चीन के बारे में ये बाते आपको जरूर पता होनी चाहिए , इनमे से आधी भी आप नहीं जानते होंगे , चीन के बारे में जानने योग्य कुछ बाते, do you know ?

नमस्कार दोस्तों ..
  आज इस पोस्ट में में आपको चीन के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताने जा रहा हूँ ,मेरा दवा है की जो आज में आपको बताऊंगा इनमे से आप ज्यादातर जानकारी से अनजान होंगे , तो ये सभी रोचक और आपको आश्चर्य चकित करने वाले ये साडी जानकरी मिलेंगी इस पोस्ट में ,
चलिए शुरू करते है ,

Image result for copyright free images of china

आपको पिछले एक दसक में चीन का आर्थिक विकास अमेरिका से भी कई गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा है लेकिन ऐसा क्यों हुआ क्या आप ये जानते है , दूसरी सबसे बड़ी बात क्या आपको पता है की चीन का मॉल सबसे सस्ता मिलता है , चीन के समान के बारे में ये कहावत तो आप जानते ही होंगे की चल गया तो चाँद तक नहीं तो फिर आज शाम तक , चीन का मॉल ज्यादा टिकता नहीं है ,लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा बिकता है , आपको पता होगा की चीन नकली मॉल बनाने और उसे बेचने में पुरे विश्व में सबसे आगे है लेकिन ऐसा क्यों , आज हम आपको ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी देंगे ,
हाल ही में भारत सर्कार ने चीन के कई सामानो पर प्रतिबंध लगाया है ,आपको पता होगा की भारत चीन से कई सारी चीज़े आयत करता है लेकिन ये नकली होती है जिस कारण उन पर रोक लगानी पड़ती है ,

Image result for copyright free images of china toys

आपको ये जानकर हैरानी होगी की चीन के जो खिलोने आप अपने बच्चे को देते है वो इस्तेमाल किये हुवे कॉन्डम से भी बने हो सकते है , आपको जानकर हैरानी होगी की चीन हर वो चीज़ इस्तेमाल करता है जो किसी एक इस्तेमाल से खराब हो चुकी होती है जैसे प्लास्टिक के लिए आप कॉन्डोम का उदहारण ले सकते है जब यह अपने मुख्य काम के लिए इस्तेमाल किया जा चूका होता है उसके बाद इसे रीसायकल करके इसे प्लास्टिक का कोई भी सामान बनाया जाता है , इसमें आपके बच्चे का खिलौना भी हो सकता है जिसे आप बड़े प्यार से उसे खरीद कर देते है ,



आपको जानकर हैरानी होगी की चीन में नकली मांश और चावल भी मिलता है ,
चीन के बारे में आपने एक मशहूर कहावत तो सुनी होगी की यहां टेबल और कुर्सी को छोड़कर हर चार पैर वाली चीज़ खाई जाती है , यहां कुंवारे या वर्जिन लड़को के पेशाब ( यूरिन ) में उबले अंडे खाये जाते है , आपको बता दे की यह परंपरा हज़ारो साल पुरानी है , इसके लिए स्कूल , कॉलेज जैसी जगहों से पेशाब इकठ्ठा किया जाता है , इसके पीछे एक प्रशिद्ध मान्यता है की इसके खाने से हड्डियों का दर्द  कमर का दर्द , पैर और जॉइंट्स में दर्द नहीं होता साथ ही खाने वाला इंसान पुरे दिन ऊर्जा से भरा रहता है ,
आपको बता दे जिन कॉक्रोच को हम मरने के लिए तरह तरह के जहर इस्तेमाल में लेट है उन्ही कॉक्रोच को यहां बड़े शोक से खाया जाता है , इसके साथ ही यहां मगरमच्छ और कुत्ते भी खाये जाते है , आपको बता दूँ की चीन के एक शहर में हर साल जून में डॉग मीट फेस्टिवल मनाया जाता है , हल ही में किये गए एक शोध के अनुसार चीन में हर साल २ करोड़ कुत्ते हर साल मार दिए जाते है , आपको बता दूँ अकेले मीट फेस्टिवल में ही १० से लेकर १५ हज़ार कुत्ते मार दिए जाते है  , और इसे भी नाम दिया जाता है एक फेस्टिवल का ,

Image result for copyright free images of china dog festival

अगर चीन में त्योहारों की बात करे तो यहां पर फेस्टिवल मनाने का भी अलग ही तरीका है जैसे यहां आम तोर पर क्रिसमस नहीं मनाया जाता, और न ही यहां दिवाली मनाई जाती है , लेकिन बावजूद इसके ८५ % से ज्यादा क्रिसमस ट्री और ७५ % दिवाली और डेकोरेटिव लाइट्स यहीं यानि चीन में बनाई जाती है ,
आपको जानकर हेरानी होगी की बिल्ली यहां एक स्वादिस्ट भोजन के रूप में देखी जाती है और हर साल ४० लाख बिल्लियां स्वादिष्ट भोजन के रूप में खायी जाती है ,
चीन में एक और चौकाने वाली बात यह है की यहां आमिर लोग या फिर कोई भी अपने बदले किसी दूसरे को जेल भेज सकता है , बस जिस आदमी को सजा होती है उसे दूसरे आदमी को जेल भेजने के लिए उसे कुछ पैसे देने होते है ,
अब आपको एक और कमल की जानकारी बताते है चीन में पानी में डूबकर इतने लोग खुदखुशी करते है की यह नदी में से बॉडी निकालने के लिए भी नौकरी मिल जाती है ,
एक शोध के अनुसार दुनिया का हर पांचवा मनुष्य चीन में है , यानि चीन की जनसँख्या इतनी ज्यादा है ,
आपको बता दे की चीन में कुछ बड़ी सोशल मीडिया साइट प्रतिबंध यानि बेनेड है इनका नाम है फेसबुक और ट्विटर ये यहां पर साल २००९ से बंद है ,

Related image

आपको बता दे की चीन के संघई शहर में लाल रंग की कर रखना भी गैर क़ानूनी है ,
एक और रोचक जानकारी सायद आप नहीं जानते होंगे की आइसक्रीम की खोज चीन में हुई थी , इसी के साथ कुछ लोगो का मानना यह भी है की फुटबॉल की खोज भी  चीन में ही हुई थी ,
आपको बता दे की चीन में ३ करोड़ से भी ज्यादा लोग गुफा जैसे घरो में रहते है ,  चीन के नाम एक और प्रशिद्ध रिकॉर्ड है चीन के जो की साल २०१० में बना था जी हाँ इस साल चीन की संघई शहर में १०० किलोमीटर लम्बा ट्रैफिक जाम लगा था जिसे खुलने में १२ दिन लगे थे और यह अब तक का सबसे लम्बा जाम था ,
आपको बता दे की चीन में हर ३० सेकंड में एक जन्म से अपंग या फिर जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती , यानि जो जन्म से शारीरिक या मानशिक रूप से बीमार होता है , और ये सब होता है  वहां के प्रदूषण , आपको बता दे की यहां का प्रदूषण इतना ज्यादा है की यहां के बीजिंग शहर में एक दिन साँस लेने का मतलब है की आप करीब २२ सिगरेट पी चुके है ,
आप को बता दे की चीन की दिवार के अलावा यहां का प्रदूषण भी स्पेस से देखा जा सकता है ,
आपको बता दे की चीन के ९० % पानी में जहरीले पदार्थ घुल चुके है ,
एक और कमाल की बात यह है की अगर आपको दुनिया में कही भी जाय पांडा नजर आये तो आँख मूंद कर यकीन कर लेना की इस पर चीन का अधिकार है , आपको बता दे चीन ने इस प्रजाति को लीज यानि किराये पर ले रखा है , आपको बता दे की इनके बच्चो पर भी चीन का ही अधिकार होता है ,
चीन ने एक और प्रशिधि हासिल की है आपको जानकर हैरानी होगी की साल २०२५ तक चीन में न्यूयॉर्क जैसे १० सीटी होंगे ,  आपको बता दे की चीन दुनिया के सबसे ज्यादा सेक्स टॉयज बेचता है ,
 आपको एक और बात बता दे की अमेरिका से ज्यादा चीन में लोग इंग्लिश बोलते है , साथ ही अमेरिका की आबादी से ज्यादा चीन में मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वाले लोग है , यहां पालतू जानवरो को पेन्ट करने के बाद उन्हें पांडा ,जेब्रा या फिर टाइगर बनाने का अनोखा ट्रेंड है ,

Image result for copyright free images of china painted dog

साल २०१३ में यहां एक कमाल की घटना हुई , इस साल यहां एक पेन्ट किया हुआ कुत्ता चिड़ियाघर में घुश गया और कई दिनों तक लोग इसे टाइगर समझते रहे ,
आपको ये जानकर हैरानी होगी की हॉंक कोंग की पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी ब्रा स्टडीज में भी डिग्री देती है , चीन की सबसे बड़ी लॉन्ड्री मैन्युफैक्चरर कंपनी में ब्रा लैब भी है ये कंपनी हर साल विक्टोरिया  सीक्रेट्स ,प्लेटस , और मैडल फर्म्स जैसे ब्रांड्स की ६० मिलियन से ज्यादा इनर वियर बनती है ,
जैसा की मेने पहले ही बताया था की नकली चीज़े बनाने में चीन इतना आगे निकल चूका है की इसने चावल भी नकली बना लिए , चीन में बने इस नकली चावल प्लास्टिक राइस भी खा जाता है , ये चावल सकरकन्द , आलू, और सेंथेटिक रेजन को मिलकर बनाए जाते है ,
आपको बता दे की यह चावल पकने के बाद भी मुलायम नहीं होता और इसके खाने से अधिकतर  लोग बीमार पड़ जाते है,
लेकिन इन सभी दिक्कतों बे बावजूद ये चावल चीन में खुले आम बेचा जाता है , एक बैग प्लास्टिक विनायल ३ कटोरी पल्स्टिक राइस के बराबर होता है , यानि अगर आपने ३ कटोरी प्लास्टिक राइस खा लिया तो इसका मतलब यह है की आपने एक बैग प्लास्टिक विनायल खा लिया , अब आप खुद ही सोच सकते है की ये चावल खाना कितना हानिकारक है ,
Image result for copyright free images of china plastic rice  Image result for honey image

आपको बता दे की चीन में नकली शहद भी बनाया जाता है जोकि मात्र ५० रूपये तक में बनकर तैयार हो जाता है ,और बाद में इसे अश्ली शहद के बराबर कीमत में बेचा जाता है , आपको बता दे की यही नकली शहद कई देशो में एक्सपोर्ट भी किया जाता है ,
चीन में जानवरो के खाने लायक और सड़े हुए या फिर फफूंदी लगे हुए अनाज में भी सेल्फ डी ऑक्साइड नाम का केमिकल मिलाकर राइस नूडल्स बनाए जाते है ,
यह तो हम सब जानते है की यह राइस नूडल्स खाना कितना हानिकारक है , इससे कैंसर जैसी बीमारिया भी हो जाती है , तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे की चीन का मॉल इतना सस्ता क्यों होता है साथ यह टिकाऊ क्यों नहीं होता ,
अगर आप ये सब जानकरी होने के बावजूद भी चीन का माल खरीदते है तो आपको बता दे की चीन का माल खरीदना

Image result for fouji on china border

अपने बहादुर फोजियो के लिए मौत खरीदने के बराबर है ,
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे ,
एक और प्रार्थना आप लोगो से आप इस पोस्ट को लिखे और शेयर करे या न करे लेकिन जहां तक हो सके चीन के माल का बहिष्कार जरूर करे ,
जय हिन्द जय भारत .....
राहुल राणा  

अपने घर से बैठे बैठे कमाए महीने का १ लाख रूपये ? सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया

अपने घर से बैठे बैठे कमाए महीने का १ लाख रूपये ? सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया

नमस्कार दोस्तो ....
                              आज में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की कैसे आप मार्किट में एक छोटी सी दुकान लेकर और सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट और एक प्रिंटर के साथ महीने का लाखो रूपये कमा सकते है , तो दोस्तों आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है ये तो आम चीज़े है आज सभी के पास अवेलेबल होती है ,  
तो दोस्तों आज यही में बताने जा रहा हूँ इसी काम के बारे में बताने जा रहा हूँ , 

Image result for computer and printer image

तो दोस्तों ये काम है ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग का जी हाँ , आपने देखा होगा की हर महीने २ से ३ सरकारी नौकरी के नए फॉर्म निकलते है जिन्हे हर बार लाखो स्टूडेंट भरते है , अब आप लगाईये की अगर आने १०० से २०० फॉर्म भी ऑनलाइन भर दिए तो आपको एक फॉर्म भरने के मिलते है १०० रूपये कम से कम 100 रूपये .

Image result for sarkari naukri image copyright free

अब आप को थोड़ी कैलकुलेशन करके दिखाता हूँ  
अगर महीने के २ फॉर्म निकलते है वैसे ज्यादा निकलते है ,
और दोनों फॉर्म के आपने दोनों फॉर्म के २५ ,२५ फॉर्म यानि कुल ५० फॉर्म तो आपकी इनकम होगी ५००० रूपये 
अगर आप १०० फॉर्म भरते है तो आपकी इनकम होगी १०००० रूपये
५०० फॉर्म भरते है तो कमाते है ५०००० रूपये 
और १ लाख महीने का कमाने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ १००० फॉर्म भरने होंगे इससे आसान और कमाई वाला बिज़नेस आपको नहीं मिलेगा , 
दोस्तों इस बिज़नेस के साथ साथ आप कुछ किताबे  रख सकते है  
Image result for compitative exam  image copyright free


इन किताबो पर भी आपको ५० प्रतिशत का मार्जिन मिलता है , अब आप लगाइये अगर जितने फॉर्म आप भरते है उनके १० प्रतिशत लोग भी आपसे किताबे खरीदते है तो आप हर किताब पर कम से कम १०० रूपये बचाएंगे और आपका १००० फॉर्म भरने पर आपको कम से कम १० हज़ार रूपये एक्स्ट्रा मिलेंगे इससे आपकी इनकम और अधिक हो  जाएगी , 
तो दोस्तों ये जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ,
मिलूंगा आपसे अगले पोस्ट में तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों .
धन्यवाद ......

अपने घर से बैठे बैठे कमाए महीने का १ लाख रूपये ? सबसे बढ़िया बिज़नेस आईडिया 

8 ऐसे बिज़नेस जो 10 हज़ार से काम में शुरू होकर देते है लाखो रूपये महीने की कमाई , कोई भी कर सकता है ये बिज़नेस

नमस्कार दोस्तों ....
आज के समय में कुछ लोगो को लगता है की पैसा कमाना बहुत मुश्किल है और उनके घर का खर्चा बड़ी मुश्किल से चलता है तो व्ही कुछ लोग ऐसे है की जो कहते है की पैसा कमाना बहुत आसान है तो दोस्तों आज में आप लोगो की यही परेशानी दूर करने वाला हूँ जिन लोगो को नहीं पता की उन्हें क्या करना है उनके लिए या फिर जिन लोगो के पास बिज़नेस करने के लिए पैसे काम है उन लोगो के लिए  आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा ८  ऐसे बिज़नेस जो आप १० हज़ार से ही शुरू कर सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है
दोस्तों इन बिज़नेस के बारे में आपको बता दूँ की बहुत छोटे बिज़नेस है और आप इन सभी बिज़नेस को जानते है , लेकिन आप लोग इन्हे करना नहीं चाहते क्योकि आपको ये काम बहुत छोटे लगते है , तो बात को ज्यादा आगे न बढ़ते हुए शुरू करते है अपने पहले बिज़नेस आईडिया से 

१.  फोटोकॉपी का बिज़नेस :

RAHUL RANA


 दोस्तों इस बिज़नेस में आपको १० से भी काम खर्च करना है , इसके लिए जगह का चुनाव अच्छा होना चाहिए जैसे कॉलेज के सामने, कोर्ट के पास, बैंक के पास, या फिर डाक खाने के पास , ये कई ऐसी जगह है जहां आपको फोटो कॉपी की बहुत जरूरत पड़ती यही , इनमे से एक दो कई जगह जैसे कॉलेज, कोर्ट , कचहरी ऐसी जगह है जहां लोगो ५० से १०० पेज भी कॉपी कराते है , इसमें आपको एक अच्छी मोती कमाई हो सकती है इसमें आप महीने का २०००० तक कमा सकते है ,

२. चाय का बिज़नेस :


RAHUL RANA


 अब चाय का नाम आते ही आपको ये बिज़नेस बहुत छोटा लगा होगा लेकिन में आपको एक उदहारण दूंगा जिससे आपकी आँखे खुल जाएंगी , चाय का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे कमाने वाले ५०० से लेकर १ लाख या उससे भी अधिक हर दिन का कमाते है , आपको एक उदहारण देता हूँ आप इंटरनेट पर चायोज़ सर्च करना आपको पता लग जाएगा की आप खान तक कमा सकते हो इन्होने अपना चाय का बिज़नेस एक छोटी सी दुकान से शुरू किया और आज इनकी एक दिन की कमाई लाखो रूपये है ,

३. नास्ता बिज़नेस : 


RAHULRANA


दोस्तों आज कल इस बिज़नेस की कोई बराबरी नहीं बस जगह और आपकी मार्केटिंग साथ ही साथ आपके नास्ते का स्वाद और उसके लिए लिए जाने वाला पैसा आपको फेमस बना देगा , 
मेरी राय में आप नास्ते का ३० रूपये या ४० रूपये रेट रखिये इससे ज्यादा नहीं , इसके अंदर आप पूड़ी छोले, दही पराठा, और अपने एरिया के हिसाब से  रख सकते हो , 
आपको एक एक्साम्प्ले देता हूँ अगर आप बरैली या आस पास के इलाके से है तो वहां के बस स्टैंड के पास जाकर देखिये , वहां ३० रूपये में ४ पूड़ी और साथ में २ सब्जी कद्दू और आलू की सब्जी मिलती है ये यहां सुबह ७ बजे से मिलने शुरू हो जाते है और १० बजे तक मिलते है यहां नास्ते के लिए लाइन लगती है उनके यहां एक बार की ३० लोगो की बैठने की जगह है , ४ लोग पूरी बनाने वाले और ६ लोग नास्ता देने वाले है , इनकी एक दिन की कमाई कितनी होगी आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की आपको यहां २० से २५ मिनट का इंतज़ार करने के बाद आपका नंबर आएगा , 

४. कपडा सिलाई का बिज़नेस :





    दोस्तों ये बिज़नेस भी हर मौसम में चलने वाला बिज़नेस है आप इसे कही भी शुरू कर सकते है , आजकल आपने देखा होगा की आप कपडा सिलने जाते है तो आपको एक पेण्ट शर्ट के ५०० रूपये देने पड़ते है , एक कपडे सिलने वाला अगर मेहनत से काम करता है तो वह एक दिन में ४ से ६ जोड़ी कपडे सिलाई कर देता है अब कमाई आप खुद लगा लीजिए की कितनी करनी है , यह काम आप १० हज़ार से भी काम में शुरू कर सकते है बस आपके पास सिलाई की कला होनी चाहिए , 

५. टूशन या कोचिंग क्लास :

Image result for tution classes

इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप ये काम दोनों तरह से कर सकते है यानि ऑफ़;लाइन और ऑनलाइन , इस बिज़नेस में आप महीने की ५०००० तक आराम से कमा सकते हो , आजकल हिंदी की भी टूशन दी जाने लगी है , इसे आप घर से या फिर मार्किट में एक बड़ा कमरा किराये पर लेकर शुरू कर सकते हो ,

६. प्रॉपर्टी डीलिंग : 

Image result for property dealing image

यह बिज़नेस बिना पैसे का बिज़नेस है और कमाई की इसमें कोई सीमा नहीं है आप जितना काम करोगे आपको उतने पैसे मिलेंगे , इसके अंदर आप प्रॉपर्टी किसी को खरीदवा सकते हो , किसी की प्रॉपर्टी बिकवा सकते हो सब कुछ कमिशन बेस्ड होता है , किसी को रूम रेंट पर दिलाना, किसी को दुकान या शोरूम किराये पर दिलाना ये सब काम आप इसके अंदर कर सकते हो बस आपको मार्किट का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और पता होना चाहिए की खान क्या बिक रहा है और क्या चीज़ रेंट के लिए खली है ,

७. पानी का बिज़नेस :


Image result for WATER SUPPLY IMAGE

 आज कल आप ने देखा होगा की शहर के साथ साथ गांव में भी मिनरल वाटर या पुरिफ़िएड वाटर पीते है यह एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है आपने देखा होगा की पानी बाटने वाले २० ,२० रूपये में केम्फर दे कर जाते है और डेली का १०० से २०० केम्फर या ज्यादा भी सप्लाई करते है तो कमाई आप लगा सकते है कितनी होती होगी , इसमें आप आराम से २५ से ३० हज़ार रूपये कमा सकते हो , 

८.  बाइक और कार वाशिंग :

Image result for WASHING CENTER IMAGE

 ये एक ऐसा बिज़नेस है जो बहुत ही फायदेमंद है इसमें नुकसान की कोई सम्भावना  है ही नहीं , इसमें आप महीने का आराम से ३० से ४० हज़ार रूपये कमा सकते हो 

दोस्तों देखा आपने कितना आसान है पैसा कमाना , दोस्तों आपको ये पोस्ट किसी लगी हमे जरूर बताए साथ ही साथ अपने दोस्तों और जरुरतमंदो को इस बिज़नेस को बताने के लिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ,