Why Tyre Colour is black, टायर का रंग कला ही क्यों होता है ? इसका क्या कारण है , जिस रबर से टायर बनता है वो सफ़ेद होती है फिर टायर काला क्यों ?

 टायर का रंग कला ही क्यों होता है ? इसका क्या कारण है , जिस रबर से टायर बनता है वो सफ़ेद होती है फिर टायर काला क्यों ?



नमस्कार दोस्तो ...

दोस्तों आप सभी ने टायर देखे है फिर वो ट्रक के हो , बस के हो , आपकी गाड़ी के हो , या फिर आपकी BIKE के टायर हो , ये सभी टायर SIZE और PRICE में अलग अलग होते है लेकिन इन सभी में एक बात सबमे एक जैसी होती है वो है टायर का रंग , यानि के काला रंग ,



अब कभी ना कभी आपके दिमाग में ये जरूर आया होगा की TYRE का रंग काला क्यों होता है , NATURAL RUBBER का रंग स्लेटी या हल्का सफ़ेद होता है फिर टायर काले क्यों , 


दरअसल इसके पीछे एक बड़ा कारण है की टायर बनाते वक्त रबर में काला कार्बन और सल्फर मिलाया जाता है इसे मिलाने का कारण यह है की इससे TYRE की उम्र बढ़ती है वो ज्यादा चलता है ,कम घिसता है , 

अगर आम भाषा में बात करे तो एक कार्बन मिला हुआ काला TYRE , एक NORMAL बने हुए टायर से लगभग 10 गुना से भी ज्यादा चलता है , 

अगर साधारण रबड़ से से बना टायर आपका 5000 किलोमीटर चलता है तो कार्बन मिला हुआ TYRE कम से कम 50000 किलोमीटर या उससे ज्यादा चलेगा , 

कई बार आपने टायर को जलते हुए देखा होगा इसमें से बहुत ज्यादा धुँआ निकलता है , इसका कारण इसमें मिले हुए सल्फर और काला कार्बन ही है , 

अब आपके दिमाग में एक बात और आती है की छोटे बच्चो की जो CYCLE हम घर लेकर आते है उनके टायर रंगीन होते है , तो इसका जवाब है की , बच्चे उन्हें ज्यादा नहीं चलाते और वो उन्हें घर के अंदर चलाते है बहार सड़क पर नहीं ले जाते , 

उम्मीद करते है की अब आप समझ चुके होंगे की टायर का रंग काला क्यों होता है , 

tags:


why tyre colour is black in hindi

why carbon black is used in tyres

why roads are black in colour

carbon black in tyres

why tyre is black in tamil

white tyres

tire black disadvantage


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें