1. जिंदगी का सबसे बुरा लम्हा वो होता है
जब कोई अपना दिल दुखाये और तुमसे
पूछे की क्या हुआ और तुम्हे मुस्कुरा के कहना पड़े
कुछ नहीं यार आँख में कचरा पड़ गया ,,
2. मुझे जिंदगी की सच्चाई तब पता चली
जब रस्ते में पड़े फूल ने मुझसे कहा कि
दुसरो को खुसबू देने वाले अक्सर यूँ ही
कुचल दिए जाते है ,,,
3. क्यों डरे की जन्दगी में क्या होगा
क्यों ये सोचे की हर बार बुरा होगा
बढ़ते रो मंजिलो की और ये सोचकर
कि कुछ न भी मिला तो एक तजुर्बा तो नया होगा .,,,
4. शख्स ऐसा मुश्किल से मिलता है
जिसका जमीर कभी नहीं बिकता है
सहेज कर रखो उसे
जो आज भी ईमान रखता है ....
5. तू रूठी सी रहती है जिंदगी
कोई तरकीब बता तुझे मनाने की
में सांसे गिरवी रख दूंगा अपनी
बस तू कीमत बता मुस्कुराने की ....
6. जखम मिले इतने की गिनने की जरूरत नहीं
दुआ अशर करे या जवाब मिले ,
दवा की अब जरूरत नहीं
गिला करूं किस्से कौन है पास
किसी को भी अब मेरी जरूरत नहीं
उस दीपक की तरह हो गया हूँ यारो
जिसका काम है रात भर जलना और
सुबह होते ही उसकी किसी को जरूरत नहीं ....
7. ना जिक्र करो मेरी अदा के बारे में
हम भी जानते है सब कुछ वफ़ा के बारे में
सुना है वो भी मोहब्बत की सीख देते है
जिन्हे खबर ही नहीं कुछ वफ़ा के बारे में ....
Follow us ;
ये शायरी आपका दिल छू जाएगी , टॉप हिंदी शायरी ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें