सोमवार के दिन बेलपत्री की जड़ पर लाल चन्दन का जल :
कभी अगर जीवन मे बहुत समस्या आ रही हो और खत्म होने का नाम न ले रही हो एक के खत्म होने से पहले दूसरी शुरू हो जा रही हो और विपत्ति ने चारो तरफ से घेर लिया हो तो सोमवार के दिन सुबह बेलपत्री की जड़ पर एक लौटा लाल चन्दन मिला हुआ जल चढ़ाना शुरू कर दे , आपकी समस्या जल्दी हो दूर हो जाएंगी ,
सोमवार के दिन काले तिल का उपाय :
अगर आपका कोई काम न हो रहा हो आपने अपनी सारी कोशिश कर ली , हर जगह हाथ पैर जोड़ लिए और वो हो ही न रहा हो तो सोमवार के दिन शिव मंदिर के सामने घी के दिए मे काले तिल डालकर तुमरुका जी का नाम लेकर अपने काम के लिए प्रार्थना करे आपका काम बन जाएगा ,
पांच बेलपत्री और सफ़ेद पुष्प का उपाय :
अगर आपको कोई समस्या है , रोग है कोई कष्ट है या कोई काम नहीं हो रहा या फिर आपका रुपया कही पर फस गया है तो एक लोटा जल , पांच बेलपत्री और एक सफ़ेद पुष्प लेकर शिव मंदिर जाइये , मंदिर मे शिव के ऊपर 5 बेलपत्री चढ़ाइये उसके बाद इन बेलपत्री के ऊपर सफ़ेद पुष्प चढ़ाइये और उसके बाद कुन्दकेश्वर का नाम लेकर अपना काम , अपनी परेशानी बोलकर धीरे धीरे ये जल शिव पर चढ़ाइये आपकी सारी समस्या दूर हो जाएंगी ,
सोमवार के दिन एक चावल और घी के दिए का उपाय :
अगर कभी जिंदगी मे कोई ऐसा दुःख , परेशानी आ गयी जो ठीक होने का नाम नहीं ले रही तो सोमवार के दिन बेलपत्री की जड़ के पास एक दीपक मे 2 बाती और एक चावल का दाना डालें और इस दीपक को जलाए तीन या चार सोमवार करने से आपका दुःख धीरे धीरे समाप्त होने लगेगा ,
नारी के दुखो को अंत करने का उपाय :
जिस नारी के जीवन मे बहुत दुःख समस्या आ गयी है तो वो नारी सोमवार की अस्टमी के दिन , एक चावल का दाना , एक बेलपत्र , एक अक्षत और लाल पुष्प की एक पंखुड़ी , माँ मालिनी , माँ गौरा , और माँ आदि शक्ति के नाम लेकर ये सभी चीजे अशोक सुंदरी वाली जगह पर समर्पित करने से नारी के जीवन की सभी समस्या सभी दुःख समाप्त हो जाते है ,
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं भक्तो , ऐसे ही उपाय पढ़ने के लिए हमें follow करते रहे और जान कल्याण के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे , ताकि किसी जरुरत मंद का भला हो सके , हर हर महादेव ,
Note : ये सभी उपाय पूजनीय पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा उनकी अलग अलग कथाओ मे बताए गए है ,
tags :
मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय,धन प्राप्ति,सोमवार के उपाय,बीमारी, pandit pradeep mishra