पृथ्वी में जीवन की शुरुवात कैसे हुई थी ? जानकर हैरान हो जाओगे | How life Began on Earth ?

हम आज कितने आधुनिक बन चुके है , हम धरती के बहार जा सकते है अंतरिक्ष में करोड़ो प्रकाश वर्ष दूर तक देख सकते है , हमारे पास विज्ञानं है जो हमे हमारे प्रश्नो के उत्तर देता है , वैज्ञानिक डेटा के आधार पर हमने हमारे अस्तित्व का भी बहुत हद तक सही सही अनुमान लगा लिया है , 
पृथ्वी जो हमारा घर है जहां हम रहते है , जिसने कई करोड़ सालो से जीवन को अपने अंदर आश्रय दिया है , और आज भी डेटा आ रहा है 
वैज्ञानिको  के अनुसार पृथ्वी पर जीवो की करीब 8700000 प्रजातियां रहती है जिसमे से केवल  15 प्रतिशत प्रजातियों को ही हमने आज तक खोजा है ,
लेकिन आख़िरकार ये सारे जानवर आये कहां से थे आख़िरकार धरती पर जीवन की शुरवात हुयी कैसे थी 
, इसे जानने के लिए हमें बहुत समय पीछे जाना होगा उस समय पर जब धरी अपनी शुरवाती अवस्था में थी 
तो आइये चलते है आज से करीब 456 करोड़ यानि करीब 4.5 अरब साल पहले 

The new physics needed to probe the origins of life
आज से करीब 4.5 अरब साल पहले चट्टान का एक बहुत बड़ा गोला एक एक बेनाम टारे का चक्कर लगा रहा था , इसका सतह पिघले हुवे लावा से बना था , और इस पर जीवन का दूर दूर तक कोई नामो निशान नहीं था , इस वक़्त पृथ्वी पर लगातार छोटे छोटे चट्टानों की बरसात हो रही थी काफी लम्बे समय तक यह प्रकिर्य चलती रही इसके बाद चट्टान के इस गोले ने धीरे धीरे एक विशाल गृह का रूप ले लिया , साथ ही इस गृह का अपना चाँद भी बना , दोस्तों ये वही गृह है जहा आज हम सब रहते है यानि हमारी पृथ्वी , इस वक़्त पर पृथ्वी का तापमान बहुत ही अधिक था काफी लम्बे समय के बाद हमारे इस गृह का तापमान ठंडा हुआ और उसके बाद इस पर एक ठोस सतह का निर्माण हुआ , करीब 3.9 अरब साल पहले इसने फिर से आग के गोलों की बारिश का सामना किया जिसे हम कहते है THE  LATE HEAVY  BOMBARDMENT , और इस वक़्त धरती पर केवल छोटे चट्टान ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ उल्का पिंडो की भी बारिश हो रही थी 

But, But, But...We Thought the Origin-of-Life Mystery Was All But ...
प्रतिदिन कई हज़ारो की संख्या में उल्का पिंड धरती पर बरस रहे थे , 
ये उल्का पिंड अपने साथ कुछ बहुत ही खाश  लेकर आये थे इनके अंदर जमे हुए बर्फ के क्रिस्टल थे जिनसे हमारी धरती पर समुन्द्रो का निर्माण हुआ , और साथ ही धरती के वातावरण में नाइट्रोज़न गैस भी लेकर आया , पर धरती अभी भी बेजान था यह जीवन के लिए अभी भी उपयुक्त नहीं था , धरती का वातावरण अभी भी पूरी तरह से जहरीली गैसों से भरा हुआ था अभी तक यह ऑक्सीज़न नाम की कोई गैस थी ही नहीं जिससे जीवन शुरू हो सके , और धरती  भी चारो तरफ से पानी से घिरा हुआ था , 
इसके बाद करीब 3.8 अरब साल पहले हमारी धरती में एक बार फिर से हमारी धरती में उल्का पिंडो की बारिश शुरू हुई पर अबकी बार ये पिंड अपने साथ केवल पानी ही नहीं बल्कि कुछ बहुत अनमोल लेकर आये इस बार ये अपने साथ खनिज यानि मिनरल्स लेकर आये , साथ ही इन्होने कार्बन , प्रोटीन , और एमिनो एसिड का भी अंतरिक्ष से लेकर समुद्र तक परिवहन किया , परन्तु समुन्द्र की गहराई में तापमान बहुत कम था यह सूरज की रौशनी पहोच ही नहीं पाती थी , लेकिन यह समुन्द्र की गहराइयों में भी छोटे छोटे चिमनिया थी जो समुन्द्र की गहराइयों में भी पानी को गरम रखे हुए थे और यही पर जीवन का पहला बीज पनपा , आज तक ये कोई नहीं जनता की ऐसा कैसे हुआ , 
Inosine could be a potential route to the first RNA and the origin ...

लेकिन किसी प्रकार से यही पर उन सारे तत्वों ने मिलकर जीवन का बीज बोया , और यह जन्म हुआ पहले एक कोशिकीय जीवो का , ये एक प्रकार के बक्टेरिया थे , ये बक्टेरिया समुन्द्र में बहुत तेजी से बढ़ने लगे और धीरे धीरे समुन्द्र का पूरा पानी इन एक कोशिकीय जीवो से भर गया था कई करोड़ साल बाद समुन्द्र में इन बक्टेरिया की संख्या इतनी बढ़ गयी थी की ये आपस में जुड़कर एक प्रकार के पथरो जैसी सरचना में बदल गए थे और इनका नाम था STROMATOLITES ये एक एक चट्टान अपने आप में बक्टेरियो की पूरी बस्ती थी , ये बक्टेरिया सूरज की रौशनी को भोजन में बदलते थे ,और आज इसी प्रकिर्या को हम प्रकाश संश्लेषण के नाम से जानते है , इसी प्रकिर्या में ये एक उत्पाद को निकलते थे जो की एक गैस थी और इसी का नाम  था ऑक्सीजन ,
इन सूक्षम जीवो ने धरती पर एक सबसे अनमोल चीज़ का निर्माण किया जो धरती पर  जीवन को पनपने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था , करीब 2 अरब सालो तक पृथ्वी पर ऑक्सीज़न की मात्रा बढ़ती रही , आज से करीब १.५ अरब साल पहले धरती पर अब भी किसी तरह की काम्प्लेक्स लाइट विकिसित नहीं हुआ था और न ही धरती पर इतने बड़े बड़े महाद्वीप थे , धरती पर केवल छोटे छोटे द्वीप थे जो चारो तरफ से पानी से घिरे थे मगर अब धरती के गर्भ में हलचल होने लगी थी इससे धरती की सतह कई सारे टेक्टोनिक्स में टूट गयी , फिर इन प्लेट्स में मूवमेंट्स के कारन ये सारे द्वीप आपस में जुड़ गए  और एक सुपर कांटिनेंट का निर्माण किया जिसका नाम था RODINIA 
Latest Acts in the Origin-of-Life Circus | Evolution News
इस वक़्त धरती का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था , और धरती का एक दिन 18 घंटो का होता था , लेकिन समय के साथ साथ परिस्थितिया बदलने लगी थी , आज से करीब 75 करोड़ साल पहले धरती की रुपरेखा बदल रही थी अब धरती का सुपर कांटिनेंट दो भागो में टूट गया और धरती के नीचे का लावा ज्वालामुखी विस्फोट के साथ धरती की सतह पर निकलने लगा , इन विष्फोटो के कारन धरती पर कार्बन डाइऑक्सइड की मात्रा काफी बढ़ गयी अब धरती का आसमान कार्बन डाइऑक्साइड के इन काले बदलो से घिर चूका था , इन बादलो से लगातार अमलीय वर्षा यानि एसिड रेन होने लगी इससे धरती पर उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड ,धरती की सतह पर मोटी परतो के रूप में जमा होने लगा इससे धरती पर कार्बन डाइऑक्साइड की भारी कमी हो गयी , और अब धरती का वायुमंडल सूरज की गर्मी को रोकने के काबिल नहीं रह सका, इससे धरती का तापमान बहुत ही तेजी से कम होने लगा , और धरती पर पहले आइस सेज की शरुवात हुई , यह अब तक का सबसे बड़ा आई सेज था , लेकिन ये भी पहले की चीज़ो की तरह नहीं रहने वाला था , समय के साथ साथ वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा फिर से बढ़ने लगी जिसके साथ साथ पृथ्वी का तापमान फिर से बढ़ने लगा इससे धरती पर जमा बर्फ धीरे धीरे पिघलने लगा जिसके कारण धरती फिर से सामान्य रूप में आने लगी , आज से करीब 54 करोड़ साल पहले पृथ्वी का सारा बर्फ  melt ho गया था , इस वक़्त समुन्द्र के अंदर जाने पर हमे एक नई दुनिया दिखने को मिलती है, ऑक्सीज़न की उपलब्ता में अब वे एक कोशिक्या जीव कई अन्य रूपों में विकिसित हो चुके थे , यहां छोटे छोटे समुंद्री पौधे , छोटे छोटे समुंद्री जीव और साथ ही साथ एक दैत्याकार समुंद्री जीव ANOMALOCARIS भी उपस्थित था , ये सभी जीव एक कोशिकीय सूक्षम जीव से विकिसित हुए थे , 
साथ ही साथ एक छोटा 5 सेंटीमीटर का एक जीव उपस्थित था जिसका नाम था पिकया   जिसने अपने शरीर में बाकि जीवो से कुछ अलग विकिसित कर लिया था जो आगे चलकर हमारे शरीर का एक अहम् हिस्शा है , जी हाँ इस जीव के अंदर रिड की हड्डी विकिसित हो चुकी थी  ,  

आज से करीब 46 करोड़ साल पहले अब धरती कुछ जनि पहचानी हो गयी थी धरती का सुपर कांटिनेंट और भी कई भागो में बात गया था लेकिन अभी भी धरती पर रहने वाले जीव दिखाई नहीं देते थे , और अभी तक धरती की सतह पर पेड़ पौधे भी नहीं उगे थे ,
Did Dinosaurs Really Have Feathers? | Britannica

पर ऐसा क्यों था दरसल ऐसा सूरज की तरफ से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण हो रहा था , पर अब धरती के वायुमंडल में एक नई परत का निर्माण हो रहा था जिसे आज हम ओजोन लेयर के नाम से जानते है , वायुमंडल के ऑक्सीज़न सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों को सोखकर ओजोन गैस में बदलने लगे थे , इसने धरती के चारो और एक चादर का निर्माण किया जो आज बी हमे सूरज की अल्ट्रावायलेट रेडिएशन से आज भी बचाता है , इसके कारण अब धरती की सतह पर छोटे छोटे सवाल पनपने लगे और ये ही धरती के पहले जीव थे , 
इसके साथ साथ कुछ अजीब होने लगा समुन्द्र में रहने वाली मछली ने पानी से बहार आने का निर्णय किया और समय के साथ साथ यह धीरे धीरे ज्यादा देर तक पानी से बहार और धरती पर रहने लगी , करीब १.५ करोड़ सालो में ये जानवर बहुत कुछ विकिसित हो चूका था और अब ये पूरी तरह से जमीन पर रह सकते थे , और इन्हे TETRAPODES  कहा जाता था , 
आज से करीब ३६ करोड़ साल पहले ये TETRAPODS पूरी तरह से विकिसित हो  गए थे और अब ये पूरी तरह से जमीन पर रहने के काबिल हो चुके थे , आपको बता दे ये ही वो जीव थे जो आगे चलकर dinosour Birds , ममेलस, एनिमल्स और कई तरह के जीवो में परिवर्तित हुए ,और अंत में इंसानो के रूप में विकिसित होने वाले थे यहां से एक नई प्रजाति की शुरुवात हुई , 

English Origin Of Life In Universe
लेकिन अब धरती का बुरा वक़्त शुरू होने वाला था , समय के साथ साथ जीवो का विकाश जारी रहा और साथ ही धरती का वातावरण भी बहुत तेजी से बदल रहा था और एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट के कारण धरती का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया , 
इससे धरती पर अकाल पढ़ गया इस अकाल में सरे पेड़ सुख गए और धरती पर उपस्थित जीवो की 95  प्रतिशत आबादी इस ज्वालामुखी में ख़तम हो गयी , इस अकाल में कुछ ही जीव जिन्दा रह पाए जिन्होंने जिन्दा रहने के लिए कुछ भी खाना शुरू कर दिया , साथ साथ ये जीव गर्मी से बचने के लिए धरती के अंदर रहने लगे , पर समय के साथ साथ फिर से परिस्थिति में सुधार आया और धरती का वातावरण फिर से ठीक होने लगा जिसके साथ साथ धरती पर एक बार फिर से पेड़ पौधे उगने लगे ,
आज से करीब 20 करोड़ साल पहले ज्वालामुखी विस्फोट से नए भूभागों का निर्माण हुआ , जिन्होंने आपस में मिलकर एक सुपर कांटिनेंट का निर्माण किया जिसका नाम था PENGEA , अब धरती अंतरिक्ष से काफी हद तक ऐसी ही दिखाई देती थी जैसे आज दिखाई  देती है , इतने बड़े अकाल से गुजरने के बाद अब धरती सामान्य हो गयी जिससे धरती पर बचे 5 प्रतिशत जीव अब विकिसित हो गए और एक बिलकुल नई प्रजाति का जन्म हुआ जो आने वाले समय पर धरती पार अपना राज चलाने वाले थे और इनका नाम था डायनासोर्स , डायनासोर्स उन्ही 5 प्रतिशत जीवो के विकिसित हुए थे जो उस अकाल में खुद को किसी प्रकार बचा पाए थे ,
डायनासोर्स की भी कई प्रजाति थी कुछ शाकाहारी थे तो कुछ मासाहारी थे , कुछ डायनासोर्स बहुत ही शांत सवभाव के थे तो कुछ बहुत ही हिंसक थे , डायनासोर्स ने भी काफी लम्बे समय तक धरती पर राज किया , और करीब 11 करोड़ साल तक ये धरती पर फले फुले थे 
पर इसके बाद क्या हुआ सारे डायनासोर्स कहा गए और इंसान कहा से आये ये हम आपको अगली पोस्ट में बताएंगे अगर आपको ये जानना है तो आप हमे कमेंट करे हम आपको जल्दी ही दूसरी पोस्ट प्रदान करंगे 





ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,

INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS
  

How did life begin on Earth? You will be surprised to know. How life Began on Earth?

How modern we have become today, we can go out of the earth, we can see millions of light years in space, we have science which gives us the answers to our questions, based on scientific data, we also have a lot of our existence. Have guessed right to the extent


The 10 Most Important Facts About Dinosaurs

Earth is our home where we live, which has sheltered life for many crores of years, and even today the data is coming

According to scientists, there are about 8700000 species of creatures on the earth, out of which only 15 percent of the species we have discovered till date,

But where did all these animals come from, after all, how did life begin on Earth?

, To know this, we have to go back a long time when the earth was in its infancy

So let's go to about 456 crores today, about 4.5 billion years ago

About 4.5 billion years ago, a huge rock of rock was circling an unnamed star, its surface was made of molten lava, and there was no trace of life on this earth, at this time It was raining small and small rocks continuously, this process continued for a long time, after which this rock circle slowly took the form of a huge house, as well as this house made its own moon, friends It is the same house where we all live today, that is, our Earth, at this time the temperature of the Earth was very high. After a long time, the temperature of our house cooled down and after that a solid surface was built on it, about 3.9 billion. Years ago it again faced the rains of fire, which we call THE LATE HEAVY BOMBARDMENT, and at this time it was raining not only small rocks but also meteor bodies.

How do we know what dinosaurs looked like? - BBC Science Focus ...
Several thousand meteor bodies were roaming the earth every day,

These meteor bodies had brought some very happy with them, there were frozen ice crystals inside them which formed the ocean on our earth, and also brought nitrogen nitrogen in the earth's atmosphere, but the earth was still lifeless. Was still not suitable for the earth, the earth's atmosphere was still completely filled with poisonous gases, yet it was not a gas called oxygen to start life, and  Earth Also was on all sides surrounded by water,

After this, about 3.8 billion years ago, once again meteorite bodies started raining in our earth, but this time, these bodies brought not only water with them but also something very precious, this time they brought with them minerals or minerals. , As well as they transported carbon, protein, and amino acids from space to sea, but the temperature was very low in the depths of the sea. It reached the sunlight She could not get it, but it was small chimneys in the depths of the sea which were keeping the water hot even in the depths of the sea, and this is how the first seed of life flourished, till date how no one has done this to anyone, but someone In this way, all those elements together sowed the seed of life, and before it was born of a unicellular organism, it was a type of bacteria, these bacteria started growing very fast in the sea and Gradually, the entire water of the sea was filled with these unicellular organisms. After several crores of years, the number of these bacteria in the sea had increased so much that they had joined together into a kind of stone-like structure and their name was STROMATOLITES. A rock was a complete colony of bacteria in itself, these bacteria used to convert sunlight into food, and today this process is known by the name of photosynthesis. They used to release a product that was a gas and its name was oxygen,
Bringing Back Dinosaurs — Jurassic World Dinosaur Evolution
These tiny creatures created one of the most precious things on earth which was most important for life on earth, the amount of oxygen on the earth kept increasing for about 2 billion years, about 1.5 billion years ago on earth. Even now no complex light was developed nor were there so many continents on earth, there were only small islands on the earth which were surrounded by water on all sides but now in the womb of the earth A. began to stir as the surface of the earth broke in many tectonics, then joined in the islands themselves caused by movements of these plates and the creation of a super-continent called RODINIA


At this time, the temperature of the Earth was 30 degrees Celsius, and the Earth used to be 18 hours a day, but with time the conditions had started changing, about 75 million years ago, the outline of the Earth was changing, now the super continent of the earth is two The lava broke down in the run-up and the lava under the earth started coming out on the surface of the Earth with a volcanic eruption, due to these explosions, the amount of carbon dioxide on the Earth increased greatly. These black clouds of carbon dioxide were inundated, due to continuous acid rain from these clouds, carbon dioxide on the earth started accumulating in the form of thick layers on the surface of the earth, due to this there is a huge reduction of carbon dioxide on the earth. Went, and now the earth's atmosphere could no longer resist the heat of the sun, this caused the temperature of the earth to decrease very rapidly, and the first ice-sage on Earth started It was, it was the largest iceland ever, but it was not going to be the same as before, over time the amount of carbon dioxide in the atmosphere started increasing again with which the temperature of the earth started rising again. Due to this, the snow accumulated on the earth slowly Due to which the earth started coming back to normal again, about 54 million years ago, all the ice of the earth was ponged, when we go inside the ocean, we get to see a new world, now in the availability of oxygen A cell organism was developed in many other forms, there were small marine plants, small marine organisms as well as a giant marine organism ANOMALOCARIS, all of them were present. these organisms were developed from a single cellular organism,
Internet in Love With Song About Dinosaurs Falling in Love | Time
At the same time there was a small 5 cm organism named Pikaya who had developed something different in his body from the rest of the life which is an important part of our body, yes, the bone of the ridge was developed inside this organism. It was done,


Today, about 46 million years ago, the earth had become familiar to some people, the super continent of the earth was talked about in many other parts, but still the creatures living on the earth were not visible, and till now there were trees on the surface of the earth. Did not rise

But why was it because of the ultraviolet rays coming from the sun, but now a new layer was being formed in the earth's atmosphere which we know today as the ozone layer, the oxygen of the atmosphere of the sun. Ultraviolet rays were absorbed and converted into ozone gas, it created a sheet of earth and a sheet that protects us from ultraviolet radiation of the sun today, due to this Now small questions began to flourish on the surface of the earth and these were the first creatures of the earth,

Along with this, something strange began to happen, the fish living in the sea decided to come out of the water and with time it slowly started to stay out of the water and on earth for a long time, in about 15 million years these animals were very Some had developed and now they could live on the ground completely, and were called TETRAPODES,

About 34 million years ago, these tetra pods were completely developed and now they were fully capable of living on the ground, let us tell you that these were the creatures that later became dinosaur Birds, Mammals, Animals and many more Were transformed into animals, and eventually were to be developed as humans, a new species started from here,

But now the bad time of the Earth was about to begin, with the development of life continued over time, as well as the atmosphere of the earth was changing very fast and once again the temperature of the earth was increased due to volcanic eruption,

Due to this, famine on the earth was read, in this famine, all the trees were dried up and 95 percent of the population of the living organisms on this earth got destroyed in this volcano, in this famine, only few animals could survive who started eating anything to live. At the same time these creatures started living inside the earth to escape the heat, but with time the situation improved again and the earth's atmosphere started to recover again with which once on the earth Flora started growing relationship,

About 20 million years ago, volcanic eruptions led to the creation of new terrains, which together formed a super continent called PENGEA, now the Earth looked much the same from space as it does today, so After passing through a great famine, the earth has become normal, due to which 5 percent of the remaining creatures on the earth have now developed and a completely new species is born which will be born in the future. And was running his kingdom and his name was Dinosaurs, Dinosaurs those 5 percent were Vikisit of organisms which could save some sort ourselves that famine,
Dinosaurs: now in colour - BBC Science Focus Magazine
There were many species of dinosaur , some were vegetarians, some were non-vegetarians, some dinosaur  were very quiet nature, some were very violent, dinosaur  also ruled the earth for a long time, and for about 11 million years, it was on earth There were many

But what happened after that, all the dinosaurs were told and we came from where the humans came, we will tell you in the next post, if you want to know this, then comment us, we will provide you another post soon.






ONLINE JOBS FROM HOME, HOME BASED JOBS, DATA ENTRY JOBS, WORK FROM HOME, FREELANCING JOBS, COPY PASTE JOBS, COPY PASTE WORK FROM HOME, KEYWORD, TRENDING ARTICLE, EARNING FROM HOME, ONLINE SMARTPHONE , SMARTPHONE UNDER, CORONA VIRUS, SARKARI YOJNA, GOVT. JOBS. GOVT. SCHEME, SARKARI NOKRI, MOVIES, SONGS, FACT ABOUT,



INFORMATION ABOUT, LOCKDOWN, LATEST, ONLINE PAYMENT, BANK, LOAN, HOME LOAN. ONLINE JOBS

Diamond Planet , दोस्तों क्या आपको पता है हमारे ग्रहो में यानि प्लेनेट ऐसे भी है जो बहुत अलग है जिसमे एक प्लेनेट यानि गृह ऐसा भी है जो डायमंड यानि हीरो से बना हुवा है , है न रोमांचित करने वाला तथ्य

दोस्तों क्या आपको पता है हमारे ग्रहो में यानि प्लेनेट ऐसे भी है जो बहुत अलग है जिसमे एक प्लेनेट यानि गृह ऐसा भी है जो डायमंड यानि हीरो से बना हुवा है , है न रोमांचित करने वाला तथ्य 

Tour 55 Cancri e in 360 Degrees, Get the Travel Poster and More ...

तो दोस्तों आज हम जानेंगे इसी डायमंड पालनेट के बारे में 

दोस्तों इस प्लेनेट की खोज हुयी थी २३ अगस्त २००४ में और इसका वास्तविक नाम है 55 cancri e 
यह पालनेट बाकि ग्रहो से अजीब और अलग है 
यह सौरमंडल के कर्क नक्षत्र में स्तिथ है 
इस सौरमंडल में एक मुख्य धारा 55 cancri a  है , और इस धारा की 5 गृह परिकर्मा करते है जिनका नाम 
55 cancri a  55 cancri b  55 cancri c  55 cancri f  और   55 cancri e  है , 
55 cancri e  जिसे जेरोसोन भी कहा जाता है यह एक एक्सओ प्लेनेट है 55 cancri e  अपने साथी गृह 55 cancri a  की बेहद नजदीक से परिकर्मा करता है , 55 cancri e  का व्यास हमारी धरती से दो गुना है , यानि के ये हमारी परतवि से २ गुना ज्यादा बड़ा है , 


Astronomers Analyze Atmosphere of Super-Earth Exoplanet 55 Cancri ...
लेकिन अगर इसके मास या भार हमारी धरती से 8.3 गुना ज्यादा है , जैसे धरती को सूर्य का चक्कर लगाने में २४ घंटे लागते  है उसी तरह 55 cancri e  को अपने नजदीकी गृह के एक चक्कर लगने में 18 घंटे लगते है , 
जैसा की आपको बताया की 55 cancri e  की खोज २३ अगस्त २००४ में हुई , लेकिन हमारी धरती से २ गुना होने के बावजूद भी यह गृह अपने आस पास के पांचो ग्रहो में सबसे छोटा है , 

यह गृह अपने दूसरे गृह के बिलकुल नजदीक है इस कारन इसका तापमान १७०० डिग्री सेल्सियस यानि २००० केल्विन है , 
वैज्ञानिको का कहना है की यह एक कार्बोन प्लेनेट या गृह है और उच्च तापमान और दबाव के कारन ये कार्बन हीरो यानि डायमंड में बदल गए होंगे 
२०१० तक वैज्ञानिक मानते थे की यह गृह अपने दूसरे गृह की परिकर्मा लगाने में २.८ दिन का समय लेता है लेकिन २०१० की दुबारा गणना में पता चला की यह सिर्फ १८ घंटो का समय लेता है , 
शुरू में वैज्ञानिक मानते थे की 55 cancri e  एक छोटा सा गैस का गोला है , व्ही कुछ अन्य वैज्ञानिक मानते थे की इस गृह में बहुत बड़े और चट्टानी स्थल हो सकते है , 

European Astronomers Find Evidence of Volcanic Activity on 55 ...
लेकिन २०१० की  calculation और ऑब्जरवेशन में पता चला की दोनों गृह 55 cancri a  और 55 cancri e  दोनों में ऑक्सीजन की तुलना में कार्बन ज्यादा है , और वैज्ञानिको ने ये अनुमान लगाया की इस गृह के पुरे मास का एक तिहाई भाग कार्बन का बना हुवा है , वैज्ञानिको का यह मानना है की भरी दबाव और उच्च तापमान के कारन इस गृह के ज्यादातर हिस्से हीरो यानि डायमंड के रूप में होंगे , 
2011 में वैज्ञानिक इस गृह के खानताव की गणना करने में सफल रहे और उन्हें पता चला की यह गृह वास्तव में एक वाटर प्लेनेट है , गणना के आधार पर वैज्ञानिको ने पाया की इस गृह पर हइड्रोजन का पूर्ण अभाव है इस गृह के आधार पर एक नए सिद्धांत का जन्म हुआ की इस गृह में वाष्पशील कार्बोन daioxide  है न की हइड्रोजन , और जल , 
2013 में एक और खोज हुयी जिसमे २०१० की बातो का दुबारा अध्यन किया गया इस अध्ययन में पाया गया की 55 cancri a  में केवल ऑक्सीजन के रूप में कार्बोन की आधी राशि थी , इस अध्यन में पाया गया की 55 cancri a  में कार्बोन की तुलना में २५ प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन मिली 
Diamond 'Super-Earth' May Not be Quite as Precious, UA Graduate ...
फरवरी २०16 में यह घोसणा की गयी की नासा के एक स्पेस टेलिस्कोप ने इस पालनेट पर हइड्रोजन और हीलियम की विश्लेषण की है , 
और उनके विश्लेषण से पता चला की गृह में उच्च मात्रा में कार्बन पाया गया   


ONLINE JOBS FROM HOME , HOME BASED JOBS , DATA ENTRY JOBS , WORK FROM HOME ,  FREELANCING JOBS , COPY PASTE  JOBS , COPY PASTE WORK FROM HOME , KEYWORD , TRENDING ARTICLE , EARNING FROM HOME , ONLINE EARNING , WORK FROM HOME , SMARTHPHONE , SMARTHPHONE COMPARISION , SMARTHPHONE UNDER , CORONA VIRUS , SARKARI YOJNA , GOVT. JOBS . GOVT. SCHEME , SARKARI NOKRI , MOVIES, SONGS , FACT ABOUT ,


INFORMATION ABOUT , LOCKDOWN , LATEST , ONLINE PAYMENT , BANK , LOAN , HOME LOAN . ONLINE JOBS 2020, 2020, packing jobs