IN THIS BLOG YOU WILL FIND MANY HISTORICAL AND AMAZING THINGS TO KNOW WHICH YOU DON'T KNOW TILL NOW. MOTIVATIONAL QUOTES , HINDI SHAYARI , POEM , LIFE RELATED QUOTES , HEART TOUCHING HINDI SHAYARI , AND HEART BROKEN HINDI SHAYARI
Red Rose image hd image download / symbol of love red rose image | Image download | hd image download
15 कारण जिससे रूठ जाती है माता लक्ष्मी , घर मे आ जाती है गरीबी | कही आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?
नमस्कार दोस्तों हमारे शास्त्रों मे कई ऐसी बाटे लिखी है जिन्हे अगर इंसान मान ले या जिन्हे याद रखे तो उसके जीवन से बहुत सारी परेशानिया दूर हो जाए .
माता लक्ष्मी यानि धन की देवी , दोस्तों समय आज का हो या पुराना जिस घर मे धन नहीं होता उस घर मे खुशिया नहीं होती , भले ही आपका परिवार कितना भी एकजुट हो लेकिन कही न कही पैसे की कमी खलती है , कुछ लोगो के पास तो धन होता ही नहीं है , कुछ लोग बहुत मेहनत करते है लेकिन मुश्किल से घर का खर्चा चला पाते है , वही आपने कुछ लोग ऐसे भी देखे होंगे की जिनके यहाँ देखते देखते सब कुछ समाप्त हो गया , पहले आमिर थे और फिर समय का ऐसा चक्र घुमा की सब खतम हो गया ,
तभी हम लोग सोचते है की क्या गलती या कमी हो गयी है जिसके कारन माता लक्ष्मी रूठ गयी है , घर से चली गयी है और बहुत मेहनत करने के बाद भी घर मे प्रवेश नहीं कर रही है ,
तो आइये आपको 15 ऐसे छोटे छोटे कारण बताते है जिनके कारण माता लक्ष्मी रूठ जाती है ,
1 . घर मे गन्दगी : माता लक्ष्मी को साफ स्वच्छ स्थान पसंद है , इसलिए यदि किसी के घर मे गंदगी रहती है चीजे बिखरी पड़ी है और खासकर मुख्य द्वार पर गन्दगी पड़ी है तो ऐसे घरो मे कभी माता लक्ष्मी नहीं आती और घर मे गरीबी रहती है ,
2 . जिस घर मे स्त्री पुरुष सूर्योदय के बाद उठते है उस घर मे माता लक्ष्मी नहीं आती ,
3 . धर्म का आचरण न करना , यदि कोई व्यक्ति अधर्मी है निर्दयी है दुसरो की तरक्की को देखकर जलता है , अधरम के काम करता है ऐसे घरो मे माता लक्ष्मी नहीं आती
4 . झूठ बोलना : जिस घर के सदस्य बात बात पर झूठ बोलते है वह पर माता लक्ष्मी नहीं आती
5 . शाम को दीपक न जलना : आजकल light आ गई है लेकिन हम अपने पुराने रीती रिवाजो के अनुसार शाम के समय घर मे दीया नहीं जलाते वह से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है
6 . जो व्यक्ति बार बार दुसरो का अपमान करता है ऐसे व्यक्ति के घर मे हमेशा गरीबी छाई रहती है और माता लक्ष्मी ऐसे घरो से दूर ही रहती है
7 . रसोई मे रात मे झूठे बर्तन रखना
8 . यदि भूल से भी आप माता लक्ष्मी के पूजन मे सफ़ेद पुष्प अर्पित करते हो तो इसी माता लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है और घर से चली जाती है
9 . अहंकारी व्यक्ति के घर पर माता लक्ष्मी नहीं टिकती
10 . पितरो का तर्पण ना करना : कहा जाता है की हमारे पितृ हमरी बात भगवान तक पहुंचने का माध्यम होते है लेकिन अगर किसी घर मे पितरो का तर्पण नहीं होता तो वह से माता लक्ष्मी दूर रहती है ,
11 . जो स्त्री झाड़ू को पैर लगती है ठोकर मारती है उसके घर से लक्ष्मी चली जाती है , कहा जाता है की झाड़ू मे माता लक्ष्मी का वास होता है ,
12 . जिस घर मे शाम के समय झाड़ू लगाई जाती है वह पर कभी भी माता लक्ष्मी नहीं ठहरती
13 . घर की दहलीज़ पर बैठकर खाना खाना आपके घर मे दुःख और गरीबी लाता है
14 . जो स्त्री घर के दरवाज़े को पैर से खोलती है उसके घर मे कभी लक्ष्मी नहीं आती
15 . घर के मुख्य द्वार पर जुटे चप्पलो की जगह होना
15 कारण जिससे रूठ जाती है माता लक्ष्मी , घर मे आ जाती है गरीबी | कही आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?