दुनिया के पांच हैरान कर देने वाले रहस्य जिनके बारे में आज तक कोई कुछ नहीं बता पाया ....

नमस्कार दोस्तों .....
आज हम इस पोस्ट में बात करने जा रहे है प्रकर्ति के ऐसे अनसुलझे रहस्यों के बारे में जिनका जवाब आज तक कोई नहीं ढूंढ पाया , आपको इन रहस्यों के बारे में पता लगेगा तो आप भी चौक जाएंगे और हो सकता है आप इनके बारे में इंटरनेट और सब जगह तलाश करेंगे लेकिन इन रहस्यों के बारे  में आप कही पता नहीं कर पाएंगे और आपको हर जगह निराशा ही हाथ लगेगी , क्योकि इनका पता न तो आज तक कोई इंसान लगा पाया और न ही विज्ञान...
तो दोस्तों आइये शुरू करते है दुनिया के पांच अनसुलझे रहस्यों के बारे में .....

1.. द डांसिंग प्लेग ऑफ 1518 : -


Image result for image of the dancing play of 1518


 दोस्तों ये बात 1518 की है फ्रांस के एक शहर स्ट्रासबर्ग में जून , जुलाई की भीषण गर्मी में अचानक नाचना यानि डांस करना शुरू कर दिया , उसे अपना कोई पता न रहा वह नाचती गयी नाचती गयी नाचते नाचते उसे दिन से रात और रात से फिर दिन हो गया , अगले दिन उसके साथ 34 और महिलाओ ने अचानक से  ठीक उसी तरह नाचना शुरू कर दिया जैसे वो पहली औरत नाच रही थी और देखा देखी महिलाओ की संख्या बढ़ती गयी और बढ़ते बढ़ते एक हफ्ते में नाचने वाली महिलाओ की संख्या 400 हो गयी , इसकी जाँच करने के लिए उस जमाने में वैध , पुरोहित और बहुत से भक्त , ब्राह्मण आदि को बुलवाया गया , किसी ने इसे मानसिक बीमारी बताया , किसी ने उनके  ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया बताया तो किसी ने उनके ग्रहो की चल लेकिन कोई भी सटीक कारण नहीं बता पाया , और देखते ही देखते महिलाओ की नाचते नाचते ही मौत होने लगी इस तरह सिर्फ दस दिन के अंदर 400 महिलाओ की मौत हो गयी  और ये रहस्य आज भी अनसुलझा है जिसका आज तक कोई भी सही कारण नहीं बता पाया ,

२. द एस एस ओरंग मेडान : -

Image result for the s s ourang medan ship image

 कहते है प्रकर्ति के रहस्यों को सुलझाना इतना आसान नहीं है  साल 1947 की बात है मलक्का की खाड़ी से हमेशा की तरह बहुत से व्यापारिक जहाज गुजर रहे थे , तभी एक  एसओेएस सन्देश दूसरे जहाजों और जहाज  कंपनी को पहुंचा की जहाज के सभी क्रू मेम्ब्रो की मौत हो चुकी है , नजदीक के जहाज उस सन्देश का सोर्स पहचानते हुए उस जहाज की और बढे , और सबसे नजदीक का जहाज जिसका नाम द सिल्वल स्टार' था  सिग्नल की तरफ तेजी से पहुंची. जैसे ही उस जहाज के मेंबर ओरंग मेडान जहाज पर पहुंचे उनकी आँखे फटी की फटी रह गयी उन्होंने जो वहां देखा वो हैरान कर देने वाला था जहाज के सभी लोगो की मौत हो चुकी थी सभी के शव इधर  उधर बिखरे  पड़े थे  , इनमे से ज्यादातर लोगो की आँखे खुली हुयी थी और उनके चहेरे  पर दर साफ दिख रहा था , जब कुछ लोग निचे बॉयलर रूम में शवों के पास गए तो उन्हें अचानक दंड लगने लगी जबकि बॉयलर रूम का टेम्प्रेचर 110 ड्रिग्री फ़ारेन्हाईट था ,
यहां पर सबसे ाचर्चारये वाली बात ये थी की मरने वालो के शरीर पर कही भी चोट का कोई निशान नहीं था , जहाज पर आये लोगो ने अपने जहाज पर पहुंचने का फैसला किया , तभी ओरंग मैदान से धुँआ निकलने लगा , जहाज पर आये सभी मेंबर अपने जहाज पर बहुत तेजी से वापिस आये और एका एक ओरंग मैदान में भयानक विस्फोट हुआ और पूरा जहाज पानी में डूब गया , ऐसा क्यों खुआ आज तक कोई पता नहीं लगा पाया , जहाज के क्रू मेंबर की मोत कैसे हुयी , जहाज पर जो कुत्ता रखा जाता है वो ऐसा क्यों लग रहा था की वो पानी में कूदना चाहता था , इन सवालों का जवाब अब तक कोई नहीं दे पाया सब इसके पीछे किसी सुपर पावर का होना बताते है ,

3. नाजका लाइन्स, नाजका रेगिस्तान, दक्षिणी पेरू :

Image result for najka registan daksini peru image

पेरू में मौजूद इस रेगिस्तान में ऐसी आकर्ति बनी हुयी है जो आपको हैरान कर देंगी , ये मुर्तिया इंसानो , जानवरो और कुछ अजीब तरह की कलाकारतीयो की बनी हुयी है, इससे अलग वहां सीधी रेखाए बनी हुयी है , ये रेखाए  500 वर्ग किलोमीटर में फैली हुयी है  , ऐसा माना जाता है की ये मुर्तिया और लाइन 200 इसा पूर्व बनी हुयी है हेलीकॉप्टर की मदद से इन्हें और साफ‍-साफ देखा जा सकता है. इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यहां दूसरे ग्रह से आईं UFO उतरे थे, जिसके चलते सतह पर इतनी संरचनाएं बनी थीं.

4. खिसकते हुए पत्थर, डेथ वैली, कैलिफोर्निया:


Image result for khisakte patthar death vaily keliforniya

डेथ वैली के नाम से प्रसिद्ध इस जगह पर हज़ारो छोटे बड़े पत्थर मौजूद है जो अपने आप खिसकते नजर आते है , किसी इंसान या जानवरो के द्वारा ये नहीं खिसकाए गए क्योकि किसी भी इंसान या जानवरो के कोई निशान वहां मौजूद नहीं है सिर्फ पत्थरो के खिसकने की रेखा और निशान नजर आते है , इन पथरो को कब और कोण खिसकता है आज तक कोई नहीं बता पाया , और ये आज भी विज्ञानं और इंसान दोनों के लिए  एक रहस्य बने हुए है ,

5. मिनेसोटा डेविल्स वॉटरफॉल :

Image result for minnesota devil's waterfall

इस झरने को बहुत ही रहस्यमई माना जाता है , इस झरने से दो बहुत बड़ी धाराए बहती है जो काफी ऊपर से गिरती दिखाई देती है , इस झरने की एक धरा तो सामान्य धाराओं की तरह ही बहती है परन्तु दूसरी धारा एक छेद में गिरती है और उसके बाद यह खान गायब हो जाती है आज तक इस गुत्थी को कोई नहीं सुलझा पाया , यह आज भी एक रहस्य बना हुवा है हैरानी की बात ये है की इस छेद की खुदाई भी करके देखि गयी पर फिर भी पता नहीं लग पाया की पानी खा जाती है और इस छेद में आधी नदी समा जाती है ,
 तो दोस्तों कैसे लगे ये पांचो रहस्य , क्या इनमे से एक के बारे में भी कुछ बता सकते है , अगर हाँ तो प्लीज कमेंट कीजिए ,
साथ ही साथ हमे निचे दिए गए लिंक पर फॉलो कीजिए


JUST CLICK ON BELOW LINK FOR LATEST NEWS AND UPDATES :

http://www.newsheadlinesplus.com


HOW TO REDUCE URIC ACID , WHAT IS CAUSE AND SYMPTOMS

Hello guys how are you all….

 Today in this post, I am going to tell you about a dangerous disease related to the body, due to which many people are pressured, as well as I will explain why it happens, what are its initial symptoms, and how do you avoid it? Can .....





 Yes, friends, I am talking about the rising uric acid in your body, yes friends, due to the increase of uric acid, pain starts in every joint of the body, we feel weakness, any work. Do not dare to, you know that you will not see anything except just exhaustion and slowly the pain will increase in your joints and especially in the front part, and you will walk again If I fail, I saw friends how dangerous this disease is…

So, friends, let me tell you about the reasons of this disease, why this disease is increasing day by day,








Friends, at this time no one takes care of their food, and secondly, the very work items found in the market are nutritious for the body, most of the things found in the market are very harmful to you,

Now friends tell you why uric acid problem is increasing day by day and why young people are getting old prematurely, friends is the biggest reason for this excess protein, yes friends, when the amount of protein starts increasing in our body So it increases uric acid, which causes pain in every joint of the body, and the most pain is in the front of your pero, due to which You can't walk,

Now the question arises as to which is found in excess protein, first of all comes pulses, fruits with any seeds, eggs, beans, chickpeas, etc.

When you go to the doctor, the doctor will first advise you to leave these things,

What is uric acid

Uric acid is a chemical that is formed in the body when the body processes a chemical called purine, that is, breaks it into small pieces. Purine chemicals are also made in our body and are also found in some foods.


Image result for uric acid crystals




“In this activity, the uric acid produced gets mixed in the blood and reaches the kidneys. Our kidneys filter this chemical with blood and excrete it from the body through urine. ”Dr. Khanna.


"But when the body starts making more and more uric acid or the kidneys are not able to get the chemical out of the body in the right amount, then its quantity in the blood increases, which can again cause problems in the body." This condition is called hyperuricemia. "


Main reasons for increasing uric acid:


obesity


Diabetes or diabetes, also known as sugar disease


Drink too much


Due to a weak kidney, the kidneys cannot filter out the right amount of kidney uric acid.


Eating foods that contain high amounts of purine such as - chicken liver, anchovy (salted small fish, sardine fish, dried beans and peas, mushrooms


Why is pain due to increased uric acid:


 A well-known doctor explains that if uric acid increases in the body, then its gout begins to form (crystals with blood). "Gout is a kind of painful arthritis that occurs due to freezing of uric acid crystals in the joints of the body. This is a disease in which pain and swelling occurs in any joint bandage of the body suddenly. Often it hurts the biggest finger of the foot and causes pain in it. "

To reduce the amount of uric acid naturally, it is very important to take care of your food.


Home remedies to reduce and control uric acid


Reduce your consumption of alcohol

Avoid purine-rich foods such as red meat, liver, seafood and other meat parts of chicken

In your diet, adopt foods that contain a small amount of purine such as refined grains, bread and flour, milk, eggs, green vegetables, fruits and peanut butter.

Drink more water. Drink at least three to four liters of water a day

Exercise daily and try to lose weight


The easiest and safest way to reduce uric acid is fenugreek, yes friends, go to the market and get 500 grams of fenugreek, about 60 or 50 rupees will come,



Soak one teaspoon of fenugreek in a glass of water at night and drink this water in the morning and eat the fenugreek, you will feel the effect in ten days,

क्यों होता है आपके जोड़ो में दर्द , क्यों आ रहा है समय से पहले बुढ़ापा , यूरिक एसिड कारण और बचाव

नमस्कार दोस्तों  कैसे है आप सब ....
 आज इस पोस्ट में में आपको शरीर से जुडी एक खतरनाक बीमारी के बारे में बताने जा रहा हूँ , जिसके कारण बहुत से लोग प्रेसन है , साथ ही साथ बताऊंगा की वो क्यों हो जाती है , उसके शुरुवाती लक्षण क्या है , और आप उससे कैसे बच सकते है , .....

Image result for uric acid images

 जी हाँ दोस्तों मे बात कर रहा हूँ , आपके शरीर में बढ़ते हुए यूरिक एसिड के बारे में , जी हाँ दोस्तों यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर के हर जॉइंट में दर्द होना शुरू हो जाता है , कमजोरी महसूस होने लगती है , किसी भी काम को करने की हिम्मत नहीं होती , आप यूँ समझिये की बस थकावट के अलावा आपको कुछ भी दिखाई नहीं देगा और धीरे धीरे आप के जॉइंट्स में और खासकर पेरो के अगले हिस्से में दर्द बढ़ता जाएगा , और आप चलने फिरने में नाकाम हो जाएंगे , तो देखा दोस्तों कितनी खतरनाक है ये बीमारी , ....
तो चलिए दोस्तों अब में आपको बताता हूँ इस बीमारी के कारणों के बारे में की क्यों ये बीमारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ,


Image result for uric acid images

दोस्तों आज के समय पर कोई भी अपने खाने पिने का ध्यान नहीं रखता , और दूसरी बात ये की मार्किट में मिलने वाली बहुत ही काम चीज़े शरीर के लिए पौष्टिक होती है , मार्किट में मिलने वाली ज्यादातर चीज़े आपको बहुत गहरा नुकसान पहुँचती है , 
अब दोस्तों आपको बताता हूँ की क्यों दिन पर दिन बढ़ती जा रही है यूरिक एसिड की समस्या और क्यों समय से पहले बूढ़े हो रहे नौजवान , दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण है अत्याधिक प्रोटीन , जी हाँ दोस्तों प्रोटीन की मात्रा जब हमारे शरीर में बढ़ने लगती है तो यूरिक एसिड को बढाती है जिसकी वजह से शरीर के हर एक जॉइंट्स में दर्द होने लगता है , और सबसे ज्यादा दर्द आपके पेरो के अगले हिस्से में होता है जिसकी वजह से आप चल फिर नहीं पाते, 
अब सवाल ये उठता है की किसमे पाया जाता है अत्याधिक प्रोटीन ,इनमे सबसे पहले आता है दाल, कोई भी बीज वाला फल , अंडा , राजमा, छोले, आदि 
आप जब डॉक्टर के पास जाएंगे तो आपको सबसे पहले डॉक्टर इन्ही चीज़ो को छोड़ने की सलाह देगा , 
क्या है यूरिक एसिड 
यूरिक एसिड एक ऐसा केमिकल है जो शरीर में तब बनता है जब शरीर प्यूरिन (purine) नामक केमिकल का संसाधन करता है यानि उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है | प्यूरिन केमिकल हमारे शरीर में भी बनते है और कुछ खाद्य पदार्थों में भी पाए जाते है |

Image result for uric acid images

“इस क्रिया में बना हुआ यूरिक एसिड रक्त में मिल जाता है और किड्नीस तक पहुँच जाता है | हमारे किड्नीस रक्त से इस केमिकल को छान लेते है और पेशाब द्वारा शरीर से बाहर निकाल देते है” डॉ. खन्ना ने कहाँ |

“परन्तु जब शरीर अधिक से ज़्यादा यूरिक एसिड बनाने लगता है या फिर किड्नीस सही मात्रा में इस केमिकल को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाते है तब रक्त में इसकी मात्रा बढ़ती जाती है जिससे शरीर में फिर परेशानियाँ पैदा हो सकती है | इस स्तिथि को hyperuricemia कहते है |”

यूरिक एसिड बढ़ने के मुख्य कारण: 

मोटापा 

डायबिटीज़ या मधुमेह जिसे शुगर की बीमारी भी कहते है 

अत्याधिक शराब पीना 

कमजोर किडनी होने की वजह से भी किडनी सही मात्रा में किडनी यूरिक एसिड को छान कर नहीं निकल पाती

वे खाद्य पदार्थ खाने से जिसमें प्यूरिन की मात्रा अधिक हो जैसे की – चिकन का लीवर, एन्कोवी (नमकीन स्वाद की छोटी मछली, सार्डीन मछली, सूखे बीन्स और मटर, मशरुम

क्यों होता है यूरिक एसिड बढ़ने के कारण दर्द :

 एक जाने मने डॉक्टर बताते है की यूरिक एसिड यदि शरीर में बढ़ता जाता है तो उसका गाउट बनने लगती है ( रक्त के साथ क्रिस्टल )  “गाउट एक तरह का कष्टदायक आर्थराइटिस है जो शरीर के जोड़ो में यूरिक एसिड क्रिस्टल्स के जमने से होता है | यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे अचानक से ही शरीर के किसी भी जोड़ पट्टी में दर्द और सूजन हो जाती है | अक्सर ही यह पैर की सबसे बड़ी ऊँगली को आघात पहुंचाता है और उसमे दर्द पैदा करता है |”
प्राकृतिक रूप से यूरिक एसिड  की मात्रा कम करने के लिए अपने खान-पान पर ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है |

यूरिक एसिड को कम करने और कंट्रोल करने के घरेलू  उपाय 

शराब का सेवन करना बिलकुल ही कम कर दें
प्यूरिन से भरे खाद्य पदार्थों से परहेज़ करे जैसे की – लाल मांस, लीवर, समुद्री खाद्य और चिकन के अन्य अंगों का मांस
अपने डाइट में उन खाद्य पदार्थों को अपनाएं जिनमें प्यूरिन कम मात्रा में पाई जाती है जैसे की – निर्मल अनाज, ब्रेड और आटा, दूध, अंडे, हरी सब्ज़ियाँ, फल और  पीनट बटर
ज़्यादा पानी पीएं | दिन में कम से कम तीन से चार लीटर पानी पीएं
रोज़ व्यायाम करके अपना वज़न घटाने की कोशिश करे

यूरिक एसिड को कम करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है मेथी , जी हाँ दोस्तों बाजार से जाकर ५०० ग्राम मेथी ले आइये करीब ४० या ५० रूपये की आएगी , 

रात में एक चमच्च मेथी एक गिलास पानी में भिगो दीजिए और सुबह इस पानी को पि लीजिए और मेथी को खा लीजिए आपको दस दिन में ही असर दिकने लगेगा ,