10 बातें जो आपकी जेब खाली करती है , हमेशा पैसे की कमी बनी रहती है , 10 गलतिया जो आप रोज करते हो
दोस्तों वास्तु शास्त्र कहता है की अगर आप वास्तु के हिसाब से चलोगे तो जिंदगी मे काफी कुछ ठीक किया जा सकता है और जिंदगी की बहुत सारी ऐसी परेशानी होती है जो हमारे द्वारा की गयी छोटी मोती या अनजाने मे की गई गलतियों के कारण होती है , इसी मे सबसे बड़ी परेशानी है घर मे पैसे की कमी और गरीबी , दोस्तों आज हर इंसान की पहचान उसके पैसे से होती है , अगर आपके पास पैसा है तो लोग आपको पुछेंगे , इज़्ज़त देंगे , रिस्तेदारिया अपने आप बनने लगेंगी , दोस्त बनते जाएंगे , इसके उलट अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपकी बनी बनाई दोस्ती , रिस्तेदारी और यह तक की परिवार वाले भी आपसे मुँह मोड़ने लगेंगे , इस लिए पैसे का होना बहुत जरुरी है , इस पोस्ट मे हम आपको 20 ऐसी गलतियों के बारे मे बता रहे है जो लागग हर घर मे होती है जिसके कारण आपको बहुत सारी दिक्क़ते झेलनी पड़ती है ,
1. सूर्यास्त के बाद दही या नमक का दान देना
2. सिंक मे चकला बेलन का पड़ा होना।
3. गुथा हुआ आता उठा के रख देना।
4. पति का बिना कुछ खाए पीए ( खाली पेट ) बहार जाना।
5. बंद चूल्हे पर तवा या कढ़ाई रखना।
6. रोटी बनने के तुरंत बाद चूल्हे की सफाई करना।
7. थाली मे एक साथ 3 रोटियां देना।
8. पुराने तवे या कढ़ाई को किसी और को दे देना।
9. हमेशा आखरी रोटी छोटी बनाना।
10. सूर्यास्त के बाद पूजा मे घटी बजाना
11 . अपने हिस्से का प्रसाद दुसरो को दे देना
12. रात को सोने से पहले अपने पैसे को गिनना
13. काम से लौटते वक्त हमेशा खाली हाथ घर पर आना
14. झूठे हाथ सिर पर फेर लेना
15. शाम के वक्त झाड़ू लगाना
16. भोजन करने के बाद थाली मे ही हाथ धो देना
17. खाने के बाद थाली मे हमेशा थोड़ा खाना छोड़ देना
18 . झाड़ू को आँखों के सामने रख देना
19. झाड़ू को पेरो से इधर उधर करना
20. घर के फ्रीज़ या खाना रखने की जगह खट्टा रखना
दोस्तों अगर आपको post अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा share कीजिए , ताकि इस post को लिखने का हमारा मकसद पूरा हो सके ,
धन्यवाद
10 बातें जो आपकी जेब खाली करती है , हमेशा पैसे की कमी बनी रहती है , 10 गलतिया जो आप रोज करते हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें