shani dev marriage story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
shani dev marriage story लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार के 4 उपाय | बीमारी से बचने के उपाय | शनि के प्रभाव को दूर करने के उपाय | शनि देव के उपाय

 आज है ज्येष्ठ मास का बड़ा शनिवार और साथ में और साथ है अस्टमी तिथि जोकि एक बहुत ही बड़ा संयोग है , अगर आपके घर में दुःख और परेशानी ज्यादा रहते है साथ ही साथ घर में धन की कमी रहती है और डॉक्टर का घर में आना जाना लगा रहता है तो ये वीडियो आपके लिए है गुरूजी की कथा से सुनकर आपको समझने की पूरी पूरी कोसिस करेंगे ,ये एकदम आसान और सरल उपाय है इसमें आपको सरसो का तेल अपनी नाभि पर लगाना है जिससे आपकी बीमारी धीरे धीरे खतम हो जाएगी , 

shani dev mantra shani dev marriage story shani dev serial shani dev favourite colour who killed shani dev shani dev story how to please lord shani dev shani dev wife dhamini


इस वीडियो में हम आपको 4 उपाय बताएंगे जो बहुत सरल है और बहुत ज्यादा फल देने वाले उपाय है , ये सभी उपाय शनिवार के दिन करने है 

1 उपाय : आपको लेना एक सरसो का तेल और इसमें आपको दाल लेना है कमल गट्टा , 5 दाने कमल गट्टे के , इसके बाद 5 काली मिर्च , 5 लॉन्ग ये सभी आपको सरसो के तेल मे डाल देने है , आपको एक सुनसान जगह वाले शिव मंदिर मे जाना है , उत्तर दिशा की और मुख करके खड़े होंगे , महादेव का महा मन्त्र श्री शिवाय नमस्तुब्याम का जाप करते हुवे ताम्बे के लौटे से महादेव को जल समर्पित करेंगे , इसके बाद शिवलिंग को बहुत अच्छे तरीके से पोछना है जैसे आप नहाने के बाद खुद को पूछते है कहि एक भी जल की बून्द न बचे , 

इसके बाद आपने वो सरसो का तेल जिसमे कमल गट्टा , काली मिर्च और लौंग डाली हुयी है उसे भगवन तुमरुका जी का नाम लेकर ये पूरा सरसो का तेल शिवलिंग पर समर्पित करना , आप जब इस उपाय को करने जाये तो घर से दो व्यक्ति जाए , आप जब सरसो का तेल शिव को समर्पित करे तो जब ये सरसो का तेल जलधारी से बहता हुवा निचे जाने लगे तो जो दूसरा आदमी आपके साथ गया है इस सरसो के तेल को इकठा कर ले इसके बाद महादेव से पार्थना करना और अपने घर के व्यक्ति का नाम लेकर बता देना महादेव को क्या परेशानी है , इसके बाद फिर से एक लौटा जल शिवलिंग पर समर्पित करना है और श्री शिवाय नमस्तुब्याम का जप करना है , 

अब मंदिर का काम आपका हो गया है इसके बाद सरसो के तेल को लेकर घर जाना और इस सरसो के तेल की 2 बूँद उस बीमार व्यक्ति की नाभि मे लगाना है और जहा पर भी उस व्यक्ति को दुःख दिक्कत परेशानी है इस तेल का मालिश करे और तुमरुका जी के नाम का जाप करे , आप देखेंगे धीरे धीरे आपके सारे दुःख परेशानी दूर हो जाएंगे , 


2 . उपाय : शनिवार के दिन कोई भी काली चीज , जैसे काले तिल , काली मिर्च , काली सरसो , काली दाल , या कोई भी काली चीज ले और किसी को भी दान कर दो , ब्राह्मण , को अगर कोई दान लेने वाला न मिले तो आप इसे शनि मंदिर मे समर्पित कर आए , और शनिवार के दिन सरसो के तेल मे बना हुआ कोई भी पकवान ,पूरी कचौड़ी जो बहुत स्वादिस्ट हो किसी गरीब को भर पेट खिलाए ,ऐसा करने से शनिदेव बहुत ज्यादा खुश होते है और आपके घर पर कभी भी को दृस्टि नहीं डालते और अगर आपके घर मे शनि दोष चल रहा है तो वो भी दूर होता है , 


3 . उपाय : बीमारी के लिए उपाय , मक्खन से करे उपाय , मक्खन हो सके तो कोसिस करना की घर का बना माखन हो और गाय के दूध से बना मक्खन हो , और अगर आप ऐसा करने मे सक्षम नहीं है तो आप बाजार के माखन को भी ले सकते है , उतर दिशा मे मुँह करके मक्खन का लेपन शिवलिंग पर करना है और बिजलेश्वर महादेव का नाम लेकर जाप करते रहना है और सारे माखन को शिवलिंग पर लेपन कर दे और महादेव से अपनी दुःख दुविधा परेशानी बता दे प्रार्थना करे और इसके बाद एक लौटा जल शिवलिंग पर उसी जगह पर समर्पित करे जहा पर आपने माखन लगाया है 


4 उपाय : जैसा की आपको वीडियो के शुरू मे ही बताया ही ज्येष्ठ मास का बड़ा शनिवार है और अष्ठमी तिथि है आज आपको लेना है एक लाल फूल लेना है फूल गुड़हल का हो सकता है , गुलाब का हो सकता है , बस रंग लाल होना चाहिए और इस फूल को लेकर दुर्गा माँ के मंदिर जाना है इस लाल फूल को माता के चरणों मे माता प्रसूति का नाम लेकर समर्पित कर देना उसके बाद माता से हाथ जोड़कर प्रार्थना करना माता हम या हमारे घर मे ये व्यक्ति बहुत बीमार रहता है आप हम पर कृपा करे और हम पर आये दुःख दुविधा और संकट को दूर करे , ऐसा करने से आपको आपकी बीमारी से छुटकारा मिलेगा और जो भी परेशानी चल रही होगी वो दूर होगी , 


शनिवार के 4 उपाय | बीमारी से बचने के उपाय | शनि के प्रभाव को दूर करने के उपाय | शनि देव के उपाय 


tags :


shani dev mantra

shani dev marriage story

shani dev serial

shani dev favourite colour

who killed shani dev

shani dev story

how to please lord shani dev

shani dev wife dhamini