खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हंसना सीखा देना
जाना हो अगर आपको हमसे दूर
तो जाने से पहले अपने बिना जीना सीखा देना ,,
खुदा की इबादत हमने बहुत की होगी
तभी उसने आपकी दोस्ती हमे तोहफे में दी होगी
हम नहीं कहते की अच्छे कर्म हमने ही किये है
थोड़ी मेहनत तो आपने भी की होगी ,,
बूंदो से बना एक छोटा सा समंदर
लहरों बिघती हुयी छोटी सी बस्ती
चलो ढूंढे बारिस में बचपन की यादें
हाथो में लेकर एक कागज की कस्ती ,,
अजीज है हमे हर तरह की दोस्ती आपकी
उतर गई दिल में सादगी आपकी
आप अपने आप से कैसे जुड़ा कर पाओगे हमे
आप चाँद है और हम रौशनी आपकी ,
एक जैसा दिल सबके पास होता है
फिर क्यों नहीं सब पर विश्वास होता है
इंसान चाहे कितना भी आम क्यों न हो
वो किसी न किसी के लिए बहुत खाश होता है ,,
follow us :
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें