राजस्थानी स्थित कुलभाटा गांव में कालो नाम की चुड़ैल की दहशत आज भी है। कहा जाता है कि इस चुड़ैल ने 18वीं शताब्दी में कुलभाटा गांव के अंदर अपना आतंक फैला रखा था और अमर होने के लिए इस गांव की जवान लड़कियों को मारकर उनकी बलि चढ़ाती थी।
कालो चुड़ैल के आतंक से गांव वालों ने अपनी जवान लड़कियों को को घर से निकलने से मना कर दिया था की कहि वो भी चुड़ैल के सामने न आ जाए लेकिन फिर भी गांव वाले इस चुड़ैल से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते थे क्योकि हर रोज कभी ना कभी कोई ना कोई लड़की उसकी चपेट में आ जाती थी और मारी जाती थी । उस चुड़ैल कालो के डर से कुलभाटा गांव जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है लेकिन इसके पीछे स्थानीय लोगों का यह कहना है कि यहाँ कुछ लोगों ने इस गांव में प्रवेश करने की कोशिश की। लेकिन वे सब मारे गए थे।
कुछ जानकारों का यह मानना है कि इस गांव की डरावनी कहानियों का सहारा लेकर एक गिरोह इस गांव में अवैध काम करता है जो काफी समय से कर रहे है ।आसपास के गांव से गायब हुए लोग इसी गिरोह में शामिल हो जाते हैं। इस गिरोह ने ही इन भूतिया कहानियों को इतना ज्यादा प्रचलित किया है ताकि कोई भी इस गांव में ना आए। कालो चुड़ैल के ऊपर बॉलीवुड की एक मूवी भी बन चुकी है जिसका नाम कालो है और यहां 2010 में रिलीज हुई थी।
कालो चुड़ैल से बचने के लिए कुलभाटा गांव के लोगो ने एक बहुत बड़े सिद्ध तांत्रिक की मदद ली और इस सहारे से चुड़ैल को पकड़कर रेतीले रेगिस्तान में मारकर दफना दिया लेकिन मुसीबत अभी टली नहीं असली मुसीबत तो कालों के मरने के बाद शुरू हुई कालो मरने के बाद भी गांव में वापस आ गई और इस बार वह और भी ज्यादा खतरनाक हो गई थी। जिससे उसे कोई भी नहीं मार सकता था और उसने गांव वालों से बदला लेना शुरू कर दिया था। इस चुड़ैल के डर से गांव वालों ने कुलभाटा गांव एक ही दिन में खाली कर दिया था। आज 250 सालों से भी अधिक समय हो गया है लेकिन कुलभाटा गांव आज भी भारत की डरावनी जगहों में से एक है। कहा जाता है कि कालो नाम की भयानक आफत आज भी इस वीराने और खंडहर हो चुके कुलभाटा गांव में भटकती है और कहा जाता है की आज भी जो इस गांव में जाता है वह लौट के नहीं आता है
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो हमे अभी FOLLOW करे ताकि समय समय पर आपको ऐसी जानकारी मिलती रही
धन्यवाद!
राजस्थान के कुलभाटा गांव की कालों चुड़ैल का रहस्य ,जो जवान लड़कियों को बनाती है अपना शिकार ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें