एक माँ ने अपनी १ साल की छोटी बच्ची को एक बंद कमरे में छोड़ दिया और वहा से चली गयी १० साल बाद आयी वापिस तो जो उसने देखा वो देखकर चौक गयी ,

एक माँ ने अपनी १ साल की छोटी बच्ची को एक बंद कमरे में छोड़ दिया और वहा से चली गयी १० साल बाद आयी वापिस तो जो उसने देखा वो देखकर चौक गयी ,

ये तो आप सब जानते है की जब एक बच्चा जन्म लेता है उसे सबसे ज्यादा जरूरत उसकी माँ की होती है , और सिर्फ इसी दिन नहीं आने वाले कुछ सालो तक पैदा होने वाले बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत उसकी माँ की होती है , लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिन्हे दुर्भाग्य वश माँ का प्यार नहीं मिल पता वही इस दुनिया में कुछ माँ ऐसी भी होती है बच्चे पैदा तो कर लेती है परन्तु उन्ही प्यार नहीं करती और उन्हें मरने के लिए छोड़ देती है ,
ठीक ऐसी एक सच्ची  कहानी हम आपको बताने जा रहे है ,
ये कहानी है रूस के यारोस्लाव शहर की , यह के लोग आज भी इस बात को नहीं भुला पाते की उनके शहर में एक ऐसी दर्द भरी दुर्घटना हुयी , आज  भी यह के लोग इस घटना के बारे में जानकर डर जाते है सहम जाते है ,

कहानी शुरू होती है जब एक माता अपनी एक साल की बच्ची को अपने बड़े घर में अकेला छोड़ कर चली गयी , फिर २० साल बाद वो वापिस उस घर पर आयी और जो उसको उस घर पर मिला वो उसे देखकर चौक गयी ,

लेकिन इससे पहले जब वो माँ अपनी बेटी को उसे बड़े मकान में बिलकुल अकेला छोड़कर चली गयी तो उस घर के पास से आदमी गुजरा जिसने एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनी लेकिन बच्चे के रोने की आवाज़ को वह एक आम बात समझ कर आगे बढ़ गया , लेकिन उस आदमी ने यह आवाज़ दूसरे दिन , तीसरे दिन , छोटे दिन भी सुनी इसके बाद उसने उस घर की निगरानी की तो उसने देखा की घर के अंदर बाकि कोई हलचल नहीं है ना ही कभी लाइट जलती देखि , और ना की किसी को आते जाते देखा , यह सब देख कर वो चौक गया और उसने पुलिस का खबर की ,
जिस दिन पुलिस आयी उस दिन छठा दिन था , जब पुलिस उस घर पर पहुंची तो उसे कुछ नहीं मिला , अंत में वह एक कमरे में पहुंची तो वहा उसे टावल में लिपटी एक एक साल की बच्ची मिली , जिसकी हालत बहुत नाजुक थी ,, पुलिस ने इस बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहा पता लगा की इस बच्ची ने पिछले ६ दिन से कुछ नहीं खाया , हॉस्पिटल में उस बच्ची का इलाज हुआ , इस केस की जाँच की गयी तो इसके परिवार के साथ ही इस बच्ची के बारे में पता चला , इस बच्ची का नाम लिज़ा छाया था , पुलिस ने बहुत कोशिस की लेकिन वो इस बच्ची लिज़ा के माता पिता तक नहीं पहुंच पायी , उसी हॉस्पिटल में एक ऐना नाम की औरत आयी हुयी थी जो इसी हॉस्पिटल में अपने बच्चे का इलाज करा रही थी ,
उस हॉस्पिटल की एक नर्स ने लिज़ा की कहानी ऐना को बताई तो वो लिज़ा के लिया खाना , खिलोने और कपडे लेकर आयी और उसे दिए धीरे धीरे वो लिज़ा को अपने बेटे की तरह ही प्यार करने लगी और उसकी देख भाल भी करने लगी ,
कुछ दिनों बाद लिज़ा ठीक हो गयी और हॉस्पिटल  ने उसे एक अनाथालय को दे दिया , लेकिन जब ये बाद ऐना को पता लगी तो वो अनाथालय गयी और वहा सभी कागजी करवाई पूरी करके लिज़ा को अपने साथ घर ले आयी ,


ऐना अपने बेटे और लिज़ा दोनों को बराबर प्यार करती थी , धीरे धीरे लिज़ा बड़ी हुयी स्कूल जाने लगी , और आज लिज़ा एक मॉडल है जोकि काफी सरे कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है , खूब फेमस है ,
इसके बाद ये साडी बाते जब लिज़ा की असली माँ को पता लगी तो वो उससे मिलने आयी तो लिज़ा ने उससे मिलने से मना कर दिया और खा की दुबारा ऐसी कोशिश  ना करे में उनकी सकल तक नहीं देखना चाहती , 

मखाना खाने के अध्भुत फायदे , बढ़ती उम्र , दिल से जुड़ी बीमारियों ,स्ट्रेस दूर करने में , मांसपेशियों की मतबूती, क्यों सभी के लिए वरदान है मखाना

मखाना खाने के अध्भुत  फायदेः


1- बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए मखाना का प्रयोग
मखाना एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.इसीलिए यह त्वचा को चमकदार रखता है और लटकने नहीं देता , साथ ही साथ त्वचा पर छुरिया भी नहीं पड़ती ,   ये बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने का काम करता है. ये कैल्शि‍यम से भरपूर है और जोड़ों के दर्द में फायदा पहुंचाता है.इसी कारण शरीर भी चुस्त और तंदरुस्त बना रहता है ,




2. दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने के लिए अतयन्त उपयोगी है मखाना :

मखाने में बाकि कई ड्राई फ्रूट के मुकाबले  अनहेल्दी कोलेस्ट्रॉल बहुत कम होता है जिस कारण ये पुरे शरीर के साथ साथ दिल के लिए भी बहुत अच्छा होता है . ये आसानी से पच जाता है और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है.




3. स्ट्रेस दूर करने में मददगार साबित होता है मखाना

मखाना आपके रोजाना की जिंदगी के लिए भी बहुत फायदे मंद है , कई बार आपने देखा होगा या आपके साथ भी ऐसा हुवा होगा की आप कुछ तनाव महसूस कर रहे है , थकन महसूस कर रहे है पर आपको नींद नही आ रही तो ऐसे में मखाना का सेवन बहुत ही उपयोगी साबित होता है , अगर आपको अक्सर तनाव रहता है और इस वजह से आपकी नींद भी प्रभावित हो रही है तो मखाना खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ मखाना लेने से नींद अच्छी आती है. साथ ही स्ट्रेस भी कम होता है.





4. मांसपेशियों की मतबूती के लिए भी रोज खाना चाहिए मखाना :
अगर आप अपनी मस्पेसियो को सवस्थ रखना चाहते है और उन्हें बीमारियों से बचाना चाहते है तो भी आपको मखाना का नियमित सेवन करना चाहिए ,
मांसपेशियों की मजबूती के लिए भी मखाना खाना बहुत फायदेमंद रहता है. अगर आपकी मांसपेशि‍यां समय-समय पर अकड़ जाती हैं तो आपको नियमित रूप से मखाना खाना शुरू कर देना चाहिए.

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है , आओ देखे की वास्तव में खूबसूरती क्या है ,

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर घमंड होता है , आओ देखे की वास्तव में खूबसूरती क्या है ,
www.rahsya.net


खूबसूरत है वो होठ ......
जिन पर दुसरो के लिए दुआ आ जाए ,

खूबसूरत है वो दिल जो .....
दुसरो के दुःख में शामिल हो जाए ,,


खूबसूरत है वो जज्बात जो .....
दुसरो की भावनाओ को समझ जाए ,,

खूबसूरत है वो अहसास जिसमे ....
प्यार की मिठास हो जाए ,,

खूबसूरत है वो बातें जिनमे ......
दोस्ती और प्यार के किस्से शामिल हो जाए ,,

खूबसूरत है वो आंखे .........
जिनमे किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए ,,

खूबसूरत है वो हाथ जो ...
 किसी के मुश्किल वकत में सहारा बन जाए ,,

खूबसूरत है वो सोच जिनमे ....
किसी की सारी खुशी समा जाए ,,

खूबसूरत है वो दामन ....
जो दुनिया में किसी के गमो को छुपा जाए ,,

और खूबसूरत है वो आंसू ......
जो किसी और के गम में बह जाए ,,

धन्यवाद दोस्तों .....

www.rahsya.net

दोस्तों अगर आप भी हमे अपने कुछ ख्याल , या शायरी भेजना चाहते है और चाहते है की आपकी शायरी आपके नाम से इस वेबसाइट पर छपे तो आप हमे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है और वहा हमे अपनी शायरी भेज सकते है , हम आपकी शायरी को आपके नाम से ही इस वेबसाइट में छापेंगे , हमारी इंस्टाग्राम id है 
rahul.rana2445 

आज फिर श्री कृष्ण ने बचाई एक माँ और बेटे की जान

एक महिला रोटी बनाते बनाते

*ॐ_नमो भगवते वासुदेवाय नम:* का जाप कर रही थी, अलग से पूजा का समय नही निकाल पाती थी तो बस काम करते करते ही..."ॐ नमो भगवते वासूदेवाय नम:"!

तभी एकाएक धड़ाम से जोरों की आवाज हुई और साथ मे दर्दनाक चीख। कलेजा धक से रह गया जब आंगन में दौड़ कर झांकी तो आठ साल का चुन्नू चित्त पड़ा था, खुन से लथपथ। मन हुआ दहाड़ मार कर रोये। परंतु घर मे उसके अलावा कोई था नही, रोकर भी किसे बुलाती, फिर चुन्नू को संभालना भी तो था।

दौड़ कर नीचे गई तो देखा चुन्नू आधी बेहोशी में माँ माँ की रट लगाए हुए है। अंदर की ममता ने आंखों से निकल कर अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया। फिर 10 दिन पहले करवाये अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बावजूद ना जाने कहाँ से इतनी शक्ति आ गयी कि चुन्नू को गोद मे उठा कर पड़ोस के नर्सिंग होम की ओर दौड़ी।

रास्ते भर भगवान को जी भर कर कोसती रही, बड़बड़ाती रही, हे कन्हैया क्या बिगाड़ा था मैंने तुम्हारा, जो मेरे ही बच्चे को..। खैर डॉक्टर सा. मिल गए और समय पर इलाज होने पर चुन्नू बिल्कुल ठीक हो गया। चोटें गहरी नही थी, ऊपरी थीं तो कोई खास परेशानी नही हुई।

*रात को घर पर जब सब टीवी देख रहे थे तब उस औरत का मन बेचैन था। भगवान से विरक्ति होने लगी थी। एक मां की ममता प्रभुसत्ता को चुनौती दे रही थी।*

उसके दिमाग मे दिन की सारी घटना चलचित्र की तरह चलने लगी। कैसे चुन्नू आंगन में गिरा की एकाएक उसकी आत्मा सिहर उठी, कल ही तो पुराने चापाकल का पाइप का टुकड़ा आंगन से हटवाया है, ठीक उसी जगह था जहां चिंटू गिरा पड़ा था। अगर कल मिस्त्री न आया होता तो..?

उसका हाथ अब अपने पेट की तरफ गया जहां टांके अभी हरे ही थे, ऑपरेशन के। आश्चर्य हुआ कि उसने 20-22 किलो के चुन्नू को उठाया कैसे, कैसे वो आधा किलोमीटर तक दौड़ती चली गयी? फूल सा हल्का लग रहा था चुन्नू। वैसे तो वो कपड़ों की बाल्टी तक छत पर नही ले जा पाती।

फिर उसे ख्याल आया कि डॉक्टर साहब तो 2 बजे तक ही रहते हैं और जब वो पहुंची तो साढ़े 3 बज रहे थे, उसके जाते ही तुरंत इलाज हुआ, मानो किसी ने उन्हें रोक रखा था।

*उसका सर प्रभु चरणों मे श्रद्धा से झुक गया। अब वो सारा खेल समझ चुकी थी। मन ही मन प्रभु से अपने शब्दों के लिए क्षमा मांगी।*

www.rahsya.net

तभी टीवी पर ध्यान गया तो प्रवचन आ रहा था :--- *प्रभु कहते हैं, "मैं तुम्हारे आने वाले संकट रोक नहीं सकता, लेकिन तुम्हे इतनी शक्ति दे सकता हूँ कि तुम आसानी से उन्हें पार कर सको, तुम्हारी राह आसान कर सकता हूँ। बस धर्म के मार्ग पर चलते रहो।"* उसने घर के मंदिर में झांक कर देखा, कन्हैया मुस्कुरा रहे थे।

Shri Krishna Hd Pics , www.rahsya.net

साल 2020 बच गए तो बच गए नहीं तो अभी बहुत कुछ होना बाकि है ,

Australia Bushfires 2 January 2. Prince Harry 3. Kobe Bryant Gianna Bryant January 26, 2020 4. China first coronavirus death January 11, 2020 5. Communal Riots Delhi February 23 2020 6. Who Covid-19 March 11 2020 7. Iranian khan April 29 2020 , Rishi Kapoor April 30 2020 8. Visakhapatnam Gas Leak May 7 2020 9. Pregnant Elephant Death in kerala. May 27 2020 10. Earthquake



1. Australia Bushfires

Photos: Animals Rescued From Australia's Bushfires - The Atlantic

ऑस्ट्रेलिया में ३ सबसे बड़ी इमरजेंसी घोषित :

9 मार्च 2020 तक, आग ने अनुमानित 18.6 मिलियन हेक्टेयर (46 मिलियन एकड़; 186,000 वर्ग किलोमीटर; 72,000 वर्ग मील) को जला दिया, 5,900 इमारतों (2,779 घरों सहित) को नष्ट कर दिया और कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। अनुमानित एक अरब जानवरों को मार दिया गया है और कुछ लुप्तप्राय प्रजातियों को विलुप्त होने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। अपने चरम पर, हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक गिर गई। बुशफ़ायर से निपटने की लागत 2009 ब्लैक सैटरडे फायर के ए $ 4.4 बिलियन से अधिक होने की उम्मीद है, और पर्यटन क्षेत्र का राजस्व ए $ 1 बिलियन से अधिक हो गया। 7 जनवरी 2020 तक, दक्षिण प्रशांत महासागर में चिली और अर्जेंटीना तक लगभग 11,000 किलोमीटर (6,800 मील) तक धुआं चला गया था। 2 जनवरी 2020 तक, नासा ने अनुमान लगाया कि CO2 का 306 मिलियन टन (337 मिलियन शॉर्ट टन) उत्सर्जित किया गया था


2. प्रिंस हैरी ने सभी तरह की चल रही खबरों को गलत बताया , जोकि काफी समय से राजघराने के बारे में चल रही थी

Prince Harry and Prince William issue a joint statement on their ...

पिछले साल ने दोहराया रिपोर्ट है कि भाइयों के बीच दरार पर संकेत दिया है। हैरी तब अटकलों की पुष्टि करने के लिए दिखाई दिया जब उसने अक्टूबर में एक आईटीवी वृत्तचित्र को बताया कि भाई "अलग-अलग रास्ते" पर थे। महारानी, ​​चार्ल्स, विलियम और हैरी, हैरी और मेघन के भविष्य का समाधान निकालने के लिए आमने-सामने बैठक कर रहे हैं। मेघन, जो कनाडा में है, को सम्मेलन कॉल के माध्यम से चर्चा में शामिल होने की उम्मीद थी। दंपति ने बुधवार को बमबारी बयान में घोषणा की कि अग्रिम पंक्ति के शाही कर्तव्यों से "कदम पीछे" करने के लिए, यूके और उत्तरी अमेरिका के बीच अपना समय विभाजित करें, "आर्थिक रूप से स्वतंत्र" बनने की दिशा में काम करें, और विंडसर में फ्रोगमोर कॉटेज को अपने आधिकारिक निवास के रूप में बनाए रखें। उक में। संकट के टूटने के बाद यह पहली बार है जब सीनियर रॉयल्स व्यक्तिगत रूप से मिले होंगे, क्योंकि महारानी नॉरफ़ॉक, स्कॉटलैंड के चार्ल्स, लंदन के केंसिंग्टन पैलेस में विलियम और विंडसर में हैरी रहे हैं।


3. Kobe Bryant Gianna Bryant January 26, 2020

No sign of engine failure in Kobe Bryant helicopter crash: NTSB ...Kobe Bryant the Family Man: His Relationship With His Daughters ...


N.B.A. Star Kobe Bryant Dies in California Helicopter Crash

The retired N.B.A. star, 41, and his daughter Gianna were among nine people in a helicopter that crashed near Calabasas, Calif. A college baseball coach and his wife and daughter were also killed.

N.B.A. कैलिफोर्निया के हेलीकॉप्टर क्रैश में स्टार कोबे ब्रायंट की मौत हो गई
सेवानिवृत्त एन.बी.ए. स्टार, 41, और उनकी बेटी गियाना एक हेलिकॉप्टर में नौ लोगों में शामिल थीं, जो कैलाबास, कैलिफ़ोर्निया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। कॉलेज के बेसबॉल कोच और उनकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गई।

4. China first coronavirus death

Germany confirms first human transmission of Wuhan virus in Europe ...
On January 7, officials announced they had identified a new virus, according to the WHO. The novel virus was named 2019-nCoV and was identified as belonging to the coronavirus family, which includes SARS and the common cold.
On January 11, China announced its first death from the virus, a 61-year-old man who had purchased goods from the seafood market. Treatment did not improve his symptoms after he was admitted to hospital and he died of heart failure on the evening of January 9.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 7 जनवरी को अधिकारियों ने घोषणा की कि उन्होंने एक नए वायरस की पहचान की है। उपन्यास वायरस को 2019-nCoV नाम दिया गया था और कोरोनोवायरस परिवार से संबंधित के रूप में पहचाना गया था, जिसमें SARS और सामान्य सर्दी शामिल हैं।

11 जनवरी को, चीन ने वायरस से अपनी पहली मृत्यु की घोषणा की, एक 61 वर्षीय व्यक्ति जिसने समुद्री भोजन बाजार से सामान खरीदा था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उपचार में उनके लक्षणों में सुधार नहीं हुआ और 9 जनवरी की शाम को हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई।

5. 23 feburary 2020

5, including cop, killed in clashes: How violence unfolded in ...
२०२० के दिल्ली के दंगे, या उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगे, २३ फरवरी से शुरू हुए और मुख्य रूप से हिंदू भीड़ द्वारा मुस्लिमों पर हमला करने के कारण, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में रक्तपात, संपत्ति विनाश, और दंगों की कई लहरें थीं। मारे गए 53 लोगों में से, दो-तिहाई मुसलमान थे जिन्हें गोली मार दी गई थी, बार-बार मारपीट के साथ फिसल गए या आग लगा दी। मृतकों में एक पुलिसकर्मी, एक खुफिया अधिकारी और एक दर्जन से अधिक हिंदू भी शामिल हैं, जिन्हें गोली मार दी गई या हमला किया गया। हिंसा समाप्त होने के एक सप्ताह से अधिक समय के बाद, सैकड़ों घायल अपर्याप्त रूप से चिकित्सा सुविधाओं से वंचित थे और लाशें खुली नालियों में पाई जा रही थीं। मध्य मार्च तक कई मुस्लिम लापता हो गए थे।

6. WHO Director-General's opening remarks at the media briefing on COVID-19 - 11 March 2020

4th Coronavirus Death in Noida: 71-Year-Old Cancer Patient From ...
पिछले दो हफ्तों में, चीन के बाहर COVID-19 के मामलों की संख्या 13 गुना बढ़ गई है, और प्रभावित देशों की संख्या तीन गुना हो गई है।

114 देशों में अब 118,000 से अधिक मामले हैं, और 4,291 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अस्पतालों में हजारों लोग अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं।

आने वाले दिनों और हफ्तों में, हम मामलों की संख्या, मौतों की संख्या और प्रभावित देशों की संख्या को और अधिक देखने की उम्मीद करते हैं।


7. Bollywood Reels From Deaths of 2 Stars in 2 Days


Throwback: The only time Rishi Kapoor and Irrfan Khan worked ...

DEATH OF IRFAN KHAN 29 APRIL 2020
DEATH OF RISHI KAPOOR 30 APRIL 2020

8.Visakhapatnam Gas Leak May 7 2020



Visakhapatnam gas leak | Updates - The Hindu
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर चिंता व्यक्त की। 

9. Elephant Death in Kerala

गर्भवती हथिनी से हुई बर्बरता पर भड़के Ratan Tata, Virat Kohli,


#JusticeForVinayaki: Story behind the pregnant elephant's killing in ...

केरल में एक गर्भवती हथिनी से हुई बर्बरता ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। उसके मुंह में पटाखों से भरा पाइनएपल फोड़ा गया और उसने तड़पकर दम तोड़ दिया। इस घटना ने हर आम व खास को बैचेन कर दिया है। जाने माने उद्योगपति Ratan Tata रतन टाटा ने लिखा कि मैं इस घटना के बारे में जानकर हैरान हूं। कुछ लोगों ने मिलकर कैसे एक निर्दोष मादा हाथी को पटाखों से भरा पाइनऐपल खिलाकर उसकी जान ले ली। बेकसूर जानवरों के खिलाफ इस तरह के अपराधों में और इंसानों की इरादतन हत्‍या में फिर तो कोई अंतर ही नहीं रह गया है। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक हादसे को लेकर बेहद गुस्‍सा है। बॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति आदि क्षेत्रों की हस्तियों ने भी अपने रीएक्‍शन देते हुए शिकायत जाहिर की है। यूजर्स इस मामले के दोषियों पर सख्‍त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। देखें चुनिंदा कमेंट्स।
- Virat Kohli ने ट्वीट किया, 'केरल में जो कुछ भी हुआ वो जानकर दुखी हूं। आइए जानवरों से प्यार से पेश आए और इस तरह की कायराना हरकत को बंद करें।' विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हमें पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है। उन्होंने इमोशनल कार्टून शेयर करते हुए अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

10.   14 JUNE SUSHANT SINGH RAJPUT SUICIDE :

Sushant Singh Rajput News: Post-mortem report confirms Sushant ...
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. खबरों की मानें तो सुशांत सिंह पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. वहीं, सुशांत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर बहस एक बार फिर से छिड़ गई है. कुछ दिग्गज बॉलीवुड का पर्दाफाश करते नजर आ रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत, एक्टर साहिल खान और डायरेक्टर अभिनव कश्यप का नाम मुख्य रूप से शामिल है.

and its continue . EARTHQUAKE , FLOOD , Volcano, ज्वाला मुखी 

तुलसी के अलावा कौन से पौधे हैं जो हर घर में अवश्य होने चाहिए और क्यों ?


तुलसी के अलावा कौन से पौधे हैं जो हर घर में अवश्य होने चाहिए और क्यों ?

आजकल जैविक और हर्बल का बहुत चलन है। तो मेरे हिसाब से घर में वो पौधे अवश्य रखने चाहिए जो आपके बाग़वानी की इच्छा को पूर्ण करने के साथ साथ उपयोगी भी सिद्ध हो। कुछ पौधे पुरे साल चलते है तो कुछ पौधे मौसम विशेष में चलते है। तुलसी के अतिरिक्त आपको जो पौधे अपने घर में लगाने चाहिए वो निम्न प्रकार है।
1. लेमन ग्रास : ये एक बहु वर्षीय ग्रास है जो नियमित देखभाल करने पर ३ साल आराम से चलती है। दैनिक जीवन में आप लेमन टी में इसका उपयोग कर सकते है।

2. सिट्रोनेला : ये एक बहु वर्षीय ग्रास है जो नियमित देखभाल करने पर ३ साल आराम से चलती है। रूम फ्रेशनर के रूप में इसका उपयोग किया जा सकता है।
3. मिंट : पुदीना से आप परिचित है औषधीय उपयोग के अतिरिक्त आप चटनी या पेय बनाने में इसका उपयोग कर सकते है।

Dried Mint | Pudina Leaves Powder - Buy Online
4. स्टीविआ : ये आपके चीनी का विकल्प है घर में होना चाहिए पौधा देखने में भी अच्छा लगता है और चीनी के विकल्प के रूप में भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
5. अपराजिता : ये खूबसूरत बेल हमेशा हरीभरी रहती है और खूबसूरत सफ़ेद या नील फूल देती है। इन फूलो का उपयोग आप ब्लू टी बनाने में कर सकते है।
6. करी पत्ता या मीठा नीम : मीठा नीम किचन की जरुरत है। आपके घर में लगा हुआ पौधा आपको हमेशा ताजा पत्तिया आपके भोजन के लिए देता रहेगा।
7. अजवाइन/डिल सीड : दोनों पौधे देखने में खूबसूरत लगते है और पत्तिया अनेक प्रकार के भोजन बनाने में उपयोग होती है। पौधा 6 माह तक चलता है सर्दियों में अवश्य लगाना चाहिए।
8. सौंफ : ताजा सौंफ और उसकी पत्तियां भी खुशबु के लिए भोजन में प्रयुक्त होती है और पौधे भी खूबसूरत दीखते है 8 - 9 महीने तक ये पौधा आपके गमले की शोभा बढ़ा सकता है।
9. चाइव्स : अदरक और लहसुन का फ्लेवर एक साथ प्राप्त करने के लिए इसे अवश्य लगाना चाहिए।
10. लेमन तुलसी : तुलसी का यह प्रकार आपको निम्बू और तुलसी दोनों का फ्लेवर देता है जरूर लगाना चाहिए।
11. एलोवेरा : इसके गुणों से आप पूर्व परिचित है घर में रहेगा तो आप ताजा जेल का उपयोग कर सकते है।
12. धनिया : सर्व सुलभ है आराम से आप इसे पुरे वर्ष थोड़ी सावधानी के साथ लगा सकते है और ताजे धनिये की बात ही कुछ और होती है ये आपको खाने के बाद पता चल ही जाएगा।
13. हल्दी : हल्दी का पौधा बहुत खूबसूरत तो दीखता ही है आपको खाने के लिए भी बेहतरीन हल्दी प्राप्त हो जाती है।
14. गुड़हल : लाल गुड़हल जिसका फूल बड़ा होता है खूबसूरत तो होता ही है। फूल भी उपयोगी होते है और पत्तियों को उबालकर आप शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
15. गिलोय : एक खूबसूरत हरे पत्तो वाली बेल जिसके अनेकोनेक फायदे है जरूर लगाइये।
16. कैमोमाइल : खूबसूरत सफ़ेद फूलो वाला पौधा घर में जरूर लगाइये और फूलो से बानी ताजा कैमोमाइल चाय का आनंद लीजिये। सूखे फूल बाद में भी उपयोग किये जा सकते है अक्टूबर से अप्रेल तक आप इसे लगा सकते है।
17. अश्वगंधा : महत्वपूर्ण औषधीय पौधा है जिसे आप हमले में लगा सकते है जहाँ यह बहुवर्षीय रहेगा।
और भी बहुत है लेकिन फ़िलहाल के लिए इतना बहुत है।
Edit 1 : आज फिर समय मिला है तो कुछ और पौधे और हर्ब्स की जानकारी जोड़ रहा हूँ।
18. कैलेंडुला : अच्छे सुन्दर फूलो के साथ साथ कैलेंडुला बालो के लिए भी उपयोगी है।
19. पार्सले : देखने में खूबसूरत होने के साथ साथ भोजन में इसके उपयोग के बारे में अलग से लिखने की आवश्यकता नहीं है।
20. खस : देखने में बहुत खूबसूरत नहीं है लेकिन उपयोगी बहुत है एक गमले में लगाइये और हर साल गर्मियों में खस का असली शरबत बनाकर पीजिये। ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है लगाने में।
21.विलायती अजवाइन : ये पौधा सामान्यतया सजावटी पौधे के रूप में जाना जाता है। अजवाइन की खुशबु आने से इसे अजवाइन के नाम से ही जाना जाता है लेकिन यह अजवाइन नहीं है। इसकी पत्तियां मोटी गूदेदार होती है जिसके पकोड़े बहुत स्वादिष्ट होते है।
22. पीली सरसों : सरसों से आप परिचित है अक्टूबर में लगाइये 2 - 3 बार सरसो का सैग खाइये और उसके बाद दाने अचार बनाने में इस्तेमाल कीजिये। जब पिले फूलों की बहार आती है नजारा देखनेवाला होता है।
23. सुरन : सुरन या जमीकंद एक सब्जी है जो कंद है। पौधा भी सुन्दर होता है और सब्जी भी बन जाती है। चौड़े और बड़े गमले में लगाइये।
24. पान : पान के औषधीय उपयोग तो हे ही बेल भी खूबसूरत होती है और छायादार स्थान में भी लग जाता है। ट्राई करने में कोई बुराई नहीं है मिल जाए तो जरूर। शुभ तो हे ही।
25. अडूसा : खांसी की दवाओं में उपयोगी है। खांसी जुखाम में इसकी पट्टी का काढ़ा बनाकर पिया जा सकता है। एक आध पौधा लगा रहे तो कोई बुराई नहीं है। पत्तियां खूबसूरत दिखती है अपने गहरे हरे रंग में।
26. जिरेनियम : खूबसूरती के लिए जरूर लगाइये।
27. पीपली : भूख बढ़ाने में आयुर्वेद में हमेशा उपयोग होता आया है। मसलो में भी उपयोग की जाती है। लता देखने में बहुत खूबसूरत लगती है खास तौर पर तब जब उसमे फल लगे हो।
28. रोजमेरी : अगर आके यहाँ मौसम के अनुकूल है तो जरूर लगाइये और उपयोग अपनी किचन में कीजिये। ताजा रोजमेरी की बात ही कुछ और है।
29. दमश्क गुलाब : ठन्डे इलाके में है तो जरूर लगाइये। असली गुलाब की खुशबु के लिए। गुलाब का तेल किस्म से बनता है। शरबत बनाकर पिने पर रूह अफ्जा भूल जाएंगे। (ओनर्स प्राइड)
30. सतावर : घर में जरूर लगाइये बेल खूबसूरत होने के साथ साथ शक्तिवर्धक औषधि भी आपको घर में ही उपलब्ध करा देगी।
एडिट 2 : समय अभाव की वजह से पूरा उत्तर एक बार में नहीं लिख पा रहा हूं।
31. सब्जा : खुशबूदार सदाबहार पौधा देखने में तो अच्छा लगता है फूलों का उपयोग पूजा में कीजिए बीज फलूदे में डालिए।
32. चिया बीज : सुपर फूड के नाम से आप अच्छे से परिचित है। भारत में इसका आगमन ज्यादा पुराना नहीं है। बारिश में भी लगता है और सर्दी में भी बस पाला नहीं पड़ना चाहिए। नीले फूलो की जब मंजरी आती है बहुत खूबसूरत दिखता है।
33. गूगल : वहीं जिसका रेजिन आप हवन में इस्तेमाल करते है। कहते है गूगल का पौधा घर में होने से दुष्ट शक्तियां दूर रहती है। रखरखाव से रहित पौधा है। सबसे अच्छी बात इसकी बोनसाई बहुत बढ़िया बनती है। जो लोग बोनसाई रखना चाहते है इसे जरूर लगाएं।
उत्तर को ध्यान से पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
बीज कहां से उपलब्ध होंगे या पौधे कहां से ले की जानकारी आप कॉमेंट करके प्राप्त कर सकते है।
सभी चित्रों के अधिकार उनके मालिकों के पास सुरक्षित है।