ज्यादा सोचना बंद कीजिए , और उस दुनिया से बहार आइये जो हकीकत में ही नहीं ,,
परेशानिया तो हर किसी की जिंदगी में है साहब , उदासिया चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं ,,
लोगो का महल देख कर खुद को गरीब मत समझो कब्र सबकी एक जैसी होगी ,,
कभी कभी कुदरत जान बूझकर मुश्किल में डालती है , ताकि उन चेहरों पर लगे नकाब देख सके जिन पर हम आँख बंद करके विश्वास करते है ,,
ईश्वर से हमेशा यही प्रार्थना करो की हे ईश्वर मुझे ज्यादा से ज्यादा देने के लायक बनाओ बाकि सब अपने आप ठीक हो जाएगा ,,
जिनकी कदर करो वो वक्त नहीं देता और जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता ..
दुनिया का सबसे खराब जेल अशांत घर है ,
किसी के लिए कुछ भी कर लीजिए लेकिन अपेक्षा मत रखिये क्योकि वक्त पड़ने पर सामने वाला कह सकता है की मेने कहा था क्या करने के लिए ,,
जरूरी नहीं आप ऐसे ही रहे जैसे आप कल थे , जिंदगी कभी भी मोड़ ले सकती है ,,
जीवन में खाली पेट , खाली जेब ,टुटा दिल और वक्त पड़ने पर अपनों से मिला जवाब आपको वो सिखाता है जो बाकि कोई नहीं सीखा सकता ,,
इंसान का सबसे सच्चा साथी उसका अपना शरीर है अगर वह स्वस्थ है तो आप कुछ भी कर सकते है और गर नहीं तो सब कुछ आपके लिए बेकार है ,,
अकेला चलना सीखिए क्योकि सहारा एक दिन साथ छोड़ ही देता है ,,
मुस्कुराना सीखिए , रोना तो जिंदगी पैदा होते ही सीखा देती है ...
कुछ लोग बड़े हो जाते है पैसे भी खूब कमा लेते है लेकिन उनकी सोच हमेशा छोटी ही रहती है ,,
सफलता भी बेकार लगती है अगर कोई बधाई देने वाला ना हो , और विफलता भी बुरी नहीं लगती जब कोई अपना साथ खड़ा हो , इसलिए रिश्ते संभाल कर रखिये ,
जिंदगी जीनी है तो तकलीपे तो होंगी ही , वर्ना मरने के बाद तो जलने का अहसास भी नहीं होता ,,
अपनी हैसियत का कभी घमंड मत करना क्योकि हर ऊँची उड़न जमीन से शुरू होकर जमीन पर ही खत्म होती है ...
इस दुनिया में हर वो शख्स अकेला है जिसने किसी को दिल से चाहा है ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें