दोस्तों जैसे मनुष्य के लग अलग रूप होते है कोई सीधा होता है , ईमानदार होता है , किसी का कद छोटा होता है किसी का कद बड़ा कोई सुन्दर होता है तो कोई कुरूप , ठीक उसी तरह से आत्माओ के भी कई रूप होते है जैसे
भूत
प्रेत
पिसाच
शाकिनी
चुड़ैल
यक्ष
ब्रह्माराक्षश
अब ये तो आप जान गए की ये कई तरह के होते है , जैसे ये अलग अलग होते है ठीक उसी तरह इनके प्रभाव भी अलग अलग होते है , जब किइस इंसान पर इन बुरी आत्माओ का हमला होता है तो वह अलग अलग से बर्ताव करता है , आइये जानते है क्या क्या होता है ,
जब किसी इंसान पर भूत आत्मा आती है :
इस वक्त इंसान पागल सा हो जाता है और कई बार वह बहुत बुद्धिमानी वाली बात करता है , इस वक्त वह ताकत के मामले में भी कई व्यक्तियों को एक साथ हरा सकता है , उसके शरीर में बहुत ताकत आ जाती है , उसकी आँखे लाल दिखाई देती है और उसके शरीर में सदा कम्पन्न बना रहता है ,
जब किसी व्यक्ति पर पिसाच आत्मा आती है :
इस वक्त पर इंसान हमेशा खराब और गंदे काम करता है जैसे सबके सामने नग्न हो जाना , नाली का पानी पी लेना , सदा हुआ भोजन खाना , हमेशा कड़वा बोलना ,ऐसे में व्यक्ति हमेशा गन्दा रहता है और उसके शरीर से बदबू आती है ,वह कमजोर हो जाता है और हमेशा एकांत चाहता है और अलग रहना चाहता है ,
जब किसी व्यक्ति पर प्रेत आत्मा आती है :
जब किसी व्यक्ति पर प्रेत आत्मा आती है तो वह बहुत अलग अलग तरह से व्यव्हार करता है जैसे वह इधर उधर भागने लगता है वह चिल्लाता है , वह किसी की नहीं सुनता ,वह हर समय बुरा सोचता रहता , वह खाता पीता नहीं और जोर जोर से श्वाश लेता है ,
जब किसी व्यक्ति पर शाकिनी आत्मा आती है :
शाकिनी आत्माओ से ज्यादातर महिलाए पीड़ित होती है , ये आत्माए हमेशा महिलाओ को ही परेशान करती है , इस वक्त महिलाओ के शरीर में दर्द रहता है उसकी आँखों में भी दर्द होता रहता है , ज्यादातर समय वह बेहोश रहती है , कापते रहना , चिल्लाते रहना और हमेशा रोते रहना उसकी आदत बन जाती है ,
जब किसी व्यक्ति पर चुड़ैल आत्मा आती है :
चुड़ैल भी शाकिनी की तरह महिलाओ को परेशान करती है , जब किसी महिला पर चुड़ैल की आत्मा आती है तो वह औरत अगर शाकाहारी है तो भी वह मांस खाने की जिद करती है ,वह बोलती बहुत कम है लेकिन हमेशा सामने वाले को देखकर मुस्कुराती रहती है , ऐसे में वह औरत कब का कर दे कोई नहीं बता सकता ...
जब व्यक्ति पर यक्ष आत्मा आती है :
जब किसी व्यक्ति पर यक्ष आत्मा आती है तो वह लाल रंग को पसंद करने लगता है , वह बहुत धीमी आवाज में बोलने लगता है , उसकी चलने की speed बहुत ज्यादा हो जाती है ,वह ज्यादातर आँखों से इसारे करने लगता है , आँखों से घूरता है ,उसकी आँखे ताम्बे जैसी और गोल दिखाई देने लगती है ,
जब किसी व्यक्ति पर ब्रह्मराक्षस आत्मा आती है ;
जब किसी व्यक्ति पर ब्रह्मराक्षस आत्मा आती है तो वह व्यक्ति बहुत ही शक्तिशाली बन जाता है , वह हमेशा खामोश रहता है अनुसासन में रहना पसंद करता है , इसे ही जिन्न आत्मा भी कहते है , ऐसा व्यक्ति एक समय में कई व्यक्तियों के बराबर खाना खा सकता है ,यह कई घंटो तक एक ही अवस्था में खड़ा या बैठा रह सकता है , जब किसी व्यक्ति पर जिन्न आ जाता है तो इसे जल्दी नहीं पहचाना जाता इसीलिए यह धीरे धीरे व्यक्ति के शरीर में धीरे धीरे रम जाता है और बाद में इसे शरीर से निकालना बहुत मुश्किल होता है ,
तो दोस्तों ये थी भूतो ,प्रेतों जैसी गन्दी आत्माओ के प्रभाव , यह आपको सूचित कर दे की ये सभी जानकारी internet और बड़े ,बूढ़ो से की गई बात के अनुसार लिखी गयी है , हम इन बातो का किसी भी तरह से सच या झूट होने का दावा नहीं करते .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें