धन प्राप्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
धन प्राप्ति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय,धन प्राप्ति,सोमवार के उपाय,बीमारी,

 सोमवार के दिन बेलपत्री की जड़ पर लाल चन्दन का जल : 

कभी अगर जीवन मे बहुत समस्या आ रही हो और खत्म होने का नाम न ले रही हो एक के खत्म होने से पहले दूसरी शुरू हो जा रही हो और विपत्ति ने चारो तरफ से घेर लिया हो तो सोमवार के दिन सुबह बेलपत्री की जड़ पर एक लौटा लाल चन्दन मिला हुआ जल चढ़ाना शुरू कर दे , आपकी समस्या जल्दी हो दूर हो जाएंगी , 

मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय,धन प्राप्ति,सोमवार के उपाय,बीमारी, pandit pradeep mishra


सोमवार के दिन काले तिल का उपाय :

 अगर आपका कोई काम न हो रहा हो आपने अपनी सारी कोशिश कर ली , हर जगह हाथ पैर जोड़ लिए और वो हो ही न रहा हो तो सोमवार के दिन शिव मंदिर के सामने घी के दिए मे काले तिल डालकर तुमरुका जी का नाम लेकर अपने काम के लिए प्रार्थना करे आपका काम बन जाएगा ,


पांच बेलपत्री और सफ़ेद पुष्प का उपाय : 

अगर आपको कोई समस्या है , रोग है कोई कष्ट है या कोई काम नहीं हो रहा या फिर आपका रुपया कही पर फस गया है तो एक लोटा जल , पांच बेलपत्री और एक सफ़ेद पुष्प लेकर शिव मंदिर जाइये , मंदिर मे शिव के ऊपर 5 बेलपत्री चढ़ाइये उसके बाद इन बेलपत्री के ऊपर सफ़ेद पुष्प चढ़ाइये और उसके बाद कुन्दकेश्वर का नाम लेकर अपना काम , अपनी परेशानी बोलकर धीरे धीरे ये जल शिव पर चढ़ाइये आपकी सारी समस्या दूर हो जाएंगी , 


सोमवार के दिन एक चावल और घी के दिए का उपाय : 

अगर कभी जिंदगी मे कोई ऐसा दुःख , परेशानी आ गयी जो ठीक होने का नाम नहीं ले रही तो सोमवार के दिन बेलपत्री की जड़ के पास एक दीपक मे 2 बाती और एक चावल का दाना डालें और इस दीपक को जलाए तीन या चार सोमवार करने से आपका दुःख धीरे धीरे समाप्त होने लगेगा , 


नारी के दुखो को अंत करने का उपाय : 

जिस नारी के जीवन मे बहुत दुःख समस्या आ गयी है तो वो नारी सोमवार की अस्टमी के दिन , एक चावल का दाना , एक बेलपत्र , एक अक्षत और लाल पुष्प की एक पंखुड़ी , माँ मालिनी , माँ गौरा , और माँ आदि शक्ति के नाम लेकर ये सभी चीजे अशोक सुंदरी वाली जगह पर समर्पित करने से नारी के जीवन की सभी समस्या सभी दुःख समाप्त हो जाते है , 



श्री शिवाय नमस्तुभ्यं भक्तो , ऐसे ही उपाय पढ़ने के लिए हमें follow  करते रहे  और जान कल्याण के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे , ताकि किसी जरुरत मंद का भला हो सके , हर हर महादेव , 


Note : ये सभी उपाय पूजनीय पंडित प्रदीप जी मिश्रा द्वारा उनकी अलग अलग कथाओ मे बताए गए है ,  


tags :

मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय,धन प्राप्ति,सोमवार के उपाय,बीमारी, pandit pradeep mishra 

पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आज के 5 उपाय , रोग , धन प्राप्ति, पैसा फस गया , कोई काम नहीं बन रहा , मनोकामना , बच्चे की पढाई के लिए पंडित प्रदीप जी मिश्रा के उपाय


पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आज के 5 उपाय , रोग , धन प्राप्ति,  पैसा फस गया , कोई काम नहीं बन रहा , मनोकामना , बच्चे की पढाई के लिए पंडित प्रदीप जी मिश्रा के उपाय


 


1. जब भी जीवन में कोई बहुत बड़ी समस्या आ जाए तो मंदिर के पास बेलपत्र का पेड़ ढूंढो , एक चावल या एक मुंग का दाना ले जाओ और बेलपत्री के नीचे किसी कंकड़ पर एक चावल या एक मुंग का दाना चढ़ा दे और एक लौटा जल चढ़ा दे मात्र 2 से 3 घंटे में समस्या समाप्त होती दिखाई देगी , 


2. अगर कोई बहुत ज्यादा बीमार है कोई फायदा नहीं हो रहा , hospital मे भर्ती है आराम नहीं लग रहा तो , रात के 9 : 15 मिनट पर किसी भी दिन शंकर भगवान के शिवलिंग पर थोड़ा सा आंवले का जल अभिषेक करे , इसके लिए आपको मंदिर जाने की जरुरत नहीं इसे आप अपने घर पर ही कर सकते है ,  इस उपाय के लिए आंवले के जल से शंकर का अभिषेक करे और ऐसा आपको 2 ,3 दिन करना है रोग में आराम लगना  शुरू हो जाएगा 


3. अगर कोई बच्चा पढाई नहीं कर रहा और exam आ गया है आपको लगता है की ये पास नहीं होगा तो बेलपत्री की बीच वाली पत्ती पर शहद लगाए और उसे बच्चे के हाथो से शिवलिंग पर चिपका दे , बच्चा उस विषय / Subject मे पास हो जाएगा , 


4. अगर आपको कोई काम अटक रहा है , कोई समस्या है , कोई रोग है या कही पर आपका पैसा फस गया है तो , शिवलिंग पर कुन्दकेश्वर महादेव का नाम लेकर 5 बेलपत्री चढ़ाए और उसके ऊपर एक सफ़ेद पुष्प चढ़ाए , ऐसा करने के बाद कुन्दकेश्वर महादेव का नाम लेकर धीरे धीरे जल चढ़ाए और अपने मन को कामना करे , कुछ ही दिन ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा , 


5. अगर आपके जीवन मे समस्या आये जा रही है एक संशय खतम होती है दूसरी शुरू हो जाती है , दूसरी खत्म होती है तीसरी शुरू हो जाती है तो सोमवार के दिन बेलपत्री की जड़ पर लाल चन्दन का जल चढ़ाना शुरू कर दो , आपके जीवन की समस्या खत्म होने लगेंगी , ये उपाय आपको सोमवार को सुबह करना है 



पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आज के 5 उपाय , रोग , पैसा फस गया , कोई काम नहीं बन रहा , मनोकामना , बच्चे की पढाई के लिए पंडित प्रदीप जी मिश्रा के उपाय 

चतुर्थी के उपाय , धन प्राप्ति , नौकरी मनोकामना , रिद्धि सिद्धि के लिए उपाय

 अगर आपकी दुकान व्यापार नहीं चल रहे पैसे की कमी है तो एक काम कीजिए एक कमल गट्टे को जल के लौटे में डालें और इस जल को शिवजी को चढ़ाना समर्पित कीजिए , या फिर कमलगट्टा शिवजी को चढ़ाए उसके बाद शिवजी को जल चढ़ाए , ऐसा आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते है ये उपाय आपको हर रोज करना है 2 हफ्ते तक लगातार , इसके बाद आप देखोगे आपका व्यापार चलना प्रारम्भ हो गया आपकी पैसे की तंगी दूर होने लगी है ,

अगर आपकी दुकान व्यापार नहीं चल रहे पैसे की कमी है तो एक काम कीजिए एक कमल गट्टे को जल के लौटे में डालें और इस जल को शिवजी को चढ़ाना समर्पित कीजिए , या फिर कमलगट्टा शिवजी को चढ़ाए उसके बाद शिवजी को जल चढ़ाए , ऐसा आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते है ये उपाय आपको हर रोज करना है 2 हफ्ते तक लगातार , इसके बाद आप देखोगे आपका व्यापार चलना प्रारम्भ हो गया आपकी पैसे की तंगी दूर होने लगी है , इसके अलग चतुर्थी का एक महा उपाय है जिसे गुरुदेव ने बताया है , जिसके घर में सम्पदा की कमी हो , काम नहीं चल रहा हो , घर में कोई बीमार रहता हो तो शिवलिंग पर जाओ और गणेश जी के स्थान पर 5 शमी पत्र समर्पित करे और 3 शमी पत्र संकर जी के ऊपर समर्पित करे , एक शमी पत्र संकर जी की चौखट पर आते समय अपने बाएं हाथ की तरफ संपित करे और यही चौखट पर एक घी का दिया लगा दीजिए , यह पर गणेश जी का विशेष नाम मोरध्वज लेकर जो भी ये दीपक जला देता है ,  ये उपाय चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक ये उपाय करना है , ध्यान दीजिए जो इस उपाय को कर लेता है रिद्धि सीधी उसके घर से कभी नहीं जाती है , हमेशा उसके घर मे खुशियाँ ही रहेंगी .   चतुर्थी के उपाय , धन प्राप्ति , नौकरी मनोकामना , रिद्धि सिद्धि के लिए उपाय


इसके अलग चतुर्थी का एक महा उपाय है जिसे गुरुदेव ने बताया है , जिसके घर में सम्पदा की कमी हो , काम नहीं चल रहा हो , घर में कोई बीमार रहता हो तो शिवलिंग पर जाओ और गणेश जी के स्थान पर 5 शमी पत्र समर्पित करे और 3 शमी पत्र संकर जी के ऊपर समर्पित करे , एक शमी पत्र संकर जी की चौखट पर आते समय अपने बाएं हाथ की तरफ संपित करे और यही चौखट पर एक घी का दिया लगा दीजिए , यह पर गणेश जी का विशेष नाम मोरध्वज लेकर जो भी ये दीपक जला देता है ,  ये उपाय चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी तक ये उपाय करना है , ध्यान दीजिए जो इस उपाय को कर लेता है रिद्धि सीधी उसके घर से कभी नहीं जाती है , हमेशा उसके घर मे खुशियाँ ही रहेंगी . 


चतुर्थी के उपाय , धन प्राप्ति , नौकरी मनोकामना , रिद्धि सिद्धि के लिए उपाय 

Savan ke upay | मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , और नौकरी व्यापर के लिए बेलपत्र और शहद का उपाय

 गरीबी दूर करने के लिए बेलपत्री का उपाय , सावन के किसी भी दिन आप उपाय कर सकते हो , 



2 बेलपत्र ले लेनी है , एक लौटा जल ( ताम्बे के लौटे ) , एक चम्मच honey , उत्तर दिशा की और मुँह करके खड़े हो जाना है , और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए ये जल शिवलिंग पर समर्पित करना है , इस जल को आप इतना धीरे धीरे अर्पित करे की कम से कम आप सात बार श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप कर सके , इसके बाद एक बेलपत्र लेना है अपने सीधे में रखकर अपनी मनोकामना को मन ही मन बोलना है और इस बेलपत्र को माता अशोक सुंदरी के स्थान पर समर्पित कर दे , इस बेलपत्र की डंडी आपकी और हो और बड़ी पत्ती शिवलिंग की और हो ,और बेलपत्र का चिकना भाग माता अशोक सुंदरी को टच करे इस तरह से आपको ये बेलपत्र समर्पित करनी है , 

इसके बाद आप शहद जो आप अपने घर से लेकर आये है उससे दूसरी बेलपत्र की बड़ी पत्ती पर ॐ लिखना है इस ॐ को आप अपने सीधे हाथ की अनामिका ऊँगली से लिखंगे , छोटी ऊँगली से अगले वाली ऊँगली को अनामिका कहते है , अब बेलपत्र की 2 और पत्तियों पर शहद से बिंदी लगा देनी है , इसके बाद आपने इस बेलपत्र को शिवलिंग पर समर्पित कर दे , ध्यान दीजिए ऐसे करते वक्त बेलपत्र का चिकने वाला भाग जिधर आपने शहद लगाया है वो शिवलिंग को टच होना चाहिए , डंडी जलधारी की और होनी चाहिए , इस उपाय को करने से आपकी हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है धन से जुडी सभी समस्याए दूर होती है , आपका व्यापर आगे बढ़ने लगता है नौकरी में तरक्की के प्रबल योग बनने लगते है , मतलब इस उपाय को आप धन प्राप्ति , नौकरी , व्यापर के लिए विशेष कर सकते है , इसे आप सावन के किसी भी दिन कर सकते है , और अगर आप सावन की विशेष तिथियों में इसे करते है तो ज्यादा फल मिलता है , जैसे प्रदोष , सावन का सोमवार , सावन की एकादशी , सावन की अमावश्या , सावन की मासिक शिवरात्रि , पंचमी और अष्ठमी तिथि पर ये उपाय ज्यादा फलदायक होता है , 


दूसरा उपाय : इस उपाय मे आपको 5 बेलपत्र लेने है , साथ ही साथ एक ताम्बे के लौटे मे जल ले लेना है इसके बाद आप इन्हे लेकर जाएंगे मंदिर , मंदिर जाकर उत्तर दिशा की और मुख करके खड़े हो जाना है और शिवलिंग पर जल समर्पित करना है जल को धीरे धीरे से समर्पित करे और साथ साथ श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करना है इसके बाद अपने सीधे हाथ मे बेलपत्र लीजिए , ध्यान दीजिए पांचो बेलपत्र लेने है और एक ऊपर एक इस तरह से पांचो बेलपत्र ले लेने है और अपनी मनोकामना को मन मे बोलते हुवे ये बेलपत्र शिवलिंग पर समर्पित कर देने है , ध्यान रहे बेलपत्री का चिकना भाग शिवलिंग को टच होना चाहिए , इस उपाय को आप अपनी किसी भी मनोकामना या किसी भी रुके हुए काम के लिए कर सकते है 


मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , और नौकरी व्यापर के लिए बेलपत्र और शहद का उपाय 

धन प्राप्ति , बीमारी , मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय , सोमवार के उपाय




धन प्राप्ति , बीमारी , मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय , सोमवार के उपाय

 

१. बीमारी के लिए उपाय : १ बेलपत्र लीजिए , 1  ताम्बे का लौटा जल , इन दोनों को लेकर शिव मंदिर मे जाना है , इस उपाय को आप किसी भी दिन किसी भी समय कर सकते है , बेलपत्र को माता अशोक सुंदरी के स्थान पर समर्पित करना इसके बाद जल का जो लौटा लेकर आये है उसमे से थोड़ा थोड़ा जल सात बार आपको माता अशोक सुंदरी के स्थान पर भगवन कुन्दकेश्वर का नाम लेकर समर्पित करना है , और थोड़ा जल अपने लौटे मे बचा लेना और उस जल को थोड़ा थोड़ा जल 3 बार शिवलिंग के ऊपर कुन्दकेश्वर महादेव का नाम लेकर समर्पित करना है , और भगवन से प्रार्थना करना व्यक्ति और बीमारी का नाम बता आए , 


2 . लाल चन्दन : पति पत्नी मे क्लेश और बच्चो की शादी न हो रही हो : आपको लेना है थोड़ा सा लाल चन्दन का पाउडर अपने हाथो मे और थोड़ा जल डालकर अपने हाथो पे लेकर रगड़ लेना , और एक बेलपत्र लेना , लेना है मुंग का एक दाना , बेलपत्र की तीनो पत्तियों पर और मुंग दाल पर लाल चन्दन से लेप दे इसके बाद इस बेलपत्र को अशोक सुंदरी के स्थान पर समर्पित करना है , उसके बाद एक मुंग के दाने को अपनी परेशानी बताकर , जो भी आपको समस्या आ रही है उसको बोलकर इस मुंग के दाने को बेलपत्र पर समर्पित कर दे , और उत्तर दिशा की और मुख करके एक लौटा जल शिवलिंग पर श्री शिवाय नमस्तुब्याम का जाप करके समर्पित कर देना , 


3 . उपाय : मनोकामना पूर्ति के उपाय : लाल चन्दन लेना है , साथ ही साथ लेना है देशी घी , 1 बेलपत्र लेना है , लाल चन्दन का लेप बेलपत्र की निचे वाली दोनों पत्तियों पर लगा लेना है और ऊपर वाली पत्ती पर लगाना है देशी घी और इस बेलपत्र को समर्पित करना है माता अशोक सुंदरी के स्थान पर ठीक उसी तरह से की पत्तिया शिवलिंग की तरफ और डंडी बहार की तरफ जलधारी की और ध्यान रखे जिस तरफ आपने लाल चन्दन और घी लगाया है उसी तरह से वही हिस्सा शिवलिंग पर टच होना चाहिए , और अपना मनोकामना माता अशोकसुंदरी से कहना है प्रार्थना करना है , 


4 . धन के लिए : सोमवार के दिन एक बेलपत्र लेना है , ताम्बे के लौटे मे अपने घर से जल भरना है अपने सीधे हाथ मे एक बेलपत्र रखना है और उसी के ऊपर अपने जल के लौटे को रखना है इसके बाद नंगे पाव ही शिव मंदिर जाना है 

मंदिर जाकर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए ये बेलपत्र समर्पित करना है माता अशोक सुंदरी के स्थान पर और इसके बाद आप जल को शिवलिंग पर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जप करते हुए समर्पित करना है , ध्यान रखे जब ये जल निचे गिरने लगे अपने सीधे हाथ , दाहिने हाथ , right हैंड मे थोड़ा सा लेना है और अपनी मनोकामना बोलते हुए अपनी आँखों पर लगा लेना है , ध्यान रखिये इस उपाय को पति पत्नी साथ मे करे ,और ॐ नमः शिवय का जाप करना , कोई अगर लड़की इस उपाय को कर रही है तो बोलना है नमः शिवाय , अगर कोई पुरुष इस उपाय को कर रहे है तो ॐ नमः शिवाय बोले और अपनी कामना बोले और प्रार्थना करके घर आ जाए , 


धन प्राप्ति , बीमारी , मनोकामना और गृह क्लेश के लिए उपाय , सोमवार के उपाय