नमस्कार दोस्तों ....
हमारे भारत में अंधविश्वास बहुत ज्यादा है , या यूँ कहिये भारत में अन्धविश्वास पर सबसे जल्दी विश्वाश किया जाता है , लेकिन आज में आपको ५ सबसे ज्यादा प्रचलित अंधविश्वास और उनके पीछे के विज्ञानं या लॉजिक के बारे में बताऊंगा ,
1. CAT CROSSING YOUR PATH :
जब बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो आपके साथ कोई अनर्थ , अनहोनी हो जाएगी :
पुराने जमाने में लोग का जगह से दूसरी जगह जाने के लिए घोडा गाड़ी या बेल गाड़ी का इस्तेमाल करते थे , और गर जंगली बिल्ली उनके सामने से गुजरती थी तो उस गाड़ी को चलने वाले जानवर , यानि घोडा या बेल उस बिल्ली से डर जाते थे क्योकि बिल्ली की आँखे रात के अँधेरे में चमकती है ,जिसके कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता था , इसलिए अगर कोई बिल्ली सामने से गुजर जाती थी तो उस बेल गाड़ी या घोडा गाड़ी को वहीं पर रोक दिया जाता था ,
समय बीतता गया और लोग जंगली बिल्ली की जगह पालतू या गांव शहर में रहने वाली बिल्लियों के बारे में भी ऐसा सोचने लगे और धीरे धीरे मान्यता यह बन गयी की अगर बिल्ली रास्ता काट जाती है तो कोई अनहोनी हो जाएगी ,
2. HANGING LEMON AND SEVEN GREEN CHILIES IN SHOP AND BUSINESS PALACE :
दुकान या बिज़नेस के दरवाज़े पर एक नीबू और ७ हरी मिर्च से बनी माला लटकाना :
इसके पीछे की मान्यता यह है की अलक्ष्मी नमक एक देवी है जो दुकानदार और व्यापारी यानि बिज़नेस मेन के घर में BAD LUCK , यानि दुर्भाग्य लाती है , और इस देवी को तीखी और खट्टी चीज़े पसंद है इसलिए नीबू और हरी मिर्च से बनी माला दुकान और व्यापर की जग के दरवाज़े पर टाँग देते है ताकि जब अलक्ष्मी आये वो इसे पाकर खुश हो जाए और वापिस चली जाए ,
दोस्तों ये तो थी पुराणी मान्यताए अब हम आपको बताते है इसके पीछे का वैज्ञानिक लॉजिक , दोस्तों जिस कॉटन के धागे से नीबू और मीर्च को जोड़ा जाता है वह नीबू के जूस को सोख लेता है यानि absorb कर लेता है और इसकी खुसबू के चलते कीड़े मकोड़े , मक्खी आदि तरह के जिव जंतु दुकान या व्यापर की जगह के अंदर नहीं आते ये है इसका वैज्ञानिक लॉजिक ,
3.DO NOT SLEEP WITH YOUR HEAD FACING THE NORTH
उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए :
भारत में हम ये तो मानते है की हमे उत्तर दिशा यानि NORTH की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए , पर बहुत काम लोगो को पता है की ऐसा क्यों करते है , हमारी बॉडी के चारो तरफ एक चुंबकीय छेत्र , यानि MAGNETIC FIELD बनी रहती है , और हमारी धरती के चारो तरफ भी मैग्नेटिक फिल्ड है और उत्तर यानि north में अपना सिर करके सोओगे तो धरती की मैग्नेटिक फील्ड और आपके शरीर की मैग्नेटिक फील्ड एक साथ मिल जाएगी जिसके कारण आपको उच्च रक्तचाप , यानि high blood Pressure और दिल की बीमारी का खतरा बाद जाता है इसलिए आपको नार्थ की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए ,
4. PEEPAL TREE IS A GOD :
पीपल का पेड़ भगवान होता है ,
आपने देखा होगा की पीपल के पेड़ की पूजा हर गांव और शहर में होती है , लेकिन बाकि पेड़ो की पूजा नहीं होती तो पीपल का पेड़ सबसे अलग कैसे , आपको पता होगा की कोई भी पेड़ अपना भोजन बनाने के लिए फोटोसिंथेसिस करता है यानि सूरज की रौशनी में अपना भोजन बनता है और इस क्रिया में वह ऑक्सीज़न छोड़ता है और कर्बोन डाई ऑक्ससीडे CARBON DIOXIDE को अपने अंदर खींचता है , और रात के समय ठीक इसका उल्टा होता है यानि लगभग सभी पेड़ ऑक्सीज़न लेते है और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते है , पर पीपल का पेड़ रात के समय भी एक अलग प्रकार का फोटोसिंथेसिस कर सकता है , जिसे हम CAM यानि CRASSULACEAN ACID METABOLISM कहते है , इसके जरिये पीपल का पेड़ रात को भी ऑक्सीज़न छोड़ता है , इसी के साथ इसके पत्ते भी आयुर्वेदिक दवाई बनाने में काम आते है , इन्ही सब करने के चलते हम पीपल को पूजते है और मानते है की पीपल में भगवान रहते है ,
5. EAT CURD AND SUGAR BEFORE HEADING OUT ;
बहार जाने से पहले दही और चीनी खाकर जाना :
ये अंधविश्वास भारत के लगभग हर घर में किया जाता है और ऐसा मन जाता है की अगर हम दही और चीनी घर से खाकर निकलेंगे तो हमे किसी भी काम में सफलता मिलेगी ,
इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ये है की दही हमारे पेट को ठंडा रखती है और जरूरी काम के दौरान पेट को खराब होने से बचाती है और जो चीनी दही में होती है उससे हमे ऊर्जा यानि ENERGY मिलती है जिस से हम अपना काम अच्छे से कर सकते है ,
इसलिए हमें कोई भी इम्पोर्टेन्ट काम से पहले दही खाना चाहिए ,
दोस्तों अगर जानकारी पसंद आयी तो शेयर कीजिए ,
follow us on :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें