Health Benefits of Neem powder, HOW TO USE NEEM POWDER: नीम पाउडर को इस्तेमाल कैसे करे

 नमस्कार दोस्तों ....

आज हम बात करेंगे नीम पाउडर के फायदों के बारे में नीम पाउडर जहा आसानी से मिल जाता है और आप इसे अपने घर पर भी आसानी से बना सकते है वहीं ये काम बड़े बड़े करता है ,



आइये सबसे पहले जानते है की नीम पाउडर को आप कैसे बना सकते है , 

नीम पाउडर को बनाने के लिए आप को नीम की पत्ती लेनी है उन्हें छाव में सुखाना है और अच्छी तरह सूखने के बाद आप इन्हे अपने घर के मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से पीस ले , बस बन गया आपका नीम पाउडर इसके आलावा आप इसे AMAZON से भी ले सकते है ,

AMAZON से लेने के लिए लिंक निचे दिया गया है , 

https://amzn.to/3NrcmOx


नीम के पाउडर से होए वाले फायदे :

एक्ने की समस्या से छुटकारा 

दाद की समस्या ठीक करे 

डैंड्रफ की समस्या कम करे 

जूँ से छुटकारा 

बालों का झड़ना कम करे

बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने के लिए 

पेट की समसयाओ के लिए 

ग्लोइंग त्वचा के लिए 


एक्ने की समस्या : 

कई बार चहेरे पर उम्र से पहले झाइयां ,माथे पर लकीर ,लाइन , फोड़े ,फुंसी होने लगते है जिस के कारण आपका चेहरा बहुत बुरा लगने लगता है , इन्हे रोकने के लिए आप नीम पाउडर का प्रयोग कर सकते है  , इसके लिए आप इस पाउडर का पेस्ट बनाए और रात को सोते समय अपने चेहरे लेप लगाए और सुबह उठकर ठन्डे पानी से धो दे , आप देखेगे की पहले ही दिन से आपके चेहरे पर असर साफ दिखाई देगा , 


दाद की समस्या को दूर करे 

: अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर दाद हो गया है बहुत ज्यादा खुजली होती है तो आप उस जगह पर नीम पाउडर का लेप कर सकते है , इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा , 


डैंड्रफ की समस्या को दूर करे :

 आम तोर पर ये समस्या सभी के साथ हो जाती है , जिससे सर में सफ़ेद सफ़ेद powder सा बन जाता है सर में खुजली होने लगती है बाल झड़ने लगते है , इस समस्या को दूर करने के लिए आप नीम के पाउडर का लेप अपने सर में लगा दे इससे बहुत जयादा आराम मिलेगा ,


बाल झड़ने से रोके :

 अगर आपके बल झड़ते है तो कई बार ये फंगल या कीटाणुओं के कारण होता है तो आप अपने सर पर लगातार कुछ दिनों तक नीम पाउडर का लेप करे इससे आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे , 


बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करे :

कई बार 30 -35 की उम्र में ही आपकी त्वचा glow खोने लगती है चेहरे पर झुरिया पड़ने लगती है , त्वचा लटकने लगती है इसके लिए आप गुलाब जल ,मुल्तानी मिटटी के पाउडर में नीम का पाउडर मिला कर अपने चेहरे पर रात को लगातार इस्तेमाल करे इससे आपको बहुत अच्छा फर्क साफ दिखाई देगा , 


पेट की समसयाओ के लिए : 

अगर पेट में प्रॉब्लम रहती है तो आप नीम के पाउडर का प्रयोग कर सकते है , नीम के पाउडर की छोटी छोटी सी गोली बनाकर उन्हें एक एक गोली सुबह शाम ले इससे आपको आराम मिलेगा ,


ग्लोइंग त्वचा के लिए :

अगर आप चाहते है की आपका चेहरा जवान रहे , स्कीन GLOWING दिखे तो आप मुल्तानी मिटटी मे नीम पाउडर मिललर प्रयोग कार सकते है , 


HOW TO USE NEEM POWDER : नीम पाउडर को इस्तेमाल कैसे करे :

नीम पाउडर को लगाने के लिए आप इसका लेप बनाकर लगा सकते है , और खाने के लिए आप इसकी छोटी छोटी गोलिया बना सकते है , 


DISCLAIMER : वैसे तो नीम पाउडर किसी को भी कोई नुकसान नहीं देता फिर भी नीम पाउडर को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या वेध की सलाह जरूर ले , 


Health Benefits of Neem powder, HOW TO USE NEEM POWDER: नीम पाउडर को इस्तेमाल कैसे करे 



TAGS:


neem powder patanjali

neem powder benefits

neem powder 50kg price

neem powder patanjali price

neem powder for drinking

neem powder for eating

patanjali neem powder for eating

neem powder for agriculture


benefits of neem powder for skin

benefits of eating neem leaves on empty stomach

neem powder benefits for hair

how to use neem powder

neem powder side effects

neem oil benefits

drinking neem water benefits

benefits of neem leaves for skin

नीम पाउडर खाने के फायदे

पतंजलि नीम पाउडर

पतंजलि नीम पाउडर price

सुबह खाली पेट नीम की पत्ती खाने के फायदे

नीम की गोली के फायदे

नीम पाउडर खरीदने वाली कंपनी

नीम के फायदे और नुकसान

नीम के फायदे चेहरे के लिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें