क्या कभी सोचा है ? क्या होगा अगर एक दिन या एक सेकंड के लिए भी पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाए ?

क्या आपको पता एक सेकंड में इंटरनेट पर क्या क्या होता है , और अगर एक सेकंड के लिए भी पुरे वर्ल्ड का इंटरनेट बंद हो जाए तो क्या हो सकता है ,


47 Internet HD Wallpapers | Background Images - Wallpaper Abyss
1. सबसे पहले डाटा खर्च (डाटा उपयोग , consumption )  इंटरनेट करोड़ो यूजर हर समय ऑनलाइन रहते है इस हिसाब से हर एक सेकंड में कम से कम 38313 GB  डाटा हर सेकंड खर्च होता है , अगर इंटरनेट १ सेकंड के लिए भी बंद हुआ तो इतना सारा डाटा खत्म हो जाएगा 

2. गूगल सर्च , GOOGLE SEARCH : आपको बता दे की गूगल पर हर एक सेकंड में 56446  सर्च होती है , यानि पूरी दुनिया में हर एक सेकंड में गूगल पर कोई कुछ न कुछ ढूंढ़ता है जिसकी संख्या है 56446 . यानि जब तक आप ये पोस्ट पढ़ेंगे तब तक गूगल पर करोड़ो टॉपिक सर्च हो चुके होंगे , अगर इंटरनेट १ सेकंड के लिए भी बंद हुयी तो इतनी साडी सर्च ख़तम हो जाएंगी , 
YouTube Banner Size & YouTube Channel Art Size Guide | May 2020
3. यूट्यूब : youtube : अकेले यूट्यूब पर हर एक सेकंड में 132100  वीडियो देखी जाती है, और हर एक सेकंड में इतनी ही वीडियो अपलोड होती है अगर इंटरनेट एक सेकंड के लिए भी बंद हुआ तो ये सब views और upload बंद हो जाएंगे ,
Peering inside Music Twitter - Music Ally
4. Facebook & Twitter : आप फेसबुक तो जरूर उसे करते होंगे , फेसबुक पर हर सेकंड लगभग 5 से 8  profile create होते है , फेसबुक पर हर सेकंड लगभग 10 लाख से भी ज्यादा यूजर लॉगिन होते है और ऑनलाइन रहते है , जैसे हो सकता है आप भी ये पोस्ट facebook पर ही पढ़ रहे हो ,
इसी के साथ अगर हम Twitter की बात करे तो 7000 से भी ज्यादा ट्वीट हर सेकंड tweet किये जाते है , 
अगर एक सेकंड के लिए भी इंटरनेट बंद हुआ तो ये सरे लोग खाली बैठ जाएंगे ,
facebookcorewwwi.onion - Wikipedia
५. EMAIL . E - mail : आपको ये जानकर हैरानी होगी की पुरे वर्ल्ड की अगर बात करे तो हर एक सेकंड में 2500000 ( 25 लाख ) ईमेल सेंड और receive होती है , और आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी की इसमें से 60 % ईमेल Spam होती है तो अगर इंटरनेट बंद हुआ तो ये सब भी नहीं हो पाएगा , 
A day without Google apps: The good, the bad and the ugly ...
अब हम आपको बताते है की ये सब संभव , Possible ही नहीं है , 
जी हाँ पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाए ऐसा possible  ही नहीं  

हम आपको बता दे की इंटरनेट एक DECENTRALIZED सिस्टम है जिसका इसका कोई सेण्टर नहीं है , आसन भाषा में बताए तो इंटरनेट का कोई बटन नहीं है जिसे आप दबाए और पुरे विश्व , WORLD का इंटरनेट बंद हो जाए , 
अगर गूगल बंद हो गयी तो ये जरूरी नहीं की फेसबुक भी बंद हो जाएगी , और अगर facebook बंद हो गयी तो ये जरूरी नहीं की Google भी बंद हो जाएगी , 

तो अगर आपको कोई ये सवाल पूछे की अगर इंटरनेट बंद हो जाए तो क्या होगा तो उसे समझा देना की ऐसा संभव नहीं है क्योकि ये एक decentralized सिस्टम है , 

1 टिप्पणी: