नमस्कार दोस्तों ....
दोस्तों भगवान श्री राम , शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो इन्हे नहीं जनता , भगवान श्री राम विष्णु अवतार थे , इनका जन्म अयोध्या में हुआ था , भगवान श्री राम के तीन भाई थे जिनका नाम , लक्ष्मण , भरत ,शत्रुघन था , भगवान् श्री राम का विवाह माता सीता के साथ हुआ था जो लक्ष्मी जी अवतार थी ,
माता सीता को रावण छल से उठाकर लंका ले गया , भगवान श्री राम ने रावण के साथ युद्ध किया और उसे मार दिया ,
ये बातें हम सभी लोग जानते है और tv पर भी रामायण में यही दिखाया जाता है ,
लेकिन भगवान श्री राम की मृत्यु कैसे हुयी इसके पीछे आज भी अलग अलग तथ्य , कहानिया है जो इस प्रकार है ,
कथा एक : भगवान श्री राम की मृत्यु के बारे में सबसे प्रचलित कथा यह है की माता सीता लव और कुश को श्री राम को सोपने के बाद धरती में समा गई , इसके बाद श्री राम बहुत दुखी हुए और उन्होंने कल के देवता यमराज को बुलाया और अपनी मृत्यु की सहमति ली इसके बाद वे खुद ही सरयू नदी में समाहित हो गए ,
कथा 2 : भगवान श्री राम की मृत्यु से जुडी दूसरी कथा यह है की , भगवान श्री राम ने धरती पर 1000 वर्षो से ज्यादा जीवन बिताया , राज किया , इसके बाद जब उनके अवतार लेने के सभी कार्य पूर्ण हो गए तो उन्होंने एक ऋषि का वेश धारण किया और यमराज का आवाहन किया , और उनसे बात करने की इच्छा प्रकट की , ऐसे में यमराज भी एक ऋषि का रूप धारण करके आये और बात करने से पहले एक छोटी सी शर्त रखी की हमे बात करते हुए को कोई और न देखे , इसलिए श्री राम ने लक्ष्मण को दरवाजे पर खड़ा कर दिया और कहा की कोई भी व्यक्ति अंदर ना आने पाए और अगर ऐसा हुआ तो लक्ष्मण के लिए मृत्यु दंड होगा ,
भगवान श्री राम और काल यानि यमराज बात कर रहे थे इतने में ही ऋषि दुर्वाशा वहां आये और राम से मिलने का आग्रह किया , इस पर लक्ष्मण ने उन्हें मना किया , इस पर ऋषि दुर्वाशा क्रोधित हो गए और शाप देने ही वाले थे तभी लक्ष्मण ने माफ़ी मांगी और इसके बाद वे उस जगह में प्रवेश कर गए जहा पर श्री राम और यमराज बातें कर रहे थे , ऐसा देखकर श्री राम क्रोधित हुए और लक्ष्मण को मृत्यु दंड ना देखर देश निकला दे दिया , लक्ष्मण के लिए यह भी मृत्यु के समान ही था इसलिए वह सरयू नदी में समां गए और शेषनाग का रूप धारण किया ,और वैकुण्ठ को चले गए ,
इसके बाद भगवान श्री राम ने भी भाई की
मृत्यु के बाद सरयू नदी में समा गए ,विष्णु रूप धारण किया और वैकुण्ठ चले गए ,
तो दोस्तों ये थी भगवान श्री राम की मृत्यु से जुडी कुछ रोचक जानकारी जोकि बहुत ज्यादा प्रचलित है , आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी , अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो कृपया इसे शेयर करे ,
धन्यवाद ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें