महोगनी के पेड़ की विशेषताए
• इमारती लकड़ी का पेड़ है ।
महोगनी का पेड़ ओषधीय गुणों से भरा हुवा है इसीलिए इसे महागुनि भी कहा जाता है
महोगनी के पेड़ के जड़ ,तना , बीज सभी चीज़े काम में लाई जाती है
किसानो में इसे सोने का पेड़ भी कहा जाता है
इसकी लकड़ी की कीमत 2500 से 5000 क्यूबिक फ़ीट के हिसाब से बिकती है
यह एक पेड़ 10 से 12 साल में तैयार हो जाता है , इसे इस से ज्यादा समय के लिए भी रोका जा सकता है
12 से 15 साल में एक पेड़ की कीमत 2 से 3 लाख रूपये तक हो जाती है
विश्व में इसकी लकड़ी सबसे अच्छी मानी जाती है ।
• दुनिया में सबसे मूल्यवान व बेष कीमती लकड़ी का पेड़ है ।
• जो उश्ठाकटिबंधीय हार्डवुड मे से एक है ।
• यह एक सीधा बढ़ने वाला पेड़ है ।
• यह गर्म प्रदेषों में होने वाला ताकतवर लकड़ी का पेड़ है ।
• इसकी लकड़ी की तुलना सागवान व शीशम से की जा सकती है ।
• यदि किसान अपने खेतों की पेड़ पर भी लगाते है तो बहुत ज्यादा मुनाफा कमाते है ।
यह मुख्य फसल में किसी भी तरह की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती है ।
महोगनी के पेड़ का दवाइयों के रूप में इस्तेमाल :
महोगनी जिसे हमारे आयुर्वेदिक पुस्तकों में महागुनि के नाम से भी जाना जाता है , जैसा की आपको पता है की इसकी लकड़ी सबसे महंगी लकड़ियों में से एक है , इसी तरह इसके बीज , पत्तिया , जड़ आदि भी कई तरह की बीमारियों में काम आते है जैसे
महोगनी वृक्ष की लकड़ी को चौकड़ा, फर्नीचर, और लकड़ी के अन्य नाव निर्माण के लिए काफी बेशकीमती होता है. इसके पत्तों का उपयोग मुख्य रूप से कैंसर, ब्लडप्रेशर, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगों में होता है. इसका पौधा पांच वर्षों में एक बार बीज देता है. इसके एक पौधे से पांच किलों तक बीज प्राप्त किए जा सकते है,
इसके एक किलो बीज की कीमत लगभग 1000 रूपये होती है ,
यह पौधा किसानो के लिए वरदान साबित हो रह है ,
अगर एक पुरे पेड़ की बात करे तो यह पेड़ 3 साल बाद बीज देने शुरू कर देता है अगर 12 साल में से सिर्फ 8 साल भी बीज देता है तो करीब 40 किलो तक बीज देता है , जिनकी बाजार की कीमत 40000 है , इसके बाद आपका एक अच्छा पेड़ भी मार्केट में 250000 तक का बिकता है , इस तरह एक पुरे पेड़ की कीमत 40000 + 250000= 290000 रूपये होती है ,
अगर आप 100 पेड़ भी लगा लेते है तो आपको करीब 2 करोड़ 90 लाख की बचत होगी ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें