नमस्कार दोस्तों ....
आज के समय में कुछ लोगो को लगता है की पैसा कमाना बहुत मुश्किल है और उनके घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है तो व्ही कुछ लोग ऐसे है की जो कहते है की पैसा कमाना बहुत आसान है तो दोस्तों आज में आप लोगो की यही परेशानी दूर करने वाला हूँ जिन लोगो को नहीं पता की उन्हें क्या करना है उनके लिए या फिर जिन लोगो के पास बिज़नेस करने के लिए पैसे काम है उन लोगो के लिए आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा ८ ऐसे बिज़नेस जो आप १० हज़ार से ही शुरू कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है
दोस्तों इन बिज़नेस के बारे में आपको बता दूँ की बहुत छोटे बिज़नेस है और आप इन सभी बिज़नेस को जानते है , लेकिन आप लोग इन्हे करना नहीं चाहते क्योकि आपको ये काम बहुत छोटे लगते है , तो बात को ज्यादा आगे न बढ़ते हुए शुरू करते है अपने पहले बिज़नेस आईडिया से
१. फोटोकॉपी का बिज़नेस :
दोस्तों इस बिज़नेस में आपको १० से भी काम खर्च करना है , इसके लिए जगह का चुनाव अच्छा होना चाहिए जैसे कॉलेज के सामने, कोर्ट के पास, बैंक के पास, या फिर डाक खाने के पास , ये कई ऐसी जगह है जहां आपको फोटो कॉपी की बहुत जरूरत पड़ती यही , इनमे से एक दो कई जगह जैसे कॉलेज, कोर्ट , कचहरी ऐसी जगह है जहां लोगो ५० से १०० पेज भी कॉपी कराते है , इसमें आपको एक अच्छी मोती कमाई हो सकती है इसमें आप महीने का २०००० तक कमा सकते है ,
२. चाय का बिज़नेस :
अब चाय का नाम आते ही आपको ये बिज़नेस बहुत छोटा लगा होगा लेकिन में आपको एक उदहारण दूंगा जिससे आपकी आँखे खुल जाएंगी , चाय का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे कमाने वाले ५०० से लेकर १ लाख या उससे भी अधिक हर दिन का कमाते है , आपको एक उदहारण देता हूँ आप इंटरनेट पर चायोज़ सर्च करना आपको पता लग जाएगा की आप खान तक कमा सकते हो इन्होने अपना चाय का बिज़नेस एक छोटी सी दुकान से शुरू किया और आज इनकी एक दिन की कमाई लाखो रूपये है ,
३. नास्ता बिज़नेस :
दोस्तों आज कल इस बिज़नेस की कोई बराबरी नहीं बस जगह और आपकी मार्केटिंग साथ ही साथ आपके नास्ते का स्वाद और उसके लिए लिए जाने वाला पैसा आपको फेमस बना देगा ,
मेरी राय में आप नास्ते का ३० रूपये या ४० रूपये रेट रखिये इससे ज्यादा नहीं , इसके अंदर आप पूड़ी छोले, दही पराठा, और अपने एरिया के हिसाब से रख सकते हो ,
आपको एक एक्साम्प्ले देता हूँ अगर आप बरैली या आस पास के इलाके से है तो वहां के बस स्टैंड के पास जाकर देखिये , वहां ३० रूपये में ४ पूड़ी और साथ में २ सब्जी कद्दू और आलू की सब्जी मिलती है ये यहां सुबह ७ बजे से मिलने शुरू हो जाते है और १० बजे तक मिलते है यहां नास्ते के लिए लाइन लगती है उनके यहां एक बार की ३० लोगो की बैठने की जगह है , ४ लोग पूरी बनाने वाले और ६ लोग नास्ता देने वाले है , इनकी एक दिन की कमाई कितनी होगी आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की आपको यहां २० से २५ मिनट का इंतज़ार करने के बाद आपका नंबर आएगा ,
४. कपडा सिलाई का बिज़नेस :
दोस्तों ये बिज़नेस भी हर मौसम में चलने वाला बिज़नेस है आप इसे कही भी शुरू कर सकते है , आजकल आपने देखा होगा की आप कपडा सिलने जाते है तो आपको एक पेण्ट शर्ट के ५०० रूपये देने पड़ते है , एक कपडे सिलने वाला अगर मेहनत से काम करता है तो वह एक दिन में ४ से ६ जोड़ी कपडे सिलाई कर देता है अब कमाई आप खुद लगा लीजिए की कितनी करनी है , यह काम आप १० हज़ार से भी काम में शुरू कर सकते है बस आपके पास सिलाई की कला होनी चाहिए ,
५. टूशन या कोचिंग क्लास :
इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप ये काम दोनों तरह से कर सकते है यानि ऑफ़;लाइन और ऑनलाइन , इस बिज़नेस में आप महीने की ५०००० तक आराम से कमा सकते हो , आजकल हिंदी की भी टूशन दी जाने लगी है , इसे आप घर से या फिर मार्किट में एक बड़ा कमरा किराये पर लेकर शुरू कर सकते हो ,
६. प्रॉपर्टी डीलिंग :
यह बिज़नेस बिना पैसे का बिज़नेस है और कमाई की इसमें कोई सीमा नहीं है आप जितना काम करोगे आपको उतने पैसे मिलेंगे , इसके अंदर आप प्रॉपर्टी किसी को खरीदवा सकते हो , किसी की प्रॉपर्टी बिकवा सकते हो सब कुछ कमिशन बेस्ड होता है , किसी को रूम रेंट पर दिलाना, किसी को दुकान या शोरूम किराये पर दिलाना ये सब काम आप इसके अंदर कर सकते हो बस आपको मार्किट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और पता होना चाहिए की खान क्या बिक रहा है और क्या चीज़ रेंट के लिए खली है ,
७. पानी का बिज़नेस :
आज कल आप ने देखा होगा की शहर के साथ साथ गांव में भी मिनरल वाटर या पुरिफ़िएड वाटर पीते है यह एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है आपने देखा होगा की पानी बाटने वाले २० ,२० रूपये में केम्फर दे कर जाते है और डेली का १०० से २०० केम्फर या ज्यादा भी सप्लाई करते है तो कमाई आप लगा सकते है कितनी होती होगी , इसमें आप आराम से २५ से ३० हज़ार रूपये कमा सकते हो ,
८. बाइक और कार वाशिंग :
ये एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत ही फायदेमंद है इसमें नुकसान की कोई सम्भावना है ही नहीं , इसमें आप महीने का आराम से ३० से ४० हज़ार रूपये कमा सकते हो
दोस्तों देखा आपने कितना आसान है पैसा कमाना , दोस्तों आपको ये पोस्ट किसी लगी हमे जरूर बताए साथ ही साथ अपने दोस्तों और जरुरतमंदो को इस बिज़नेस को बताने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ,
आज के समय में कुछ लोगो को लगता है की पैसा कमाना बहुत मुश्किल है और उनके घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है तो व्ही कुछ लोग ऐसे है की जो कहते है की पैसा कमाना बहुत आसान है तो दोस्तों आज में आप लोगो की यही परेशानी दूर करने वाला हूँ जिन लोगो को नहीं पता की उन्हें क्या करना है उनके लिए या फिर जिन लोगो के पास बिज़नेस करने के लिए पैसे काम है उन लोगो के लिए आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा ८ ऐसे बिज़नेस जो आप १० हज़ार से ही शुरू कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है
दोस्तों इन बिज़नेस के बारे में आपको बता दूँ की बहुत छोटे बिज़नेस है और आप इन सभी बिज़नेस को जानते है , लेकिन आप लोग इन्हे करना नहीं चाहते क्योकि आपको ये काम बहुत छोटे लगते है , तो बात को ज्यादा आगे न बढ़ते हुए शुरू करते है अपने पहले बिज़नेस आईडिया से
१. फोटोकॉपी का बिज़नेस :
दोस्तों इस बिज़नेस में आपको १० से भी काम खर्च करना है , इसके लिए जगह का चुनाव अच्छा होना चाहिए जैसे कॉलेज के सामने, कोर्ट के पास, बैंक के पास, या फिर डाक खाने के पास , ये कई ऐसी जगह है जहां आपको फोटो कॉपी की बहुत जरूरत पड़ती यही , इनमे से एक दो कई जगह जैसे कॉलेज, कोर्ट , कचहरी ऐसी जगह है जहां लोगो ५० से १०० पेज भी कॉपी कराते है , इसमें आपको एक अच्छी मोती कमाई हो सकती है इसमें आप महीने का २०००० तक कमा सकते है ,
२. चाय का बिज़नेस :
अब चाय का नाम आते ही आपको ये बिज़नेस बहुत छोटा लगा होगा लेकिन में आपको एक उदहारण दूंगा जिससे आपकी आँखे खुल जाएंगी , चाय का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे कमाने वाले ५०० से लेकर १ लाख या उससे भी अधिक हर दिन का कमाते है , आपको एक उदहारण देता हूँ आप इंटरनेट पर चायोज़ सर्च करना आपको पता लग जाएगा की आप खान तक कमा सकते हो इन्होने अपना चाय का बिज़नेस एक छोटी सी दुकान से शुरू किया और आज इनकी एक दिन की कमाई लाखो रूपये है ,
३. नास्ता बिज़नेस :
दोस्तों आज कल इस बिज़नेस की कोई बराबरी नहीं बस जगह और आपकी मार्केटिंग साथ ही साथ आपके नास्ते का स्वाद और उसके लिए लिए जाने वाला पैसा आपको फेमस बना देगा ,
मेरी राय में आप नास्ते का ३० रूपये या ४० रूपये रेट रखिये इससे ज्यादा नहीं , इसके अंदर आप पूड़ी छोले, दही पराठा, और अपने एरिया के हिसाब से रख सकते हो ,
आपको एक एक्साम्प्ले देता हूँ अगर आप बरैली या आस पास के इलाके से है तो वहां के बस स्टैंड के पास जाकर देखिये , वहां ३० रूपये में ४ पूड़ी और साथ में २ सब्जी कद्दू और आलू की सब्जी मिलती है ये यहां सुबह ७ बजे से मिलने शुरू हो जाते है और १० बजे तक मिलते है यहां नास्ते के लिए लाइन लगती है उनके यहां एक बार की ३० लोगो की बैठने की जगह है , ४ लोग पूरी बनाने वाले और ६ लोग नास्ता देने वाले है , इनकी एक दिन की कमाई कितनी होगी आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की आपको यहां २० से २५ मिनट का इंतज़ार करने के बाद आपका नंबर आएगा ,
४. कपडा सिलाई का बिज़नेस :
दोस्तों ये बिज़नेस भी हर मौसम में चलने वाला बिज़नेस है आप इसे कही भी शुरू कर सकते है , आजकल आपने देखा होगा की आप कपडा सिलने जाते है तो आपको एक पेण्ट शर्ट के ५०० रूपये देने पड़ते है , एक कपडे सिलने वाला अगर मेहनत से काम करता है तो वह एक दिन में ४ से ६ जोड़ी कपडे सिलाई कर देता है अब कमाई आप खुद लगा लीजिए की कितनी करनी है , यह काम आप १० हज़ार से भी काम में शुरू कर सकते है बस आपके पास सिलाई की कला होनी चाहिए ,
५. टूशन या कोचिंग क्लास :
इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप ये काम दोनों तरह से कर सकते है यानि ऑफ़;लाइन और ऑनलाइन , इस बिज़नेस में आप महीने की ५०००० तक आराम से कमा सकते हो , आजकल हिंदी की भी टूशन दी जाने लगी है , इसे आप घर से या फिर मार्किट में एक बड़ा कमरा किराये पर लेकर शुरू कर सकते हो ,
६. प्रॉपर्टी डीलिंग :
यह बिज़नेस बिना पैसे का बिज़नेस है और कमाई की इसमें कोई सीमा नहीं है आप जितना काम करोगे आपको उतने पैसे मिलेंगे , इसके अंदर आप प्रॉपर्टी किसी को खरीदवा सकते हो , किसी की प्रॉपर्टी बिकवा सकते हो सब कुछ कमिशन बेस्ड होता है , किसी को रूम रेंट पर दिलाना, किसी को दुकान या शोरूम किराये पर दिलाना ये सब काम आप इसके अंदर कर सकते हो बस आपको मार्किट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और पता होना चाहिए की खान क्या बिक रहा है और क्या चीज़ रेंट के लिए खली है ,
७. पानी का बिज़नेस :
आज कल आप ने देखा होगा की शहर के साथ साथ गांव में भी मिनरल वाटर या पुरिफ़िएड वाटर पीते है यह एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है आपने देखा होगा की पानी बाटने वाले २० ,२० रूपये में केम्फर दे कर जाते है और डेली का १०० से २०० केम्फर या ज्यादा भी सप्लाई करते है तो कमाई आप लगा सकते है कितनी होती होगी , इसमें आप आराम से २५ से ३० हज़ार रूपये कमा सकते हो ,
८. बाइक और कार वाशिंग :
ये एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत ही फायदेमंद है इसमें नुकसान की कोई सम्भावना है ही नहीं , इसमें आप महीने का आराम से ३० से ४० हज़ार रूपये कमा सकते हो
दोस्तों देखा आपने कितना आसान है पैसा कमाना , दोस्तों आपको ये पोस्ट किसी लगी हमे जरूर बताए साथ ही साथ अपने दोस्तों और जरुरतमंदो को इस बिज़नेस को बताने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें