savan ke upay लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
savan ke upay लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

पंडित मिश्रा जी के 5 अचूक उपाय , रोग मुक्ति ,धन प्राप्ति , विद्या , नौकरी के लिए उपाय , pandit pradeep mishra upay shivmhapuran


pandit pradeep mishra, upay ,somvar ke upay, nokri ke liye upay , savan ke upay ,


 हर सोमवार का उपाय : कभी जिंदगी मे परेशानियों मे फस गए हो , तो एक काम जरूर करना बेलपत्री की जड़ के नीचे लाल चन्दन का पानी चढ़ाना शुरू कर दो आपकी सारी समस्या समाप्त हो जाएंगी , 


2 से 3 घण्टे मे समस्या समाप्त होने लगेगी : अगर आपको बहुत विकट समस्या ने घेर लिया हो तब जिस शिवमंदिर मे आप पूजा करने जाते हो वही पर या तो मंदिर मे या मंदिर के आस पास आपको बेलपत्री का वृक्ष जरूर मिलेगा , बेलपत्री के वृक्ष के नीचे एक कंकड़ उठाओ और उसे शिव मानो उसके बाद उस कंकड़ पर एक मुंग का दाना या एक चावल का दाना चढ़ाओ और एक लौटा जल समर्पित कर दो और अपनी समस्या शिव पर छोड़ दो , मात्र २ से 3 घंटे मे आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा , 



पंडित मिश्रा जी के 5 अचूक उपाय , रोग मुक्ति ,धन प्राप्ति , विद्या , नौकरी के लिए उपाय 


जिंदगी भर रोग मुक्ति का उपाय : महीने मे एक बार एक जल के पात्र मे थोड़ा दूध लो उसमे 5 काली मिर्च डालकर शिव को समर्पित कर दो , जिंदगी मे कभी बड़ी बीमारी घर के अंदर नहीं आ सकती , 


पढ़ने  लिखने वाले बच्चो के लिए उपाय : 

रात को 9 बजे के बाद शिव भगवान को तुलसी चढ़ाओ , और बेलपत्र सालिग्राम , लड्डू गोपाल हो उन पर चढ़ाना , इन दोनों को सुबह 3 बजकर 55 मिनट बजे तक रहने दो ( 4 बजे से पहले तक ), 4 बजे से पहले इसे उठाकर एक शहद की शीशी मे मिला लीजिए , और उन बच्चो को चटाना शुरू कर दीजिए जिनके exam आने वाले है , जो बच्चा पढ़ने मे कमजोर है उसे दीजिए , ऐसा का महीने तक करना है बच्चा परीक्षा मे पास हो जाएगा और पढ़ने मे अच्छा हो जाएगा , ये उपाय रात को 12 बजे ज्यादा अच्छा रहता है , उपाय एक ही बार करना है शहद रोज चटाना है ,  


देवताओ की मूर्ति क्यों मुस्कुराती है , हमारे देवता हमें बल प्रदान करते है , इसलिए उनकी मूर्ति हमेशा मुस्कुराती है वो कहती है की कितनी भी परेशानी आ जाए आपके चेहरे की हंसी कम नहीं होनी चाहिए , 


किसी भी माला जैसे तुलसी की माला , रुद्राक्ष की माला , माला को कंठी भी कहते है , कंठी मतलब कंठ और इसका मतलब है की अगर आप ने माला ,कंठी पहनी हुयी है तो आपकी वाणी कभी भी किसी के लिए ऐसे न बोले जिससे दुसरो को दुःख हो , दुसरो की बुराई न करे , कंठी का मतलब होता है की अपने कंठ को शुद्ध रखो , ( हमारे कंठ से किसी की बुराई न हो , किसी का नुकसान न हो , किसी को बुरा न लगे , )


अपना दुःख , अपनी तकलीफ , अपनी परेशानी , अपनी तकलीफ किसी से मत कहना , अगर कहना है तो अपनी माता अपने पिता और जिस भगवान को आप पूजते हो उससे जरूर कहना , 


जब भी हम शिव मंदिर पहुंचे , जब भी हम कथा सुनने जाए तब एक प्रण लेकर जाओ की आज में अपने अंदर का एक अवगुण त्याग दूंगा , इस चीज़ को बार बार प्रयास करो आप धीरे धीरे सब गलत कामो से मुक्त हो जाओगे , 


किसी संत के द्वार पर अगर जाए तो दो काम जरूर करना इससे हमारा मन ,तन और बुद्धि पवित्र होती चली जाएगी पहला वह की रज को अपने माथे पर लगाना और अगर वहां पर पानी मिल जाए तो उसे अपने माथे पर लगाना और थोड़ा आचमन यानि एक दो बून्द पी ले , 


जब भी किसी दुःख ,परेशानी और दिक्कत मे पड़ जाओ तो , माता ,पिता और अपने भगवान जिसे आप पूजते है उसके पास जाकर जरूर बैठे , और इन्हे अपनी परेशानी बताओ आप देखोगे ऐसा करने से आपकी दिक्कत आपकी परेशानी दूर हो जाएगी , 


परमात्मा कहा मिलते है : अगर आप भगवान को मंदिर मे ढूंढ़ते है , तीर्थ मे ढूंढ रहे हो , तो भगवान कहते है की इंसान मेरी सबसे प्यारी रचना है जब उसे दुःख होता है तो मुझे दुःख होता है ,लेकिन मेने एक इंसान की मदद के लिए दूसरे इंसान को बनाया है , आप किसी बीमार व्यक्ति की दवाओं का खर्चा उठाओ , किसी असमर्थ आदमी ,परिवार की मदद करो , किसी भूखे को भोजन कराओ ऐसा करने से परमात्मा का दर्शन हो जाएगा , 


हर बच्चे को जरूर करना चाहिए ये उपाय : संसार मे कई बच्चे अपने माता पिता के बिना रह जाते है , कुछ कारन कुछ दुर्घटना हो जाती है ,इसके लिए शिव ने पारवती से कहा सुनो पारवती जो भी कोई मेरा दर्शन करने शिव मंदिर आएंगे और तुम्हारा दर्शन करके जाएंगे तो उनकी माता हमेशा उनके साथ रहेगी , 


अगर कोई देवी देवता रुष्ट हो जाए : शिवमहपुराण की कथा कहती है अकेले शिवलिंग मे दुनिया के सारे देवी देवता , हमारे पितृ , हमारे कुलदेवता , कुल देवी , पर्वत पहाड़ , पक्षी , पृथ्वी ,आकाश और यहाँ तक की पूरा ब्रह्माण्ड शिव मे समाया हुआ है , इसलिए शिवलिंग पर जल चढाने से सब काम ठीक हो जाते है , 


चार लोग : ये चार लोग रूठ भी जाए तो भी कल्याण ही करते है , माता ,पिता ,गुरु और परमात्मा ये कभी भी आपको बुरा नहीं चाहते हमेशा आपके अच्छे के लिए ही काम करेंगे , 



pandit pradeep mishra, upay ,somvar ke upay, nokri ke liye upay , savan ke upay ,