जो गलत है उसका विरोध सीना ठोककर कीजिए
इतिहास आपको बागी कह सकता है गुलाम नहीं ,,,
अपने मन की किताब ऐसे व्यक्ति के सामने ही
खोलना जो पढ़ने के बाद आपको समझ सके ,,,
किस्मत का तो पता नहीं पर
मेहनत से सब मिलता है ,,,,
प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य होते है
परन्तु दोनों में इतनी ताकत है की नामुमकिन
को भी मुमकिन बना देता है,,,,
हमेशा दुसरो में दोष खोजना
खुद के दोषी होने का प्रमाण है ,,,
किसी की सलाह से रास्तें मिल सकते है
मंजिल खुद की मेहनत से ही मिलती है ,,,
मजबूरिया देर रात तक जगाती है
और जिम्मेदारियां सुबह जल्दी उठा देती है ,,,
जिंदगी में हम कितने सही है और कितने गलत
ये सिर्फ दो ही जानते है एक परमात्मा और
दूसरी अन्तरात्मा ,,,
जो बाप की कदर करते है वो कभी
गरीब नहीं होते और जो माँ की
कदर करते है वो कभी बदनसीब नहीं होते ,,,
सिक्का दोनों का होता है
HEAD का भी TAIL का भी
पर वक्त सिर्फ उसका होता है
जो पलट कर ऊपर आता है ,,,
क्रोध और आंधी दोनों एक तरह के होते है
शांत होने के बाद ही पता लगता है
नुकसान कितना हुआ है ,,,
Attitude, status attitude, Attitude Status in Hindi, Hindi quotes
Attitude, status attitude, Attitude Status in Hindi, Hindi quotes
Attitude, status attitude, Attitude Status in Hindi, Hindi quotes
Attitude, status attitude, Attitude Status in Hindi, Hindi quotes
Attitude, status attitude, Attitude Status in Hindi, Hindi quotes
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें