धरती , पृथ्वी, और भी बहुत नामो से जाने जनि वाली हमारी धरती ही एक ऐसी जगह है जहां जिंदगी , यानि जीव जंतु रहते है ,
लेकिन ये सब तो आप जानते है पर क्या ये 5 बाते आप जानते है हमारी इस पृथ्वी के बारे में ,
1 . क्या आपको पता है की धरती की ऐज ( उम्र ) कितनी है ?
इसका उत्तर ज्यादातर लोग नहीं जानते है
दोस्तों धरती की उम्र है 4.54 बिलियन साल
यानि 454 करोड़ साल
अब इससे जुड़ा एक सवाल आपके मन में आया होगा की वैज्ञानिको ने धरती की उम्र कैसे निकली होगी या कैलकुलेट की होगी इसके लिए एक गणना होती है जिसे रेडिओमेट्रिक डेटिंग Radiometric dating कहते है इससे से वैज्ञानिक किसी भी पत्थर , पहाड़ आदि की उम्र निकल लेते है , तो अब आप समझ ही गए होंगे की वैज्ञानिको ने कैसे निकली धरी की उम्र ,
2. धरती का तापमान यानि टेम्परेचर ऑफ़ थे एअर्थ कितना है ,
दोस्तों वैसे तो आप सब जानते है की धरती का नार्मल तापमान 16 डिग्री C है
लेकिन धरती पर कुछ ऐसी जगह भी है जगह पर धरती का तापमान बहुत अलग अलग है
और कभी कभी यह समय के अनुसार बहुत ज्यादा बदल जाता है जैसे
16 जुलाई 1913 (Death Vally United states ) डेथ वल्ली यूनाइटेड स्टेट्स धरती का सबसे उच्च तापमान रिकॉर्ड किया गया था जोकी 56.7 डिग्री C था ,
अगर सबसे कम तापमान की बात करे तो वो है -89.2 डिग्री C , जोकि 21 जुलाई 1983 में रूश के वोस टोक स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया था ,
3. पृथ्वी को कभी ब्रह्मांड का केंद्र माना जाता था, या क्या कभी धरती ब्रमांड के केंद्र में स्थित थी या है ?
इस मॉडल को Geocentric मॉडल भी कहते है
एक वैज्ञानिक थे जिनका नाम था
NICOLAUS COPERNICUS जिन्होंने एक मॉडल दिया जिसका नाम था helocentric model जिसमे इन्होने बताया की हमारी धरती सूर्य के चारो और घूमती है ,
और इन्होने ने ही ये सिद्ध किया की Geocentric Model गलत है , और पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केंद्र यानि center नहीं है ,
4. क्या पृथ्वी का घूर्णन धीरे-धीरे धीमा हो रहा है ?
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना हमारी धरती के घूमने की गति धीरे धीरे धीमी यानि slow होती जा रही है
अगर इसकी गणना या कैलकुलेशन की बात करे तो यह 17 मिली सेकंड पर हंड्रेड ईयर स्लो हो रही है
यानि हर 100 सालो में 17 मिली पर सेकंड कम हो रही है
अब आप ये भी जानना चाहेंगे की धरती की घूमने की गति कम क्यों हो रही है ,
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है या जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दे की चन्द्रमा ( moon ) और धरती ( एअर्थ) दोनों एक दूसरे से दूर खिसकते जा रहे है जो की 3.78 cms / year
आपको बता दे की धरती चन्द्रमा से जितनी दूर खिसकती जाएगी उतना ही उसकी रोटेशन स्पीड कम होती जाएगी ,
में आपकी जानकारी के लिए बता दूँ जब धरती बनी यानि 458 करोड़ साल पहले जब चन्द्रमा और धरती एक दूसरे के बिलकुल पास पास थे तब एक दिन सिर्फ 6 घंटे का होता था ,
लेकिन धीरे धीरे चन्द्रमा धरती से दूर खिसकता गया और आज लगभग 458 करोड़ साल बाद इसीलिए आपका 1 दिन 24 घंटे का होता है ,
अगर हम आने वाले भविष्य की बात करे तो अब से 14 करोड़ साल बाद आपका एक दिन 25 घंटे का होगा ,
५. Revolution speed of the Earth ,
दोस्तों हम सब लोग जानते है की धरती सूर्य के चारो और घूमती है लेकिन क्या आप ये जानते है की यह कितनी स्पीड , गति से घूमती है या धरती के घूमने की गति कितनी है ?
चलिए इस सवाल का जवाब हम देते है आपको जी हाँ आपने सोचा भी नहीं होगा , धरती की सूर्य के चारो और घूमने की गति या स्पीड है 30 किमी / सेकंड यानि धरती हर घंटे
30*60*60 = 108000 किमी पर घंटे सूर्य के चारो और घूमती है और इतनी ही स्पीड से आप भी घूम रहे है , है न अमेजिंग चौकाने वाले रहस्य
दोस्तों हमे फॉलो करने के लिए और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है ,
लेकिन ये सब तो आप जानते है पर क्या ये 5 बाते आप जानते है हमारी इस पृथ्वी के बारे में ,
1 . क्या आपको पता है की धरती की ऐज ( उम्र ) कितनी है ?
इसका उत्तर ज्यादातर लोग नहीं जानते है
दोस्तों धरती की उम्र है 4.54 बिलियन साल
यानि 454 करोड़ साल
अब इससे जुड़ा एक सवाल आपके मन में आया होगा की वैज्ञानिको ने धरती की उम्र कैसे निकली होगी या कैलकुलेट की होगी इसके लिए एक गणना होती है जिसे रेडिओमेट्रिक डेटिंग Radiometric dating कहते है इससे से वैज्ञानिक किसी भी पत्थर , पहाड़ आदि की उम्र निकल लेते है , तो अब आप समझ ही गए होंगे की वैज्ञानिको ने कैसे निकली धरी की उम्र ,
2. धरती का तापमान यानि टेम्परेचर ऑफ़ थे एअर्थ कितना है ,
दोस्तों वैसे तो आप सब जानते है की धरती का नार्मल तापमान 16 डिग्री C है
लेकिन धरती पर कुछ ऐसी जगह भी है जगह पर धरती का तापमान बहुत अलग अलग है
और कभी कभी यह समय के अनुसार बहुत ज्यादा बदल जाता है जैसे
16 जुलाई 1913 (Death Vally United states ) डेथ वल्ली यूनाइटेड स्टेट्स धरती का सबसे उच्च तापमान रिकॉर्ड किया गया था जोकी 56.7 डिग्री C था ,
अगर सबसे कम तापमान की बात करे तो वो है -89.2 डिग्री C , जोकि 21 जुलाई 1983 में रूश के वोस टोक स्टेशन पर रिकॉर्ड किया गया था ,
3. पृथ्वी को कभी ब्रह्मांड का केंद्र माना जाता था, या क्या कभी धरती ब्रमांड के केंद्र में स्थित थी या है ?
इस मॉडल को Geocentric मॉडल भी कहते है
एक वैज्ञानिक थे जिनका नाम था
NICOLAUS COPERNICUS जिन्होंने एक मॉडल दिया जिसका नाम था helocentric model जिसमे इन्होने बताया की हमारी धरती सूर्य के चारो और घूमती है ,
और इन्होने ने ही ये सिद्ध किया की Geocentric Model गलत है , और पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केंद्र यानि center नहीं है ,
4. क्या पृथ्वी का घूर्णन धीरे-धीरे धीमा हो रहा है ?
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना हमारी धरती के घूमने की गति धीरे धीरे धीमी यानि slow होती जा रही है
अगर इसकी गणना या कैलकुलेशन की बात करे तो यह 17 मिली सेकंड पर हंड्रेड ईयर स्लो हो रही है
यानि हर 100 सालो में 17 मिली पर सेकंड कम हो रही है
अब आप ये भी जानना चाहेंगे की धरती की घूमने की गति कम क्यों हो रही है ,
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है या जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दे की चन्द्रमा ( moon ) और धरती ( एअर्थ) दोनों एक दूसरे से दूर खिसकते जा रहे है जो की 3.78 cms / year
आपको बता दे की धरती चन्द्रमा से जितनी दूर खिसकती जाएगी उतना ही उसकी रोटेशन स्पीड कम होती जाएगी ,
में आपकी जानकारी के लिए बता दूँ जब धरती बनी यानि 458 करोड़ साल पहले जब चन्द्रमा और धरती एक दूसरे के बिलकुल पास पास थे तब एक दिन सिर्फ 6 घंटे का होता था ,
लेकिन धीरे धीरे चन्द्रमा धरती से दूर खिसकता गया और आज लगभग 458 करोड़ साल बाद इसीलिए आपका 1 दिन 24 घंटे का होता है ,
अगर हम आने वाले भविष्य की बात करे तो अब से 14 करोड़ साल बाद आपका एक दिन 25 घंटे का होगा ,
५. Revolution speed of the Earth ,
दोस्तों हम सब लोग जानते है की धरती सूर्य के चारो और घूमती है लेकिन क्या आप ये जानते है की यह कितनी स्पीड , गति से घूमती है या धरती के घूमने की गति कितनी है ?
चलिए इस सवाल का जवाब हम देते है आपको जी हाँ आपने सोचा भी नहीं होगा , धरती की सूर्य के चारो और घूमने की गति या स्पीड है 30 किमी / सेकंड यानि धरती हर घंटे
30*60*60 = 108000 किमी पर घंटे सूर्य के चारो और घूमती है और इतनी ही स्पीड से आप भी घूम रहे है , है न अमेजिंग चौकाने वाले रहस्य
दोस्तों हमे फॉलो करने के लिए और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है ,