सोचा की आज सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करेंगे
जल्दी उठने की बहुत कोशिस भी की
लेकिन आज उठी नहीं पाए ,
फिर सोचा की आज दिन भर मन लगाकर पढाई की जाए
तो पढाई में मन ही नहीं लगा
फिर सोचा की आज रत भर जाग कर पढाई की जाए
जाने कब आँख लाग गयी पता ही नहीं चला
ठीक इसी तरह पता ही नहीं चलेगा
की तुम्हारी जुन्दगी कब बर्बाद हो गयी है
और जब पता चेलगा तब बहुत देर हो चुकी होगी
जब बर्बाद हो जाओगे तब पता चेलगा की पढ़ना जरूरी था
लेकिन अभी तो तुम्हारे लिए मोबाइल जरूरी है
थोड़ी देर टीवी देखना जरूरी है
दोस्तो से गपशप करना भी जरूरी है
सभी social media , facebook , intagram , twitter
चेक करना भी तो जरूरी है ,
शाम को दोस्तों के सह घूमने जाना भी जरूरी है
छोटी छोटी बाते कब बड़े बड़े कामो को रोकने की वजह
बन जाएंगी पता ही नहीं चलेगा ,
बेवजह की चीज़ो को अपनी जरूरी कामो की लिस्ट से अभी निकाल कर फेक दो
क्योकि ये काम इतने जरूरी नहीं है जितना इन्हे बना दिया गया है ,
ये सारे काम करने के बाद जब थोड़ा बहुत समय बचता है तो वो समय
तुम अपनी पढ़ाई को देते हो ,
जबकि करना और होना इसका उल्टा चाहिए
अच्छे से पढाई करने के बाद कुछ समय बचे तो इन कामो को दो ,
हमेशा एक बात यद् रखना की सही समय पर उठाया गया एक छोटा कदम भी
भविष्य की बड़ी समस्याओ से बचाता है ,
सुबह नींद खुलती है तो रात को सोना बंद कर दो
थान लो की आज काम अपनी पढ़ाई खतम करके ही दम लूंगा
ये आपको करना पडेगा नहीं तो दुनिया कब आगे निकाल जाएगी
और आप सोते रह जाओगे पता ही नहीं चलेगा ,
तुम्हारे लिए कुछ भी इतना जरूरी नहीं होना चाहिए जितना आपकी पढ़ाई
सोचने की आदत से अपने आप को निकालिये
क्योकि सोचने लग जाओगे तो सब कुछ भूल जाओगे
अपना समय खराब करोगे , इसलिए अपने दिमाक को
अपने आप को अपनी पढाई में इतना व्यस्त कर दो की
कुछ भी उल्टा पुल्टा सोचने का समय ही न हो
जब ही ये बात तम्हारे मन में आये की मुझसे नहीं होगा
तो हमेशा आपने आप को अपने मन को ये विश्वास दिला देना
की तुमसे ही होगा और अभी होगा ,
दिन में 2 , 3 घंटे पढ़ाई करके कोई बहुत बड़ा तीर नहीं मार लोगे
हर दिन इतना पढाई करो की आने वाली सफलता के लिए दर दर भटकना न पड़े
अपने आप को पढाई के पीछे पागल कर दो
जब तक पढ़ो तब तक सब जान लो
साधारण लोगो की तरह सोचोगे
साधारण लोगो की तरह काम करोगे
तो जिंदगी में कभी कुछ बड़ा नहीं कर पाओगे
कब आये थे कब चले गए कुछ पता ही नहीं चलेगा
दुनिया में ऐसी कोई मंजिल नहीं है जिसे इंसान पाना चाहे
और पा न सके
हाँ थोड़ा समय लगेगा लेकिन 100 प्रतिशत पा जाओगे
क्योकि कुछ बड़ा और असाधारण होने में हमेशा समय
लगता है , इसलिए जो भी आप करना चाहते हो उसकी तयारी
आज से ही करो , कल पर छोड़ोगे तो पता ही नहीं चलेगा
कब कल आ गया और फिर कब आप दुनिया के लिए कल की बात हो गए
इसलिए आपने आप को ऐसा बनाओ की दुनिया भूलना भी चाहे तो भूल न पाए
आप ये कर सकते है ,और मुझे उम्मीद है आप इसकी शुरवात आज से ही करोगे ,
आज के बाद 10 घंटे पढोगे , जिंदगी में कभी पीछे नहीं रहोगे , जो चाहोगे वो पाओगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें