नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है व्यवहिक जीवन के लिए आपके कमरे में क्या होना चाहिए और क्या नहीं , किस चीज़ से बढ़ेगा आपके बीच में प्यार और किस चीज़ से बाद सकता है आपके बीज में तकरार ,
राधा-कृष्ण का चित्र - यदि पति पत्नी के बीच में तनाव चल रहा है और आपके बीच अच्छे सम्बंद नहीं बन पा रहे तो आप अपने कमरे के अंदर राधा-कृष्ण का चित्र लगा सकते है इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और आपके सम्बन्दो में मधुरता आएगी
यदि आप राधा-कृष्ण का चित्र नहीं लगा सकते या आपको नहीं मिल पाया तो आप अपने बैडरूम के अंदर दो हंसो के जोड़े का चित्र भी लगा सकते है ,
अगर आपको ऊपर बताए दोनों चित्र नहीं मिलते तो आप हिमालय का सुन्दर सा चित्र लगा सकते है इससे आपके घर में असीम शांति आएगी और आपके सम्बनों में मधुरत आएगी और साथ ही साथ आपका प्यार नई उचाइयो को छुएगा
आप अपने बैडरूम में शंख का चित्र भी लगा सकते है , इसके लगाने से भी पति पत्नी के सम्बन्दो के बीच में मधुरता आती है
इन चारो के आलावा आप अपने बैडरूम में बासुरी का चित्र भी लगा सकते है यह भी पति पत्नी के सम्बन्दो में सुधर लाता है ,
ध्यान रखें, उपरोक्त में से किसी भी एक का ही चित्र लगाएं। यदि शयन कक्ष अग्निकोण में हो तो पूर्व-मध्य दीवार पर शांत समुद्र का चित्र लगाना चाहिए। शयन कक्ष के अंदर भूलकर भी पानी से संबंधित चित्र न लगाएं, क्योंकि पानी का चित्र पति-पत्नी और 'वो' की ओर इशारा करता है।
शयन कक्ष में राधा कृष्ण को छोड़कर अन्य किसी भी देवी या देवताओं की तस्वीर ना लगाएं। बेडरूम में सिरहाना पुरब या दक्षिण की ओर होना चाहिए। बेडरूम में आईना और तेल नहीं रखें। बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी नहीं रखें। शयन कक्ष या बेडरूम की दीवारों में दरार नहीं होना चाहिए और दीवारों का रंग एकदम आंखों को चुभने वाला भी नहीं होना चाहिए। बेडरूम में ज्यादा सामान नहीं होना चाहिए। अरमारी को दक्षिण या पश्चिम की दीवार से सटा कर रखना चाहिए। इसी तरह की और भी कई हिदायतें है जिन्हें जानकार आप बेडरूम का वास्तु ठीक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें