गृह कलेश से बचने के लिए लौंग के उपाय : 7 लौंग लीजिए , एक चुटकी काली मिर्च , एक चुटकी काली तिल , इन तीनो को अपने दाहिने हाथ में रख कर शिवलिंग पर अर्पित करे और पीछे मुड़कर न देखे ,सीधे अपने घर चले जाए इससे आपके घर मे गृह कलेश वाली दिक्कत समाप्त हो जाएगी , अगर आपके मंदिर मे ऐसी प्रथा है की वहां पर शिवलिंग पर काली मिर्च या लौंग नहीं चढाने देते तो आप इन्हे यानि तीनो , काळा तिल , काली मिर्च और 7 लौंग को अपने दाहिने हाथ मे रखकर शिवलिंग के मंदिर की चौखट पर भी रखकर आ सकते है , शिवलिंग के दरवाजे पर किसी भी दिन एक चुटकी काळा तिल रखकर आ जाना है , ये सावन के किसी भी दिन कर सकते है ,
दूसरा उपाय : बेलपत्र का उपाय : इस उपाय के लिए आपको 5 या 7 बेलपत्र लेने है इस उपाय को वो लोग करे जिनके बच्चे गलत संग्गत मे पड़ गए है , पढाई नहीं करते , गुस्सा बहुत करते है या फिर रात को डरते है तो आप इस उपाय को कर सकते है , अब सुनिए इस उपाय को करते कैसे है , 5 या 7 बेलपत्र लीजिए और जब आपका बच्चा सोता हुआ हो तब इन बेलपत्र को उसके हाथ से छुआ देना है और इसके बाद इन बेलपत्र को माता पारवती के नाम , उमा जी हाँ उमा नाम लेकर शिवलिंग के ऊपर एक एक कर चढ़ाना है और माता उमा से प्रार्थना करनी है की आपके बच्चे को सद्बुद्धि दे उसे सही मार्ग पर लाए , इसके बाद आपका बच्चा सही मार्ग पर चलेगा और जीवन मे बहुत आगे बढ़ेगा ,
तीसरा उपाय : इस उपाय के लिए आपको दूर्वा , यानि दूब लेनी है ये दूब यानि दूर्वा लेनी है सफेद रंग की अब आप कहोगे सफ़ेद दूर्वा कहा मिलेगी इसके लिए जहां पर दूर्वा लगी हो उगी हो वह पर कहि पर कोई ईंट पत्थर पड़ा हो उसे उठाइये उसके निचे आपको मिल जाएगी सफ़ेद दूर्वा यह से आपको थोड़ी सी सफ़ेद दूर्वा लेनी है अपने घर की चाट पर चढ़ना है और चाँद को देखकर इस दूर्वा से अपने हाथ मे ही चाँद के ऊपर साथ बार घूमना है और अपने मनोकामना जैसे नौकरी , धन व्यापर , काम काज या कोई भी मनोकामना हो उसे बोले और इस दूर्वा को प्रार्थना करके शिवलिंग पर शिव का प्यारा सा नाम बालचन्द्रेश्वर महादेव का नाम लेकर समर्पित कर देनी है इसके बाद आपकी कोई भी इच्छा हो वो पूरी हो जाएगी ,
चौथा उपाय : बीमारी के लिए : शमी के पुष्प लेने है , एक शमी का पुष्प लेना है उत्तर दिशा मे खड़े होकर महादेव के शिवलिंग पर चढ़ाए , यहाँ पर ध्यान दीजिए इस उपाय को करते समय पुष्प की डंडी माता अशोक सुंदरी की तरफ रखे और पुष्प का मुख होना चाहिए आपकी तरफ इसके बाद इसी पुष्प के ऊपर जल चढ़ाए और नीलकंठेश्वर महादेव का नाम लेकर जल समर्पित करे और साथ ही साथ उस व्यक्ति के लिए प्रार्थना करे जो बीमार रहता है और जल जो निचे गिर रहा है उसे रोककर थोड़ा सा जल ले आये और जो व्यक्ति बीमार है उसके ऊपर छींटा मरे या फिर उसे पीला दे | इससे सारी बीमारिया दूर हो जाती है |
सावन के महीने के चार अचूक उपाय | धन प्राप्ति के उपाय | बीमारी के उपाय | कोई भी मनोकामना पूर्ण करने के उपाय | गृह क्लेश के लिए उपाय | शमी पत्र , काला तिल , लौंग के उपाय , बेलपत्री के उपाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें