भगवन शिव का एक नाम है अघोर , बर्ह्मा जी को भगवन शिव ने इस रूप में सबसे पहले दर्शन दिए , अगर आपकी कोई कामना है और वो सिद्ध नहीं हो रही तो एक लौटा जल लीजिए जल में थोड़ा सा लाल चन्दन डालकर बेलपत्री के वृक्ष के निचे महादेव का नाम लेकर चढ़ाना शुरू कर दीजिए , ठीक उसी समय दुबारा से एक लौटा जल लीजिए और पास मे जो शिवलिंग हो उस पर Aghoreshvar महादेव का नाम लेकर और अपनी कामना करके जल चढ़ना शुरू करे शीघ्र ही आपकी मनोकाना पूर्ण होगी ,
रोग , बीमारी ,तकलीफ , या फिर आपका रुपया पैसा कही अटक गया हो तो , या कोई काम रुक गया है आगे नहीं बढ़ रहा तो एक जल के लौटे में जल भरकर 5 बेलपत्री शिव जी को समर्पित करके , कुन्दकेश्वर महादेव का नाम लेकर एक सफ़ेद पुष्प उन्ही बेलपत्री पर चढ़ाए और अपनी मनोकामना अपनी परेशानी को बताकर शिव से प्रार्थना करे , और उस जल को धीरे धीरे बेलपत्री पर छोड़ते जाए आपकी मनोकमना पूर्ण हो जाएगी ,
जब भी आप शिवलिंग पर जल चढ़ाए तो एक बात का हमेशा ध्यान रखे आपके हाथ मे जो लौटा या जो बर्तन है वो शिवलिंग पर टच , लगना नहीं चाहिए और जब आप जल चढ़ा रहे है तो उसकी धार धीमी होनी चाहिए , तभी आपका जल शिव पूर्ण रूप से ग्रहण करेंगे , स्वीकार करेंगे ,
अगर आपकी कोई मनोकामना है और आपने सब प्रयाश कर कर देख लिए वो नहीं हो रहा तो सोमवार के दिन घी के दीये मे काले तिल डालकर शंकर जी के मंदिर के सामने तुमरुका जी का नाम लेकर दिया लगाकर अपने उस काम को उस मनोकमना का निवेदन करे मेरा ये काम मेरे लिए बहुत जरुरी है कृपया कृपा करे , ऐसी प्रार्थना और ये उपाय करने से आपका काम सफल हो जाएगा , आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी ,
जब जीवन मे कोई बहुत बड़ी समस्या आ जाए कोई समाधान न हो रहा हो तो जिस शिव मंदिर मे आप पूजा करने जाते हो उसी शिव मंदिर के पास बेलपत्र का वृक्ष ढूंढो और उसी बेलपत्री के के पेड़ के निचे एक कंकड़ उठाओ उसी कंकड़ को शिव मानकर एक मुंग का दाना समर्पित करके अपनी समस्या बताकर एक लौटा जल उसी कंकड़ पर एक लौटा जल समर्पित करे , आपकी हर समस्या का समाधान मात्र 3 से 4 घंटे मे हो जाएगा ,
पंडित प्रदीप जी मिश्रा के 5 उपाय , मनोकामना , रोग , नौकरी , हर तरह की इच्छा के लिए करे ये शिव के उपाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें