how to get fair skin at home , रंग गोरा करने के 15 घरेलु उपाय

नमस्कार दोस्तों ...

इस पोस्ट में हम बा करेंगे एक ऐसे टॉपिक के बारे में जिसे बच्चा बूढ़ा जवान सभी चाहते है यानि के सभी सुन्दर दिखना चाहते है , सुन्दर दिखने के लिए सबसे पहली आपकी त्वचा ,skin का रंग गोरा होना चाहिए , 

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिससे आपकी स्किन गोरी होने लगेगी और आप पहले से ज्यादा सुन्दर दिखने लगोगे 

तो आइये जानते है इन कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में , 



1 . मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक , मुल्तानी मिटटी के powder को गुलाब जल और एलोवेरा जेल में मिलाकर रात में लगाए सुबह तक लगा रहने दे ,

2 . संतरे के छिलको का पाउडर , संतरे के पाउडर को गुलाब जल और एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाए , रात भर लगा रहने दे 

3 . नीबू के छिलको का पाउडर : नीबू के पाउडर को एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाए रात भर लगा रहने दे , 

4 . केले को सुखाकर बनाया हुवा पाउडर , गुलाब जल में मिलाकर लगाए , रात भर लगा रहने दे 

5 . गुलाब की पत्तियों का पाउडर : साथ में एलोवेरा जेल का प्रयोग करे 

6 . जौ के आटे को दही में मिलकर लगाए 

7 . रात में चेहरे पर बेसन को शहद में मिलाकर लगाए ,

8 . पके पपीते के फल का चेहरे पर लगाए , मालिस करे 

9 . खीरा और तरबूज को चेहरे पर हलके हाथो से घिसे ,

10 . कच्चे ताजे दूध को रुई की मदद से चेहरे पर लगाए 

11 . पके हुवे टमाटर को हलके हाथो से चेहरे पर लगाए 

12 . हल्दी और दूध को मिलाकर पेस्ट बनाए और चेहरे पर रात भर लगाए ,

13 . मसूर की दाल का बारीक़ पाउडर बना ले , शहद या एलोवेरा जेल में मिलाकर लेप करे , 

14 . आलू का काटकर चेहरे पर हलके हाथो से घिसे , 

15 . खट्टे फलो का प्रयोग करे , जैसे संतरा , किन्नू , नीबू , अन्नानास आदि 



disclaimer : ऊपर बताए गए सभी उपाय देशी है घरेलु है ये सभी natural तरिके से रंग साफ करते है इसलिए इनमे काफी समय लगता है , किसी भी उपाय का शुरू करने से पहले आप ये जरूर समझ ले की आप को महीनो का समय लग सकता है , ये सब आपके dedication और आपकी skin पर निर्भर करता है , आमतौर पर ऊपर बताए गए उपायों में कोई भी ऐसा नहीं है जो आपकी स्किन को नुकसान दे फिर भी किसी भी उपाय को शुरू करने से पहले स्किन expert की सलाह ले सकते है , 


how to get fair skin at home , रंग गोरा करने के 15 घरेलु उपाय 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें