vastu shastr ke anusar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
vastu shastr ke anusar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

51 वास्तु facts , घर मे गरीबी क्यों आती है वास्तु शास्त्र के अनुसार 51 ऐसे कारण है जिनके कारण से आपके घर मे गरीबी आ जाती है

 नमस्कार दोस्तों 

इस पोस्ट मे हम बात करेंगे कुछ ऐसे कारणों के बारे मे जिनके कारण घर मे गरीबी आ जाती है , दोस्तों वैसे तो वास्तु शास्त्र बहुत गहरा है लेकिन इसकी कुछ ऐसे बातें है जिन्हे लगभग हर ज्योतिष बताता है , 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे छोटे छोटे से कारण है जिन्हे करने से आपके घर से लक्ष्मी चली जाती है घर मे दरिद्रता छा जाती है , और ये तो आप सभी जानते है की जिस घर मे पैसे की कमी होती है वहां पर और भी कई साडी परेशानिया आ कर खड़ी हो जाती है , 

तो आइये जानते उन कारणों के बारे मे जिनके करने से आपके घर मे गरीबी का वास हो जाता है , 

51 वास्तु facts , घर मे गरीबी क्यों आती है वास्तु शास्त्र के अनुसार 51 ऐसे कारण है जिनके कारण से आपके घर मे गरीबी आ जाती है



घर में गरीबी आने के कारण


1=रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2=टूटी हुई कन्घी से कंगा करना ।

3=टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

4= घर में कूडा-करकट रखना।

5=रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।

6=बांए पैर से पैंट पहनना।

7=सांध्या वेला मे सोना।

8=मेहमान आने पर नाराज होना।

9=आमदनी से ज्यादा खर्च करना।

10=दाँत से रोटी काट कर खाना।

11= पानी का टपकना | 

12=दांत से नाखून काटना।

14=औरतो का खडे खडे बाल बांधना।

15 =फटे हुए कपड़े पहनना ।

16= रसोई मे चप्पल /जूते लेकर जाना 

17=पेंड के नीचे पेशाब करना।

18=किसी गरीब का मजाक उड़ाना 

19=उल्टा सोना।

20=श्यमशान भूमि में हसना ।

21=पीने का पानी रात में खुला रखना

22=शाम के समय भिक्षा देना ( जरुरत मंद है तो जरूर दे , लेकिन अगर कोई रोज रोज शाम को आता है तो न दे )

23=बुरे ख्याल लाना।

24=पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।

25=शौच करते वक्त बाते,करना।

26=हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

27=अपनी औलाद को कोसना।

28=दरवाजे पर बैठना।

29=लहसुन प्याज के छीलके जलाना।

30=साधू फकीर को अपमानित करना या उससे रोटीया फिर और कोई चीज खरीदना।

31=फूक मार के दीपक बुझाना।

32=ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

33=झूठी कसम खाना।

34=जूते चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।

35=गुरुवार और एकादशी के दिन बाल कटवाना ।

36=मकड़ी का जाला घर में रखना।

37=रात को झाडू लगाना।

38=अन्धेरे में भोजन करना ।

39=घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।

40=धर्मग्रन्थ का गन्दा पड़ा रहना ।

41=नदी,तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेशाब करना ।

2=गाय , बैल को लात मारना ।

43=माँ-बाप का अपमान करना ।

44=रसोई के बर्तन जैसे तवा , कढ़ाई और कुकर को उल्टा करके रखना ।

45=दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

46=बिना स्नान किये भोजन करना ।

47=पडोसियों का अपमान करना, गाली देना ।

48=मध्यरात्रि में भोजन करना ।

49=गंदे बिस्तर में सोना ।

50=वासना और क्रोध से भरे रहना ।

51= दूसरे को अपने से हीन समझना । आदि ।


शास्त्रों में है कि जो दूसरो का भला करता है। ईश्वर उसका भला करता है। इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिस्तेदारो के साथ शेयर करे जिससे वो भी जान सके की उनके घर मे ऐसा क्या हो रहा है जिसके कारण माता लक्ष्मी उनके घर से रुष्ट हो गयी है , 


51 वास्तु facts , घर मे गरीबी क्यों आती है वास्तु शास्त्र के अनुसार 51 ऐसे कारण है जिनके कारण से आपके घर मे गरीबी आ जाती है