दोस्तों आप नए नए फ़ोन लेते है और उन्हें बदलते भी है इनके पीछे दो कारण होते है पहला कारण की मार्किट में कोई नई टेक्नोलॉजी आ गयी है जो आपके फ़ोन की टेक्नोलॉजी से बेहतर है , और दूसरा आपका फ़ोन गरम होने लगा है और हैंग होने लगा है उसकी प्रोसेसिंग पहले के मुकाबले बहुत धीमी हो गयी है ,
दोस्तों पहला कारण तो मैंने वाला है की टेक्नोलॉजी का जमाना है आप नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल नहीं करोगे तो कहि ना कहि आप पीछे रह जाओगे , उदहारण के लिए nokia मोबाइल एक समय में 80 प्रतिशत मार्किट पर कब्ज़ा था और आज बंद हो गया कारण की जमाने की नई टेक्नोलॉजी एंड्राइड को अपनाने से मना कर दिया ,
तो नई टेक्नोलॉजी के साथ चलना तो बनता है ,
लेकिन दूसरा जो कारण है वो बहुत लोगो के साथ होता है पर इसके लिए अपना मोबाइल बदल देना होसियारी की बात नहीं है
आज हम आपको चार ऐसे रास्ते\ ट्रिक्स बताएंगे की जिससे आपका फ़ोन गरम नहीं होगा , प्रोसेसिंग नए फ़ोन जैसी होगी और हैंग भी नहीं होगा ,
इन ट्रिक्स और टिप्स को समझने से पहले हम समझते है उस कारण को जिसकी वजह से हमारा फ़ोन हैंग हो जाता है गरम हो जाता , इसके लिए हमारे पास एक उदहारण है मन लीजिए हमारे पास दो कमरे है पहले कमरे में आपकी हर चीज़ अपनी जगह लगी हुयी है , कोई एक्स्ट्रा सामान उसमे नहीं है कोई फालतू सामान उसमे नहीं है कमरा बिलकुल अच्छा है और आपको पता है कोनसी चीज़ कहा रखी है ,
इसी से हटकर दूसरा कमरे में सारी चीज़े इधर उधर भरी पड़ी है , बिखरी पड़ी है , कोई चीज़ पता नहीं कहा है , कमरे में फालतू की चीज़े भी पड़ी हुयी है और कमरा पूरी तरह फूल भरा हुआ है ,
अब आपको कोई एक चीज़ निकालनी है दोनों कमरों से तो आप कोनसे कमरे से आसानी से निकल पाओगे उस कमरे से जहा आपको पता है की कोनसी चीज़ कहा रक्खी है या उस कमरे से जिसमे आपको पता ही नहीं है क्या क्या पड़ा हुआ है और कोनसी चीज़ कहा है ,
जाहिर सी बात है आप पहले वाले कमरे से कोई ही चीज़ आसानी से निकल पाओगे , ठीक यही फंडा हमारे phone का है , इसमें अगर आप बे वजह, की अप्प डालते जाओगे और उन्हें डिलीट करने के बाद आप उनका बैकग्राउंड डाटा डिलीट नहीं करते तो वो सारी एप्प आपके फ़ोन के फाइल मैनेजर में फ़ोन मेमॉरी में आज भी पड़ी होती है , इसी कारण आपके फ़ोन के प्रोसेस्सर को चलने में दिक्कत होती है जिससे उसकी प्रोसेसिंग भी धीमी हो जाती है , फ़ोन गर्म और हैंग होने लगता है ,
तो सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से जितनी भी बेकार एप्प है या जिनका आप कभी कभी (2महीने में एक बार ) इस्तेमाल करते है उन सबको डिलीट कीजिए , इससे आपको और आपके फ़ोन को बहुत आराम मिलेगा ,
स्टैण्डर्ड टर्म्स में ये कहा जाता है की आप अपने फ़ोन की टोटल मेमोरी के 20 से 30 प्रतिशत हिस्से को खली रखिये , उदहारण के लिए अगर आपके फ़ोन की मेमोरी 128GB है तो आप अपने फ़ोन की 30 से 40 GB मेमोरी को नॉर्मली खाली रखे ,
इसके लिए आप अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाइए उसके बाद इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक करे , यह आप बहुत सारी अप्लीकेशन की लिस्ट मिलेगी , यह पर आप देखेंगे की बहुत सारी ऐसी एप्प और उनके cache पड़े हुए है जो आपकी जरूरत के नहीं है आप इन सबको सेलेक्ट कीजिए और डिलीट कीजिए
TRICKS NO .2
सबसे पहले आप अपने मोबले के प्लेस्टोरे को खोले उसके बाद आपके राइट हैंड साइड में सबसे ऊपर तीन लाइन बनी हुयी है इन्हे क्लिक करे और सेटिंग में जाए , सेटिंग में आपको मिलेगा ऑटो अपडेट एप्प्स पर क्लिक करे , इसके बाद तीन ऑप्शन खुलेंगे इसमें आपको सबसे आखरी वाले यानि तीसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है , क्योकि अगर आप इसे ऑटो अपडेट पर रखते है तो आपका फ़ोन इसे किसी भी नेटवर्क पर अपडेट करना शुरू कर देता है जिस कारण ये बैकग्राउंड में चलता रहा है और आपके फ़ोन के प्रोसेस को धीमा कर देता है , जिससे आपका फ़ोन गरम भी हो जाता है और हेंग भी होने लगता है ,
ट्रिक्स नो . 3 .
इस ट्रिक्स के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए यह सबसे निचे आये और about Phone को क्लिक करे , यह आप सबसे निचे देखेंगे की बिल्ट नंबर आ रहा है इसे आप 7 बार क्लिक करे , जैसे ही आप इसे 7 बार क्लिक करेंगे तो आप के मोबाइल में एक न्य ऑप्शन जुड़ जाता है जिसका नाम है developer options , आप इस options में जाए और धीरे धीरे निचे आये , यह सबसे निचे आकर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम है BACKGROUND PROCESS LIMIT , आप यह पर अपनी मर्जी से फ़ोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी सेट कर सकते है , इसमें अगर आप no background पर सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद आपको फ़ोन कोई भी बैकग्राउंड एक्टिविटी नहीं करेगा और हैंग नहीं होगा ,
ट्रिक्स नो . 4
. दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन में बेकार की फोटो , विडिओ , और फाइल को मैनेज नहीं कर प् रहे तो इसके लिए सिम्पली अपने प्लेस्टोरे में जाए और यहां आप टाइप करे ccleaner आप इस एप्लीकेशन को इंसटाल करे , ये आपके फ़ोन से सभी बिन चाहे सभी फाइल , फोटो , वीडियो आदि को आपको बताता है और जैसे ही आप इसे परमिट करते हो तो यह उन्हें डिलीट भी करता है , जिससे आपके फ़ोन की मेमोरी साफ रहती है , आपका फ़ोन गरम नहीं होता और आपका प्रोसेसिंग भी नए जैसी रहता है ,
TAGS : Your smartphone is running slowly. ...
Poor Battery Life. ...
Storage Space. ...
Phone or App Crashes. ...
Overheating. ...
Connecting problem with Bluetooth, wifi, cellular network. ...
Apps not downloading. ...
Synchronization Issue.
Slow Phone ,Bad Battery Life ,Overheating Phone , Full Storage Space ,App Crashes / Freezes , Phone Freezes , Apps Not Downloading , MicroSD Card Not Working, Wet Cell Phone , Damaged Charging Port , Google Play Store Does Not Download Apps , Google Play Store Crashes , Connectivity Issues , Synchronization Failures , Unsent Messages , Control Center Button Does . Not Respond , iPhone Overheats , Issues to Connect to WiFi , The Screen Is Not Bright Enough ,
Unable To Connect To The App Store
दोस्तों पहला कारण तो मैंने वाला है की टेक्नोलॉजी का जमाना है आप नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल नहीं करोगे तो कहि ना कहि आप पीछे रह जाओगे , उदहारण के लिए nokia मोबाइल एक समय में 80 प्रतिशत मार्किट पर कब्ज़ा था और आज बंद हो गया कारण की जमाने की नई टेक्नोलॉजी एंड्राइड को अपनाने से मना कर दिया ,
तो नई टेक्नोलॉजी के साथ चलना तो बनता है ,
लेकिन दूसरा जो कारण है वो बहुत लोगो के साथ होता है पर इसके लिए अपना मोबाइल बदल देना होसियारी की बात नहीं है
आज हम आपको चार ऐसे रास्ते\ ट्रिक्स बताएंगे की जिससे आपका फ़ोन गरम नहीं होगा , प्रोसेसिंग नए फ़ोन जैसी होगी और हैंग भी नहीं होगा ,
इन ट्रिक्स और टिप्स को समझने से पहले हम समझते है उस कारण को जिसकी वजह से हमारा फ़ोन हैंग हो जाता है गरम हो जाता , इसके लिए हमारे पास एक उदहारण है मन लीजिए हमारे पास दो कमरे है पहले कमरे में आपकी हर चीज़ अपनी जगह लगी हुयी है , कोई एक्स्ट्रा सामान उसमे नहीं है कोई फालतू सामान उसमे नहीं है कमरा बिलकुल अच्छा है और आपको पता है कोनसी चीज़ कहा रखी है ,
इसी से हटकर दूसरा कमरे में सारी चीज़े इधर उधर भरी पड़ी है , बिखरी पड़ी है , कोई चीज़ पता नहीं कहा है , कमरे में फालतू की चीज़े भी पड़ी हुयी है और कमरा पूरी तरह फूल भरा हुआ है ,
अब आपको कोई एक चीज़ निकालनी है दोनों कमरों से तो आप कोनसे कमरे से आसानी से निकल पाओगे उस कमरे से जहा आपको पता है की कोनसी चीज़ कहा रक्खी है या उस कमरे से जिसमे आपको पता ही नहीं है क्या क्या पड़ा हुआ है और कोनसी चीज़ कहा है ,
जाहिर सी बात है आप पहले वाले कमरे से कोई ही चीज़ आसानी से निकल पाओगे , ठीक यही फंडा हमारे phone का है , इसमें अगर आप बे वजह, की अप्प डालते जाओगे और उन्हें डिलीट करने के बाद आप उनका बैकग्राउंड डाटा डिलीट नहीं करते तो वो सारी एप्प आपके फ़ोन के फाइल मैनेजर में फ़ोन मेमॉरी में आज भी पड़ी होती है , इसी कारण आपके फ़ोन के प्रोसेस्सर को चलने में दिक्कत होती है जिससे उसकी प्रोसेसिंग भी धीमी हो जाती है , फ़ोन गर्म और हैंग होने लगता है ,
तो सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से जितनी भी बेकार एप्प है या जिनका आप कभी कभी (2महीने में एक बार ) इस्तेमाल करते है उन सबको डिलीट कीजिए , इससे आपको और आपके फ़ोन को बहुत आराम मिलेगा ,
स्टैण्डर्ड टर्म्स में ये कहा जाता है की आप अपने फ़ोन की टोटल मेमोरी के 20 से 30 प्रतिशत हिस्से को खली रखिये , उदहारण के लिए अगर आपके फ़ोन की मेमोरी 128GB है तो आप अपने फ़ोन की 30 से 40 GB मेमोरी को नॉर्मली खाली रखे ,
इसके लिए आप अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाइए उसके बाद इंटरनल स्टोरेज पर क्लिक करे , यह आप बहुत सारी अप्लीकेशन की लिस्ट मिलेगी , यह पर आप देखेंगे की बहुत सारी ऐसी एप्प और उनके cache पड़े हुए है जो आपकी जरूरत के नहीं है आप इन सबको सेलेक्ट कीजिए और डिलीट कीजिए
TRICKS NO .2
सबसे पहले आप अपने मोबले के प्लेस्टोरे को खोले उसके बाद आपके राइट हैंड साइड में सबसे ऊपर तीन लाइन बनी हुयी है इन्हे क्लिक करे और सेटिंग में जाए , सेटिंग में आपको मिलेगा ऑटो अपडेट एप्प्स पर क्लिक करे , इसके बाद तीन ऑप्शन खुलेंगे इसमें आपको सबसे आखरी वाले यानि तीसरे नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है , क्योकि अगर आप इसे ऑटो अपडेट पर रखते है तो आपका फ़ोन इसे किसी भी नेटवर्क पर अपडेट करना शुरू कर देता है जिस कारण ये बैकग्राउंड में चलता रहा है और आपके फ़ोन के प्रोसेस को धीमा कर देता है , जिससे आपका फ़ोन गरम भी हो जाता है और हेंग भी होने लगता है ,
ट्रिक्स नो . 3 .
इस ट्रिक्स के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए यह सबसे निचे आये और about Phone को क्लिक करे , यह आप सबसे निचे देखेंगे की बिल्ट नंबर आ रहा है इसे आप 7 बार क्लिक करे , जैसे ही आप इसे 7 बार क्लिक करेंगे तो आप के मोबाइल में एक न्य ऑप्शन जुड़ जाता है जिसका नाम है developer options , आप इस options में जाए और धीरे धीरे निचे आये , यह सबसे निचे आकर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम है BACKGROUND PROCESS LIMIT , आप यह पर अपनी मर्जी से फ़ोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी सेट कर सकते है , इसमें अगर आप no background पर सेलेक्ट कर सकते है इसके बाद आपको फ़ोन कोई भी बैकग्राउंड एक्टिविटी नहीं करेगा और हैंग नहीं होगा ,
ट्रिक्स नो . 4
. दोस्तों अगर आप अपने फ़ोन में बेकार की फोटो , विडिओ , और फाइल को मैनेज नहीं कर प् रहे तो इसके लिए सिम्पली अपने प्लेस्टोरे में जाए और यहां आप टाइप करे ccleaner आप इस एप्लीकेशन को इंसटाल करे , ये आपके फ़ोन से सभी बिन चाहे सभी फाइल , फोटो , वीडियो आदि को आपको बताता है और जैसे ही आप इसे परमिट करते हो तो यह उन्हें डिलीट भी करता है , जिससे आपके फ़ोन की मेमोरी साफ रहती है , आपका फ़ोन गरम नहीं होता और आपका प्रोसेसिंग भी नए जैसी रहता है ,
TAGS : Your smartphone is running slowly. ...
Poor Battery Life. ...
Storage Space. ...
Phone or App Crashes. ...
Overheating. ...
Connecting problem with Bluetooth, wifi, cellular network. ...
Apps not downloading. ...
Synchronization Issue.
20 Common Mobile Phone Problems & Solutions
Slow Phone ,Bad Battery Life ,Overheating Phone , Full Storage Space ,App Crashes / Freezes , Phone Freezes , Apps Not Downloading , MicroSD Card Not Working, Wet Cell Phone , Damaged Charging Port , Google Play Store Does Not Download Apps , Google Play Store Crashes , Connectivity Issues , Synchronization Failures , Unsent Messages , Control Center Button Does . Not Respond , iPhone Overheats , Issues to Connect to WiFi , The Screen Is Not Bright Enough ,
Unable To Connect To The App Store
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें