कैसे हुई श्री कृष्ण की मृत्यु , कृष्ण को मरने वाला वास्तव में कौन था ?
कृष्ण जिन्हे हम सब जानते है वो भगवान विष्णु का अवतार थे , कृष्ण के बारे में आपने बहुत सुना होगा , इनका जन्म मथुरा में हुआ , पालन पोषण गोकुल में हुआ और राज इन्होने मथुरा पर ही किया ,
बचपन से ही इन्होने अपनी लीलाए दिखानी शुरू कर दी थी , जैसा की आपको पता है की ये भगवान श्री विष्णु के अवतार थे , अब बात आती है की भगवान श्री विष्णु के अवतार एक छोटे से तीर से कैसे मृत्यु को प्राप्त हो गए ,
इसके पीछे एक राज है और वो ये है की श्री कृष्ण से पहले विष्णु जी के एक और अवतार हुए जिनका नाम था श्री राम ,जिन्हे हम सभी जानते है , वो अयोध्या में पैदा हुए थे ,
भगवान श्री राम का विवाह माता सीता के साथ हुआ जो लक्ष्मी जी की अवतार थी ,
जब पिता की आज्ञा से भगवान श्री राम वन जाते है वहा उनकी पत्नी को रावण उठा कर ले जाता है और वन में श्री राम की मित्रता सुग्रीव से होती है , जोकि अपने भाई का सताया हुआ होता है ,
भगवान श्री राम सुग्रीव की सहायता के लिए , सुग्रीव के भाई बाली को पेड़ के पीछे से छुपकर तीर मारते है और उसी मृत्यु हो जाती है , इसी दोष का बदला भगवान को उनके अगले अवतार में देना पड़ा
अगले जन्म में बाली एक शिकारी बना और श्री राम ,श्री कृष्ण बने ,
अपने पिछले जन्म में जैसे श्री राम ने बाली को छुपकर मारा था वैसे ही शिकारी ने छुपकर श्री कृष्ण के पैर में तीर मारा और उनकी वही मृत्यु हो गयी ,
अब आपका एक सवाल होगा की शिकारी ने श्री कृष्ण के पैर में बाण क्यों मारा , इसके पीछे ये राज है की श्री कृष्ण के पैर में पदम् था , जो दूर से हिरन की आँख जैसा दिखाई देता था ,
अपनी मृत्यु से पहले श्री कृशान एक पेड़ के निचे पैर पर पैर रखकर लेते हुए थे , जब दूर से शिकारी ने देखा तो उसे लगाकि ये हिरन की आँख है और उसने हिरन समझ कर श्री कृष्ण पर बाण चला दिया , जिसके पश्चात श्री कृष्ण की मृत्यु हो गयी ,
what happened to krishna body after death
lord krishna birth date and time in hindi
lord krishna wife
lord krishna age
lord krishna images
krishna children
श्री कृष्ण की मृत्यु कैसे हुई
krishna meaning
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें