नमस्कार दोस्तों
दोस्तों वैसे तो हमारे चारो तरफ पशु पक्षी हमेशा रहते है , हर रोज हमें कही ना कही पशु ,पक्षी मिल ही जाते है ,इनमे से कुछ पशु पक्षी ऐसे होते है जो हमे अलग अलग बातो का संकेत और हमारे जीवन में आने वाले खुशियों और आने वाली परेशानियो के बारे में अवगत कराते है ,
कहा जाता है की बिल्ली , कुत्ता और कौआ तीन ऐसे पशु ,पक्षी होते है जिन्हे आत्माए दिखाई देती देती है , ये भगवान , प्रेत आत्मा , भूत आदि को ठीक उसी तरह देख सकते है जैसे हम और आप एक दूसरे को देख सकते है ,
ऐसे में हम आज आपको बताते है बिल्ली से जुड़े कुछ रहस्यों के बारे में और कुछ बातो के बारे में जिनसे आप जान पाएंगे की इसका क्या मतलब है , अब हमारे जीवन में कोई खुशी आने वाली है या कोई परेशानी आने वाली है ,
एक अगर आपके घर से बिल्ली कोई भी सामान चोरी करके ले जाती है , या किसी पक्षी को पकड़ कर ले जाती है , या कुछ भी सामान उठा कर कही और ले जाती है तो समझ लीजिए की बिल्ली आपकी आने वाली परेशानी को उठा कर ले गई ,और वो जिस चीज़ को उठा कर ले गई है उस पर आपके लिए कुछ नकारात्मक ऊर्जा थी या यूँ कहिये की आपके लिए कोई बुरी आत्मा थी ,
दूसरा अगर आपके घर के अंदर आकर बिल्ली रोती है तो समझ लीजिए की आपके ऊपर कोई परेशानी आने वाली है , जिसे बिल्ली देख तो पा रही है लेकिन उसे हटाने या कही लेजाने में असमर्थ है , बिल्ली के रोने का मतलब परेशानी आने वाली है ,
तीसरा अगर बिल्ली कही से कोई मास का टुकड़ा ,या कोई ऐसी ही चीज़ आपके घर में लेकर छोड़ देती है तो इसका मतलब है की बिल्ली किसी और के ऊपर आने वाली परेशानी को आपके घर छोड़ गई , अगर कभी ऐसा होता है और आप उसे देख लेते है तो आप उस चीज़ को तुरंत जितना जल्दी हो सके उठा कर कहि दूर फेक आए ,
चौथा अगर किसी त्यौहार जैसे होली ,दिवाली ,रक्षाबंधन ,जन्मस्टमी के दिन सुबह सुबह आपको बिल्ली दिख जाती है तो समझ लेना आपकी किस्मत बदलने वाली है ,आपके घर खुशिया आने वाली है ,
तो दोस्तों ये थे बिल्ली से जुड़े कुछ संकेत जो पुराने समय से लोग मानते आ रहे है और आज भी मानते है ,
Note : ये सभी तथ्य हमने internet और बड़े बूढ़ो से बात करके जुटाए है , इनमे किसी भी बात को सच या झूठ होने का हम कोई समर्थन नहीं करते हम किसी भी तरह के अन्धविश्वाश के को बढ़ावा नहीं देते ,
क्या आप जानते है बिल्ली से जुड़े कुछ संकेत ? ,क्योकि बिल्ली आपको करोड़पति और रोडपति बना सकती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें