पूर्णिमा के दिन मनोकामना पूर्ति और बीमारी को दूर करने के उपाय , Purnima ke upay , Vastu



1 . मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय : 1 चावल का दाना लेना है  , 1 बेलपत्र लेनी है , 1 लौटा जल अपने घर से ले , 1 मिटटी का दीपक ले और गोल बत्ती लगाए  , समय होगा या तो प्रदोष काल या फिर रात्रि  में आपको जाना है , मंदिर जाकर मंदिर की चौखट पर ये दीपक जलाना  , इसके बाद अंदर चले  जाना और उत्तर दिशा  की और मुख  करके  खड़े हो जाना इसके बाद अपने दाहिने हाथ में 1 चावल  का दाना रखना है और मन ही मन अपनी मनोकामना बोलकर महादेव के शिवलिंग के ऊपर समर्पित कर देना , इसके बाद बेलपत्र को इसी चावल के ऊपर चढ़ाए , और बेलपत्र का डंडी आपके साइड होना  चाहिए, इसके बाद आप एक लौटा जल जो लेकर आये है उसे चंद्रमौलि  महादेव  का नाम लेकर शिवलिंग पर समर्पित करना है , इसके बाद जब ये जल  जलधारी  से बहकर निचे जा रहा  है उसे अपने दाहिने हाथ में लेकर अपनी मनोकामना को kah कर अपने दोनों नेत्रों यानि आँखों पर लगा लेना , अगली  पूर्णिमा तक आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी , 


2 . रोग मुक्ति के लिए पूर्णिमा का उपाय : पूर्णिमा की रात को ये उपाय karna है , इसके लिए आपको 5 पीपल  के पत्ते  रख लेने है और खीर बना लेनी है , इस थाली में 5 पत्ते  रखिये  और इन्ही पत्तो  के ऊपर थोड़ी  थोड़ी  खीर  रख देना , और इन्हे छत पर रख देना , ये जगह ऐसी होनी चाहिए जहा से chandrma की पूरी किरणे आपकी थाली पर पड़े , इसे शाम को रख आये और रात  के ठीक  12 बजे उठाकर  बीमार व्यक्ति चंद्रमौलि भगवान  का नाम लेकर उस  बीमार व्यक्ति को खिला दीजिए , ऐसा करने से बीमार व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाएगा , 


3 . मनोकामना पूर्ति के लिए : इस उपाय के लिए आपको गाय का दूध लेना है ध्यान रहे ताम्बे के लौटे में इसे न ले , बाकि स्टील  के लौटे में आप ये दूध ले सकते है , इसके बाद आपको 7 चावल के डेन लेने है जिसमे कोई भी खंडित न हो , एक सफेद फूल लेना और इस सफ़ेद फूल को दूध के पात्र में दाल देना इसके बाद पहुंच जाना अपने घर की छत पर जहां से भी आपको चन्द्रमा दिखाई दे , इसके बाद चन्द्रमा को देखते हुवे इन सातों चावल के दानो को चंद्र को देखते हुवे चन्द्रमा की और छिटक देना है , इसके बाद चन्दमौलि  भगवन का नाम लेते हुए ये पूरा  दूध समर्पित कर देना , हाथ जोड़कर भगवान  से अपनी इच्छा बोलते हुए चंद्रमौलि भगवन का नाम लेते रहे , 


पूर्णिमा के दिन मनोकामना पूर्ति और बीमारी को दूर करने के उपाय , Purnima ke upay , Vastu 

1 august 2023 purnima , 1 अगस्त 2023 श्रावण अधिक मास की पूर्णिमा के 5 उपाय , धन सम्पदा और व्यापर के उपाय

 नमस्कार दोस्तों 



आज जब हम ये post लिख रहे है तो 31 जुलाई 2023 है , इस बार जैसा की आप जानते है की सावन का अधिक मास चल रहा है , और कल यानि 1 अगस्त 2023 को सावन अधिक मास की पूर्णिमा है , वैसे तो पूर्णिमा हर महीने आती है लेकिन अधिक मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है , 

जैसा की आप सभी जानते है पूर्णिमा भगवन विष्णु को समर्पित होती है इसलिए इस दिन कुछ विशेष ध्यान रखने होते है . 

इस अधिक मास की पूर्णिमा में आप को कुछ गलतिया नहीं करनी चाहिए जिससे की आप आने वाले संकट से बच जाए और आपका जीवन खुशियों से भर जाए , आइये बताते है आपको 5 गलतिया जो आपको पूर्णिमा के दिन नहीं करनी चाहिए , 

कल पूर्णिमा रात को 3 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी और रात 12 बजकर 01 मिनट तक रहेगी , इस समय के बीच आपको कुछ सावधानिया रखनी होगी .

1 . पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण रूप और पूर्ण कलाओ से संपन्न होता है इसलिए ऐसा कोई काम ना करे जिससे चंद्र दोष लगे , 

2 . अधिक मास जैसा की आप जानते है भगवान विष्णु को समर्पित होता है तो इस दिन कोई भी तामसिक भोजन ना करे जैसा लहसुन , प्याज ना खाए , 

3 . तुलसी भगवान विष्णु को अत्यधिक प्रिय होती है इसलिए पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तुलसी या तुलसी के पत्ते ना तोड़े इससे भगवान विष्णु नाराज हो सकते है और उसका फल आप और आपके परिवार को झेलना पद सकता है ,

4 . पूर्णिमा के दिन काले रंग के कपडे ना पहने बल्कि इससे उलट आप इस दिन पीले कपडे पहने और ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करे , इस दिन पीले कपडे पहनना बहुत शुभ माना जाता है , 

5 . सावन अधिक मास की पूर्णिमा के दिन सुबह देर तक ना सोए बल्कि सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करे , अगर आप सुबह देरी से उठते है तो इससे आपके सुबह का शुभ मुहरत निकल जाता है और पूजा पाठ का सम्पूर्ण फल नहीं मिल पाता , इसलिए भगवान को खुश करने की कोशिस करे भगवान आपको हमेशा खुश रखेंगे , 


1 august 2023 purnima , 1 अगस्त 2023 श्रावण अधिक मास की पूर्णिमा के 5 उपाय , धन सम्पदा और व्यापर के उपाय  

23 जुलाई श्रावण मास रविवार के 4 उपाय , धन प्राप्ति , नौकरी और व्यापर वृद्धि के लिए रविवार के 4 उपाय ,


 

23 जुलाई श्रावण मास रविवार के 4 उपाय , धन प्राप्ति , नौकरी और व्यापर वृद्धि के लिए रविवार के 4 उपाय , 


गुड़ ,चावल , लाल फूल और लाल मिर्ची के 11 दाने पानी के लौटे मे डालकर मुख से ऊपर रखकर रविवार के दिन जो सूर्य को जल देता है उसे अगले रविवार तक पैसे की परेशानी दूर होने लगती है , घर मे पैसा आने लगता है 


अगर आप कई सारे व्यापर कर चुके , कोई नहीं चल रहा हमेशा नुकसान हो रहा है तो 3 स्थान पर चढ़ाई गई बेलपत्र हमे सुख का अनुभव कराती है , अशोक सुंदरी की जगह रविवार की प्रदोष के दिन सिर्फ एक दिन करना , इससे आपका व्यापर चलने लगेगा और धन की प्राप्ति होगी 




रविवार से एक दिन पहल यानि शनिवार के दिन जो भी व्यक्ति पीपल के वृक्ष के निचे दूध चढ़ाता है या मिठाई चढ़ाता है और पूजा अर्चना करता है उसके घर मे माता लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ निवास करती है , ये उपाय शाम के समय 6 बजे से बाद करे , 


रविवार की शाम का बहुत बड़ा उपाय , रविवार के दिन ध्यान रखे घर पर नीबू मिर्च न रखे , गुरु जी ने बताया की रविवार का दिन दरिद्रता को दिया गया है और दरिदरता को खट्टा पसंद है , रविवार के दिन दरिद्रता सभी के घर का चक्कर लगाती है और जिसके घर मे नीबू मिर्च राखी मिल जाती है या उसी के घर मे ठहर जाती है , इसीलिए घर के बहार नीबू मिर्च लटकाए जाते है ताकि दरिद्रता अपना भोजन घर से भर ही प्राप्त कर ले और घर के अंदर प्रवेश न करे, 

इसके उल्ट आप अपने घर पर थोड़ा मीठा जरूर रखिये चाहे वो हलवाई की दुकान से लाए या घर पर खुद बनाए जिससे दरिद्रता अगर घर के अंदर आ भी गयी तो मीठा देखकर वापिस लौट  जाए  , 


ये सभी उपाय हमने guruji की कथा से सुनकर likhe है ,  

सावन के महीने के चार अचूक उपाय | धन प्राप्ति के उपाय | बीमारी के उपाय | कोई भी मनोकामना पूर्ण करने के उपाय | गृह क्लेश के लिए उपाय | शमी पत्र , काला तिल , लौंग के उपाय , बेलपत्री के उपाय

 गृह कलेश से बचने के लिए लौंग के उपाय : 7 लौंग लीजिए , एक चुटकी काली मिर्च , एक चुटकी काली तिल , इन तीनो को अपने दाहिने हाथ में रख कर शिवलिंग पर अर्पित करे और पीछे मुड़कर न देखे ,सीधे अपने घर चले जाए इससे आपके घर मे गृह कलेश वाली दिक्कत समाप्त हो जाएगी , अगर आपके मंदिर मे ऐसी प्रथा है की वहां पर शिवलिंग पर काली मिर्च या लौंग नहीं चढाने देते तो आप इन्हे यानि तीनो , काळा तिल , काली मिर्च और 7  लौंग को अपने दाहिने हाथ मे रखकर शिवलिंग के मंदिर की चौखट पर भी रखकर आ सकते है , शिवलिंग के दरवाजे पर किसी भी दिन एक चुटकी काळा तिल रखकर आ जाना है , ये सावन के किसी भी दिन कर सकते है , 

सावन के महीने के चार अचूक उपाय | धन प्राप्ति के उपाय | बीमारी के उपाय | कोई भी मनोकामना पूर्ण करने के उपाय | गृह क्लेश के लिए उपाय | शमी पत्र , काला तिल , लौंग के उपाय , बेलपत्री के उपाय


दूसरा उपाय : बेलपत्र का उपाय : इस उपाय के लिए आपको 5 या 7 बेलपत्र लेने है इस उपाय को वो लोग करे जिनके बच्चे गलत संग्गत मे पड़ गए है , पढाई नहीं करते , गुस्सा बहुत करते है या फिर रात को डरते है तो आप इस उपाय को कर सकते है , अब सुनिए इस उपाय को करते कैसे है , 5 या 7 बेलपत्र लीजिए और जब आपका बच्चा सोता हुआ हो तब इन बेलपत्र को उसके हाथ से छुआ देना है और इसके बाद इन बेलपत्र को माता पारवती के नाम , उमा जी हाँ उमा नाम लेकर शिवलिंग के ऊपर एक एक कर चढ़ाना है और माता उमा से प्रार्थना करनी है की आपके बच्चे को सद्बुद्धि दे उसे सही मार्ग पर लाए , इसके बाद आपका बच्चा सही मार्ग पर चलेगा और जीवन मे बहुत आगे बढ़ेगा , 



तीसरा उपाय : इस उपाय के लिए आपको दूर्वा , यानि दूब लेनी है ये दूब यानि दूर्वा लेनी है सफेद रंग की अब आप कहोगे सफ़ेद दूर्वा कहा मिलेगी इसके लिए जहां पर दूर्वा लगी हो उगी हो वह पर कहि पर कोई ईंट पत्थर पड़ा हो उसे उठाइये उसके निचे आपको मिल जाएगी सफ़ेद दूर्वा यह से आपको थोड़ी सी सफ़ेद दूर्वा लेनी है अपने घर की चाट पर चढ़ना है और चाँद को देखकर इस दूर्वा से अपने हाथ मे ही चाँद के ऊपर साथ बार घूमना है और अपने मनोकामना जैसे नौकरी , धन व्यापर , काम काज या कोई भी मनोकामना हो उसे बोले और इस दूर्वा को प्रार्थना करके शिवलिंग पर शिव का प्यारा सा नाम बालचन्द्रेश्वर महादेव का नाम लेकर समर्पित कर देनी है इसके बाद आपकी कोई भी इच्छा हो वो पूरी हो जाएगी , 


चौथा उपाय : बीमारी के लिए : शमी के पुष्प लेने है , एक शमी का पुष्प लेना है उत्तर दिशा मे खड़े होकर महादेव के शिवलिंग पर चढ़ाए , यहाँ पर ध्यान दीजिए इस उपाय को करते समय पुष्प की डंडी माता अशोक सुंदरी की तरफ रखे और पुष्प का मुख होना चाहिए आपकी तरफ इसके बाद इसी पुष्प के ऊपर जल चढ़ाए और नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेकर जल समर्पित करे और साथ ही साथ उस व्यक्ति के लिए प्रार्थना करे जो बीमार रहता है और  जल जो निचे गिर रहा है उसे रोककर थोड़ा सा जल ले आये और जो व्यक्ति बीमार है उसके ऊपर छींटा मरे या फिर उसे पीला दे |  इससे सारी बीमारिया दूर हो जाती है  |


सावन के महीने के चार अचूक उपाय | धन प्राप्ति के उपाय | बीमारी के उपाय | कोई भी मनोकामना पूर्ण करने के उपाय | गृह क्लेश के लिए उपाय | शमी पत्र , काला तिल , लौंग के उपाय , बेलपत्री के उपाय