कब्र के अंदर होती है कितनी बेचैनी ये कब्र पे फूल चढ़ाने वाला क्या जाने ,, hindi shayari , best hindi shayari




हमने तो तुझे भी गैर नहीं समझा 

तू भी अपना होने का कुछ हक़ जता दे 

कुछ और नहीं तो कर इतना ही कर्म 

जहा तू याद ना आये वो जगह बता दे ,, 



बनकर धड़कन जो दिल के करीब आते है 

एक एक लम्हा जिनकी याद में बिताते है 

आंसू निकलते है जब वो याद आते है 

जान चली जाती है जब वो रूठ जाते है ,, 



तमन्ना करते है जिन खुशियों को पाने की 

दुआ है वो खुशिया तुम्हारे कदमो में हो 

खुदा तुम्हे वो सब हकीकत में दे 

जो कुछ तुम्हारे सपनो में हो ,,


टूट के चाहा जिसे वो लौट कर आया नहीं 

उसके सिवा दिल ने किसी को चाहा नहीं 

प्यार के सौदे में हम रहे हर बार फिर भी 

उसने कुछ खोया नहीं और हमने कुछ पाया नहीं ,,



इस दर्द दिल को जमाना क्या जाने 

एक बेवफा इश्क़ को निभाना क्या जाने 

कब्र के अंदर होती है कितनी बेचैनी 

ये कब्र पे फूल चढ़ाने वाला क्या जाने ,, 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें