SHRI KRISHAN | कलयुग के बारे में 5 भविष्यवाणी , | LORD KRISHAN

 नमस्कार दोस्तों 

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कलयुग के बारे में 5 कड़वी बाते , जो भगवान कृष्ण द्वारा पहले ही बताई जा चुकी है और आज पूरी तरह सच हो रही है , 

महाभारत के समय ही पांडवो को आने वाले युग के बारे में पता चला और उन्होंने इसके बारे में जानने की इच्छा जताई तब भगवान श्री कृष्ण ने कलयुग के बारे में जो 5 बाते बताई वो आज हम आपको यहाँ पर बता रहे है, 





उनकी ऐसी इच्छा देखते हुवे भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें वन में जाने को कहा और कहा की जोकुछ भी तुम वह पर देखो वो मुझे विस्तार में आकर बताना की तुमने वह पर क्या देखा , 

ऐसा कहकर पांचो पांडव वन की और चले गये , सुबह से शाम तक वन में घूमे और शाम होने पर भगवान श्री कृष्ण के पास गए , उसके बाद उन्होंने भगवान को क्या एक एक करके बताते है ,

सबसे पहले सबसे बड़े भाई युधिस्ठिर से पूछा की तुमने क्या देखा तो उन्होंने बताया की मेने एक 2 सूंड वाले हाथी को देखा , और बताया की काफी सारे जानवर उसके पीछे चल रहे थे , 

इस पर भगवान श्री कृष्ण ने कहा की कलयुग में ऐसे लोग राज करेंगे जिनके दो चेहरे होंगे यानि बोलेंगे कुछ और और करेंगे कुछ और , ये लोग हर तरह के इंसान का शोषण करेंगे , 


इसके बाद भीम ने बताया की उसने वन में एक गाय को देखा जो अपने बछड़े को इतना चाट रही थी की उससे खून निकल आया , इस पर भगवान श्री कृष्ण ने कहा की कलयुग में लोग ऐसे ही होंगे , जो अपनी ममता के पीछे सब कुछ भूल जाएंगे , कलयुग में मनुष्य ऐसा होगा की यदि किसी का पुत्र साधु बना तो सब उसके दर्शन करेंगे उसके चरण छुएंगे , और यदि खुद का पुत्र साधु बना तो दुखी हो जाएंगे , कलयुग में लोग अपने बच्चो को मोह माया में इतना बांध कर रखेंगे जिसके कारण उसका विकास ही रुक जाएगा , और इसके बाद भगवान ने अर्थ समझाते हुवे कहा की तुम्हारे पुत्र तुम्हारे नहीं बल्कि उनकी पत्नियों की अमानत है और तुम्हारी पुत्री उनके पति की अमानत है , और तुम्हारा यह शरीर मृत्यु की अमानत है , 



इसके बाद अर्जुन ने बताया की उसने एक पक्षी देखा जिसके पंख पर वेद की रचनाए लिखी हुयी थी ,परन्तु वो एक दूसरे जानवर का मांश खा रहा था ,यह सुनकर भगवान हंस पड़े और बताया की कलयुग में ऐसे लोग होंगे जो विद्वान् कहे जाएंगे , किन्तु अंदर से उनकी मनसा यही होगी की किसकी जल्दी मृत्यु हो और उसकी संपत्ति को हड़प लिया जाए ,,


व्यक्ति चाहे कितना भी बड़ा हो लेकिन उसकी सोच और दृस्टि हमेशा दुसरो के धन को हड़पने के लिए ही होगी , वास्तविक शंत तो कोई ही होगा , 

इसके बाद नकुल ने बताया की उसने वन में देखा की एक बहुत भरी चट्टान पर्वत से गिरी और बड़े से बड़े पेड़ भी उसे नहीं रोक पाए , परन्तु फिर अचानक वह एक छोटे से पेड़ से टकराकर रुक गयी , 

इस पर भगवान ने कहा की कलयुग में मनुष्य की बुद्धि विनाशकारी होगी , उसका पतन होगा और इसे रोकने के लिए धन या शतता के जैसे बड़े पेड़ भी रोकने में शक्षम नहीं होंगे , किन्तु जो हरिनाम को जपेगा , इससे उसका विनाश रुक जाएगा ,,


इसके बाद सहदेव ने एक बहुत बड़े कुओ का झुण्ड देखा जहा एक जगह बहुत सारे कुए थे , सहदेव ने देखा की सबसे बीच का कुआ खली है और वह सबसे गहरा भी है , ऐसा देखकर सहदेव को आश्चर्य हुआ , 

इस पर श्री कृष्ण ने बताया की कलयुग में मनुष्य ऐसे ही होंगे जो अलग तरह के कार्यो में बहुत धन खर्च करेंगे जैसे विवाह , महोत्सव , लेकिन यदि किसी को वास्तव में धन की जरूरत होगी तो उसे नहीं देंगे , और कलयुग में जो मनुष्य सबकी मदद करेगा वह हमेशा अकेला ही रहेगा , लोग उसे गलत कहेंगे , जोकि आज आप देखते है और ये काम आज के समय माँ बाप के साथ हो रहा है , 

तो दोस्तों ये थे कलयुग के पांच सत्य जो भगवान  श्री कृष्ण द्वारा पहले ही बताए जा चुके थे और आज लगातार  सत्य हो रहे है , 

ENGLISH LANGUAGE :

Hello friends

Friends, in this post we will tell you 5 bitter things about Kali Yuga, which have already been told by Lord Krishna and are coming true today.

At the time of Mahabharata, the Pandavas came to know about the coming era and they expressed their desire to know about it, then the 5 things that Lord Shri Krishna told about Kali Yuga, we are telling you here today,

Seeing his such desire, Lord Shri Krishna asked him to go to the forest and said that whatever you see on it, come and tell me in detail what you saw on it,

Saying this, the five Pandavas went to the forest, roamed in the forest from morning till evening and went to Lord Shri Krishna in the evening, after that what they tell God one by one,

First of all asked the eldest brother Yudhishthira what did you see, then he told that I saw a 2 trunked elephant, and told that many animals were following him,

On this, Lord Shri Krishna said that in Kaliyuga such people will rule who will have two faces, that is, they will say something else and will do something else, these people will exploit every type of human being,


After this Bhima told that he saw a cow in the forest which was licking its calf so much that blood came out of it, on this Lord Krishna said that in Kaliyuga people will be like this, who forget everything behind their love. Will go, in Kaliyuga a man will be such that if someone's son becomes a monk, then everyone will see him and touch his feet, and if his own son becomes a monk, then he will be sad, in Kaliyuga, people will keep their children so tied in illusion, due to which Its development will stop, and after this God explained the meaning and said that your sons are not yours but their wives' trust and your daughter is their husband's trust, and this body of yours is the trust of death,



After this Arjun told that he saw a bird on whose wing the compositions of the Vedas were written, but he was eating the flesh of another animal, hearing this, God laughed and told that there will be such people in Kaliyuga who will be called scholars, but His intention from inside would be that who should die soon and his property should be usurped.


No matter how big a person is, but his thinking and vision will always be to grab the money of others, the real peace will be someone,

After this Nakul told that he saw in the forest that a very heavy rock fell from the mountain and even the biggest trees could not stop him, but then suddenly he stopped after hitting a small tree,

On this, God said that in Kaliyuga, the intellect of man will be destructive, it will fall and to stop it, even big trees like money or centenary will not be able to stop it, but one who chants Harinam, it will stop its destruction.


After this, Sahadev saw a bunch of very big wells where there were many wells in one place, Sahadev saw that the middle well is empty and it is also the deepest, Sahadev was surprised to see this,

On this, Shri Krishna told that in Kalyug, human beings will be such that they will spend a lot of money in different types of work like marriage, festivals, but if someone really needs money, then they will not give it, and in Kaliyuga, the person who helps everyone. He will always be alone, people will call him wrong, which you see today and this work is being done with parents today,

So friends, these were the five truths of Kalyug which were already told by Lord Shri Krishna and are becoming true today.







God

TAGS :


shri krishna images

shri krishna leela

shri krishna serial

shri krishna - wikipedia

shri krishna bhagwan

shri krishna in hindi


kalyug age

kalyug end

kalyug wikipedia

kalyug hindi

kalyug movie

kalyug full movie online

kalyug ott

kalyug movie download filmyzilla









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें