अपनी गलती भी मानना सीखो
हमेशा सामने वाला ही गलत नहीं होता ,,
जो व्यक्ति साफ ,सीधी बात करता है
उसकी वाणी तीव्र और कठोर जरूर होती है
लेकिन ऐसा व्यक्ति
कभी किसी को धोखा नहीं देता ....
जो आपको नीचे गिराने की कोशिस करे
उस व्यक्ति पर तरस खाओ क्योकि
वह व्यक्ति पहले ही आपसे नीचे है ...
अच्छे लोगो की सबसे पहली पहचान यह है कि
वह उन लोगो की भी इज़्ज़त करता है जिनसे उसे
किसी किसम के फायदे की उम्मीद नहीं होती ...
बोलने से पहले सोचना बहुत जरूरी है क्योकि
बोले गए शब्द केवल माफ़ किये जा सकते है
भुलाए नहीं जा सकते ...
याद रखना सपने तुम्हारे है तो उन्हें
हर हाल में पूरा भी तुम्हे ही करना होगा
ना ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे
और ना ही लोग .....
काबिल लोग ना तो दबते है और ना
किसी को दबाते है , जवाब देना उन्हें
भी अच्छी तरह आता है लेकिन कीचड़
में पत्थर कौन मारे ये सोचकर चुप रह जाते है ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें