ऐसा क्या है इस किले में खास जो हर दिन हजारो लोग इसे देखने पहुंच रहे है

 ऐसा क्या है इस किले में खास जो हर दिन हजारो लोग इसे देखने पहुंच रहे है 

ये है इतिहास का अध्भुत किला , ऐसा क्या खास है इस पुराने किले में हर दिन आते है हजारो की संख्या में सैलानी ,



नमस्कार दोस्तों , अगर आप GOLDEN FORT या सोने का किला के नाम से GOOGLE या INTERNET पर सर्च करेंगे तो आपको जैसलमेर के किले का जिक्र मिलेगा , 

इस किले की सबसे बढ़ी खूबी यह है की सूरज की किरणे पड़ते ही यह सोने की तरह चमकने लगता है , इसीलिए इसे GOLDEN FORT या सोने का किला भी कहा जाता है, और कमाल की बात ये है की यह दिन के अलग अलग समय पर अलग अलग रंग का दिखाई देता है , इसकी एक खास बात ये भी है की भारत के सबसे बड़े किलो में से एक है , 

आइये जानते है इसकी खुबिया और खासियतों के बारे में ,,



1 . जैसलमेर के इस किले को GOLEDEN FORT या सोनार का किला भी कहा जाता है , 

2 . यह रेगिस्तान के बीच में बना हुआ है इसलिए इसे रेगिस्तान का दुर्ग या रेगिस्तान का किला भी कहा जाता है 

3 . इस किले के चारो और 99 गढ़ बने हुए है , अपनी बेजोड़ नक्कासी और हस्त कला के कारण यह किला दुनिया भर में प्रशिद्ध है , 

4 . इस किले की सबसे बड़ी खाश बात ये है की इस किले का मुख्य द्वार नहीं दिखाई देता , इस किले की बनावट ऐसी है की इसका मुख्य द्वार खोज पाना मुश्किल होता है , यह किला चारो तरफ से 30  FEET ऊँची दीवार से धीरे हुआ है , यही कारण रहा की यह किला पुराने समय में भी बहुत प्रशिद्ध था , क्योकि इसका मुख्य द्वार खोजना मुश्किल है इसलिए जब तक दुश्मन इसके मुख्य द्वार को खोजते थे तब तक उन पर हमला हो जाता था ,,


अब बात करते है की यह किला किसने बनवाया था :

भाटी के राजपूत शाशक जैसल ने इसे 1156 ई में इस किले को तिरकुरा पाहडी पर इसे बनवाया था ,

इस किले के अंदर कई खूबसूरत मंदिर , कई हवेलिया , मकान आदि बनाए गए है , यह किला चारो तरफ से 30 FEET ऊँची दीवार से घिरा हुआ है ,


BOLLYWOOD के लिए माना जाता है PRIME LOCATION : यह किला BOLLYWOOD के लिए PRIME LOCATION माना जाता है , इस किले के अंदर कई सारी फिल्मो की सूटिंग हो चुकी है जैसे कृष्णा , सरफ़रोश , कच्चे धागे , रुदाली , टसन .

इसके आलावा यहां HERO HONDA , PEPSI , BOROPLUS , COCA COLA आदि कंपनियों के ADVERTISEMENT भी शूट हो चुके है , 


                              Image credit : makemytrip.com

जाने का सही समय क्या है :

 अगर आप इस किले को घूमना चाहते है तो जैसा की आप जानते है जैसलमेर राजस्थान में पड़ता है और यहाँ बहुत गर्मी होती है , इसलिए OCTOBER से MARCH का समय सही माना जाता है , वैसे आपको बता दे की घूमने वाले यहाँ साल भर आते रहते है ,

यहां जाने के लिए जोधपुर हवाई अड्डा सबसे नजदीक है , और आप यहाँ गाड़ी से भी जा सकते है 


ऐसे ही रोमांचक जानकारी पढ़ने के लिए निरंतर हमारे POST को पढ़ते रहे , आपने हमारी POST को पढ़ा इसके लिए आप का दिल से आभार , 

धन्यवाद  


jaisalmer fort name

jaisalmer fort history

jaisalmer fort hotel

jaisalmer fort entry fee

jaisalmer fort facts

jaisalmer fort information

jaisalmer fort in hindi

jaisalmer fort location

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें