Pandit Pradeep Mishra ke upay , पंडित प्रदीप जी मिश्रा के 5 उपाय , मनोकामना , रोग , नौकरी , हर तरह की इच्छा के लिए करे ये शिव के उपाय




 भगवन शिव का एक नाम है अघोर , बर्ह्मा जी को भगवन शिव ने इस रूप में सबसे पहले दर्शन दिए , अगर आपकी कोई कामना है और वो सिद्ध नहीं हो रही तो एक लौटा जल लीजिए जल में थोड़ा सा लाल चन्दन डालकर बेलपत्री के वृक्ष के निचे महादेव का नाम लेकर चढ़ाना शुरू कर दीजिए , ठीक उसी समय दुबारा से एक लौटा जल लीजिए और पास मे जो शिवलिंग हो उस पर Aghoreshvar  महादेव का नाम लेकर और अपनी कामना करके जल चढ़ना शुरू करे शीघ्र ही आपकी मनोकाना पूर्ण होगी , 



रोग , बीमारी ,तकलीफ , या फिर आपका रुपया पैसा कही अटक गया हो तो , या कोई काम रुक गया है आगे नहीं बढ़ रहा तो एक जल के लौटे में जल भरकर 5 बेलपत्री शिव जी को समर्पित करके , कुन्दकेश्वर महादेव का नाम लेकर एक सफ़ेद पुष्प उन्ही बेलपत्री पर चढ़ाए और अपनी मनोकामना अपनी परेशानी को बताकर शिव से प्रार्थना करे , और उस जल को धीरे धीरे बेलपत्री पर छोड़ते जाए आपकी मनोकमना पूर्ण हो जाएगी , 


जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाए तो एक बात का हमेशा ध्यान रखे आपके हाथ मे जो लौटा या जो बर्तन है वो शिवलिंग पर टच , लगना नहीं चाहिए और जब आप जल चढ़ा रहे है तो उसकी धार धीमी होनी चाहिए , तभी आपका जल शिव पूर्ण रूप से ग्रहण करेंगे , स्वीकार करेंगे , 


अगर आपकी कोई मनोकामना है और आपने सब प्रयाश कर कर देख लिए वो नहीं हो रहा तो सोमवार के दिन घी के दीये मे काले तिल डालकर शंकर जी के मंदिर के सामने तुमरुका जी का नाम लेकर दिया लगाकर अपने उस काम को उस मनोकमना का निवेदन करे मेरा ये काम मेरे लिए बहुत जरुरी है कृपया कृपा करे , ऐसी प्रार्थना और ये उपाय करने से आपका काम सफल हो जाएगा , आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी , 


जब जीवन मे कोई बहुत बड़ी समस्या आ जाए कोई समाधान न हो रहा हो तो जिस शिव मंदिर मे आप पूजा करने जाते हो उसी शिव मंदिर के पास बेलपत्र का वृक्ष ढूंढो और उसी बेलपत्री के  के पेड़ के निचे एक कंकड़ उठाओ उसी कंकड़ को शिव मानकर एक मुंग का दाना समर्पित करके अपनी समस्या बताकर एक लौटा जल उसी कंकड़ पर एक लौटा जल समर्पित करे , आपकी हर समस्या का समाधान मात्र 3 से 4 घंटे मे हो जाएगा , 


पंडित प्रदीप जी मिश्रा के 5 उपाय , मनोकामना , रोग , नौकरी , हर तरह की इच्छा के लिए करे ये शिव के उपाय 

"पंडित प्रदीप मिश्रा के 10 सरल और प्रभावी उपाय: जीवन में लाएं सुख-समृद्धि और शांति" -pandit pradeep ji mishra ke upay

 पंडित प्रदीप जी मिश्रा के कुछ उपाय हैं जो जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लाने में सहायक हो सकते हैं। ये उपाय सरल और प्राचीन भारतीय परंपराओं पर आधारित हैं:


pandit pradeep ji mishra ke upay , upay , pandit pradeep ji mishra ,



  1. शिवलिंग अभिषेक: हर सोमवार को शिवलिंग पर जल, दूध और शहद से अभिषेक करें। इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की कठिनाइयों का निवारण होता है।

  2. हनुमान चालीसा पाठ: प्रतिदिन सुबह या शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे जीवन में साहस और शक्ति का संचार होता है और बुरी शक्तियों से सुरक्षा मिलती है।

  3. पीपल वृक्ष की पूजा: हर शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और उसकी पूजा करें। इससे शनि ग्रह के दोष दूर होते हैं और जीवन में स्थिरता आती है।

  4. रूद्राक्ष धारण: रूद्राक्ष धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। इसे शुभ मुहूर्त में धारण करें।

  5. गायत्री मंत्र जप: प्रतिदिन सुबह गायत्री मंत्र का 108 बार जप करें। इससे मन की शांति, बुद्धि की वृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

  6. तुलसी का पौधा: घर में तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी नियमित रूप से पूजा करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और धन-धान्य की वृद्धि होती है।

  7. शनिवार को काले तिल दान: हर शनिवार को काले तिल का दान करें और शनि देव की आराधना करें। इससे शनि दोष कम होता है और जीवन में समृद्धि आती है।

  8. गणेश जी की आराधना: हर बुधवार को गणेश जी की पूजा करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करें। इससे सभी विघ्न-बाधाओं का नाश होता है और सफलता प्राप्त होती है।

  9. रामचरितमानस का पाठ: हर दिन रामचरितमानस का पाठ करें, विशेषकर सुंदरकांड का। इससे परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

  10. सूर्य को जल अर्पण: प्रतिदिन सुबह उगते सूर्य को जल अर्पित करें और आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। इससे स्वास्थ्य में सुधार होता है और जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।

इन उपयों को विधिपूर्वक और श्रद्धा से करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।



pandit pradeep ji mishra ke upay , upay , pandit pradeep ji mishra , 

मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , गृह कलेश और रोग मुक्ति के लिए पूर्णिमा के उपाय , पंडित प्रदीप जी मिश्रा , pandit pradeep ji mishra shehor vale

purnima ke upay , pandit pradeep mishra ke upay , pandit pradeep mishra , shivmhapuran ke upay , purnima , somvar ke upay

 

मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , गृह कलेश और रोग मुक्ति के लिए पूर्णिमा के उपाय , पंडित प्रदीप जी मिश्रा 



पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल मे शाम 4:30 के बाद एक लौटा जल उसमे 5 बेलपत्र और एक कमलगट्टा डाल कर चंद्रेश्वर महादेव का नाम लेकर अपनी मनोकामना बोलकर शिव को अर्पित करे , और निवेदन करे की मेरा ये काम हो जाए मात्र कुछ ही दिनों मे आपका वो काम , आपकी मनोकमना पूरी होने लगती है , 


पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर भगवान चंद्रमौलि का ध्यान करके एक चावल का दाना चढ़ाए साथ ही साथ एक बेलपत्र इस चावल के डेन के ऊपर रखे और अपनी मनोकमना चंद्रमौलि भगवान को बताए और प्राथना करे इसके बाद एक लौटा जल चढ़ाए और उस जल को लेकर अपनी आँखों पर लगाए और इसके बाद भगवान का ध्यान करते हुए अपने घर आ जाए , ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्दी ही पूर्ण होगी , 


अगर किसी के घर मे बहुत ज्यादा कलेश रहता हो तो हर महीने की पूर्णिमा के दिन दूध की खीर बनाए , या दूध से कोई मिठाई बनाए और इसे प्रसाद की तरह सब मिल बाटकर खाए उसके घर मे कभी गृह कलेश नहीं होगा , और अगर पहले से ही घर मे कलेश चल रहा है तो ऐसा करने से वो समाप्त हो जाएगा , 


पूर्णिमा की रात को एक पीपल का पत्ता ले और उसके ऊपर 11 या 21 चावल ले और उन्हें अपने आँखों से लगाकर और अपने शरीर के ऊपर से उतारकर अपने दरवाज़े के पास रख दीजिए , पूर्णिमा की रात्रि समाप्त होने पर इसे पत्ते को उठाए उन चावल को सूंघे और इन्हे बहते पानी मे डाल दीजिए ऐसा करने से आपके सारे रोग मिट जाएंगे , पीपल मे स्वयं भगवान नारायण वास करते है , पीपल का एक पत्ता 52000 ब्राह्मणो की शाक्षी कराता है , 


तीन चीजे आपको कंगाल कर देंगी ये कभी किसी की मत लेना , पांव की चप्पल , जूती , मांग का टिका , और छाता कभी किसी से मत लेना , 


मनोकामना पूरी करने का सबसे आसान उपाय कभी भी शिवमंदिर जाकर नंदी के सीधे कान मे अपनी आँखे बंद करके भगवान सूर्यसाहा का नाम लेकर अपनी मनोकामना बोल कर आये मात्र 3 से 4 महीने के अंदर आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है , 



purnima ke upay , pandit pradeep mishra ke upay , pandit pradeep mishra , shivmhapuran ke upay , purnima , somvar ke upay