अपने घुटने कभी मत बदलिये , करिये ये काम आपको होगा भरपूर आराम ,

 अपने घुटने कभी मत बदलिये , करिये ये काम आपको होगा भरपूर आराम ,

Knee, Taping, Massage, Shoulder, Human, Relaxation

image credit goes to pixabay.com

50 साल के बाद धीरे-धीरे शरीर के जोडों में से लुब्रीकेन्टस एवं केल्शियम बनना कम हो जाता है,  जिस के कारण जोडों का दर्द गैप, केल्शियम की कमी, वगैरा प्रोब्लेम्स सामने आते हैं | और बहुत से महासय कहते है की इसका कोई इलाज नहीं है  जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट रिप्लेस करने की सलाह देते हैं | लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए क्योकि जो इलाज ये बता रहे है वो भी कोई परमानेंट इलाज नहीं है , इसके लिए आपको बहुत सारा पैसा तो खर्च करना ही पड़ता है और आपकी प्रॉब्लम भी कुछ दिन बाद फिर से जीसी पहले थी वैसी ही हो जाती है , 


कई आर्थिक रुप से सम्पन्न लोग यह मानते हैं कि हमारे पास तो बहुत पैसे हैं तो घुटना चेंज करवा लेते हैं।

किंतु क्या आपको पता है जो चीज कुदरत ने हमें दी है, वो आधुनिक विज्ञान या कोई भी साईंस नही बना सकती।

आप कृत्रिम जॉइन्ट फिट करवा कर थोडे समय 2-4 साल तक ठीक हो सकते हैं | लेकिन बाद में आप को बहुत ही तकलीफ होगी।

जॉइन्ट रिप्लेसमेंट का सटीक इलाज यह है--

अगर आप ये आसन सा काम करेंगे  तो आपको फिर कभी नहीं होगी ये प्रॉब्लम , परेशानी :


बबूल नाम के वृक्ष को आपने जरुर देखा होगा। यह भारत में हर जगह बिनां लगाए ही अपने आप खडा हो जाता है | यह एक बड़ी झाड़ी का पेड़ होता है जिसमे काटे भी लगे होते है , बाबुल के पेड़ का उपयोग दांतो के लिए तो आपने सुना ही होगा , लेकिन यह पेड़ और भी कई तरह के औसधिए गुणों से भरा हुआ है ,

यह भारत में ही ज्यादा पाया जाता है यही कारन है की विदेशियों को इसके बारे में अभी ज्यादा नहीं पता 

अगर यह बबूल नामका वृक्ष अमेरिका या विदेशों में इतनी मात्रा में होता तो आज वही लोग इनकी दवाई बना कर हमसे हजारों रुपये लूटते।

लेकिन यह बात भी बिलकुल सही है की  भारत के लोगों को जो चीज मुफ्त में मिलती है उनकी कोई कदर नहीं है। इसलिए इनकी कदर करना सीखिए  और सवस्थ रहिये ,


ऐसे करे उपयोग और इस्तेमाल  

बबूल के पेड पर जो फली (फल) आती है उसको तोड कर लायें |


Prosopis Juliflora, Plant, Invasive, Babool, Weed

image credit goes to pixabay.com

आपको शहर में नहीं मिल रहे तो किसी गांव जाएं वहाँ जितने चाहिये उतने मिल जायेंगे | उसको सुखा कर पाउडर बना लें।

सुबह 1 चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी से खाने के बाद, केवल 2-3 महीने सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल ठीक हो जायेगा।

आपको घुटने बदलने की जरुरत नहीं पडेगी


बस यही है एक आसान और बिना पैसे लगाए एक नक्शा जो आपको स्वस्त बना देगा और कोई पैसा भी नहीं लगेगा , 


follow us :



, aayurvedik ilaz ,

joint pain , ghutno ke dard ka ilaz , nuskaa 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें