1. भरोसा खुदा पर है तो जो लिखा है तक़दीर में वो ही पाओगे
मगर भरोसा अगर खुद पर है तो खुदा वही लिखेगा जो तूम चाहोगे
2. उदासी जीवन को असफलताओ का शमशान बना देती है
3 .यह हर किसी को दरारों से झाँकने की आदत है
अगर दरवाज़ा खोल दे तो कोई पूछने नहीं आएगा
4. किसी को छोड़ने से पहले ये जरूर सोच लेना की अब तक
उसके साथ क्यों थे ,
5. चुनोतियो को चुनौती दो तो वो डराना बंद कर देगी ,
6. एक दिन खुदा ने मुझसे पूछा , तुम्हे सब शिकायते मुझसे ही क्यों है
मेने भी सर झुकार कह दिया मुझे सब उम्मीदे भी तो तुझसे ही है ,
7. गरीब आदमी जमीन पर बैठ जाए तो वो उसकी जगह कहलाती है
और आमिर आदमी जमीन पर बैठ जाए तो वो उसका बड़प्पन कहलाता है ,
8. एक इंसान उस वक्त सबसे सच्चा होता है
जब वह मान लेता है की उसके अंदर एक झूठ बोलने वाला आदमी भी है ,
9. आपके शरीर की HEIGHT छोटी होना आपकी problem नहीं है
पर आपकी सोच छोटी होना आपकी बहोत बड़ी problem है ,,
10. सीखा दिया मुझे दुनिया ने अपनों पे शक करना
मेरी फिरत में तो था गैरो पे भरोसा करना ,,
11. दुसरो को सुधारने का अहंकार पालने से अच्छा है की खुद को सुधारो ,
12. मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यव्हार को कभी मत मिलाईएगा
क्योकि मेरा व्यक्तित्व में हूँ
और मेरा व्यव्हार आप पर निर्भर करता है
13.माना की दुःख बहुत सताता है
पर यही तो है जो
सुख का अहसास करता है ,,
जिंदगी से जुड़े कुछ सत्य कथन जो आपको सच में सोचने पर मजबूर कर देंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें