नमस्कार दोस्तों
आज जब हम ये post लिख रहे है तो 31 जुलाई 2023 है , इस बार जैसा की आप जानते है की सावन का अधिक मास चल रहा है , और कल यानि 1 अगस्त 2023 को सावन अधिक मास की पूर्णिमा है , वैसे तो पूर्णिमा हर महीने आती है लेकिन अधिक मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है ,
जैसा की आप सभी जानते है पूर्णिमा भगवन विष्णु को समर्पित होती है इसलिए इस दिन कुछ विशेष ध्यान रखने होते है .
इस अधिक मास की पूर्णिमा में आप को कुछ गलतिया नहीं करनी चाहिए जिससे की आप आने वाले संकट से बच जाए और आपका जीवन खुशियों से भर जाए , आइये बताते है आपको 5 गलतिया जो आपको पूर्णिमा के दिन नहीं करनी चाहिए ,
कल पूर्णिमा रात को 3 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी और रात 12 बजकर 01 मिनट तक रहेगी , इस समय के बीच आपको कुछ सावधानिया रखनी होगी .
1 . पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण रूप और पूर्ण कलाओ से संपन्न होता है इसलिए ऐसा कोई काम ना करे जिससे चंद्र दोष लगे ,
2 . अधिक मास जैसा की आप जानते है भगवान विष्णु को समर्पित होता है तो इस दिन कोई भी तामसिक भोजन ना करे जैसा लहसुन , प्याज ना खाए ,
3 . तुलसी भगवान विष्णु को अत्यधिक प्रिय होती है इसलिए पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तुलसी या तुलसी के पत्ते ना तोड़े इससे भगवान विष्णु नाराज हो सकते है और उसका फल आप और आपके परिवार को झेलना पद सकता है ,
4 . पूर्णिमा के दिन काले रंग के कपडे ना पहने बल्कि इससे उलट आप इस दिन पीले कपडे पहने और ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करे , इस दिन पीले कपडे पहनना बहुत शुभ माना जाता है ,
5 . सावन अधिक मास की पूर्णिमा के दिन सुबह देर तक ना सोए बल्कि सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करे , अगर आप सुबह देरी से उठते है तो इससे आपके सुबह का शुभ मुहरत निकल जाता है और पूजा पाठ का सम्पूर्ण फल नहीं मिल पाता , इसलिए भगवान को खुश करने की कोशिस करे भगवान आपको हमेशा खुश रखेंगे ,
1 august 2023 purnima , 1 अगस्त 2023 श्रावण अधिक मास की पूर्णिमा के 5 उपाय , धन सम्पदा और व्यापर के उपाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें