hindi shayari on life ,famous hindi shayari ,hindi (shayari attitude), shayari in hindi text ,best shayari in hindi ,new hindi shayari ,hindi shayari in english




मेकउप लड़कियों को बेहतर बनाता है 

और ब्रेकअप लड़को को बेहतर बनाता है ,,


इंसान ही इंसान की दवा है कोई दुःख देता है 

तो कोई सुकून बन जाता है 


हिम्मत मत हरो क्योकि पहाड़ो से 

निकली हुयी नदी ने आज तक किसी 

से समुन्दर का रास्ता नहीं पूछा ,,


किसी की किस्मत अच्छी है बोलने से 

पहले का बार उसके पीछे की मेहनत 

जरूर देख लेना ,,


अपनी कमियों पर भी थोड़ी नजर रखो ,

हर बार दुसरो की गलती देखना ठीक नहीं 



मांगना ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से 

क्या पता उनके पास इंकार करने का भी वक्त ना हो ,,


बात लगाव और अहसास की होती है 

वरना मैसेज जो कंपनी वाले भी करते है ,,


वक्त जब आँखे फेर लेता है तो 

शेर को भी कुत्ता घेर लेता है ,,


रात गयी तो तारे चले गए 

गैरो से क्या गिला करे जब हमारे चले गए 

हम जीत सकते थे कई बाजिया 

बस कुछ अपनों को जितने के लिए हम 

हारे चले गए ,,



मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे साहब 

हजारो मशहूर हो गए 

मुझे बदनाम करते करते ,,,



कुछ बातो से अनजान रहना ही अच्छा होता है 

कभी कभी सब कुछ जान लेना भी बहुत तकलीफ 

देता है ,,


जो बाटोगे वहीं आपके पास बेहिसाब होगा 

फिर चाहे वह धन हो , सम्मान हो , अपमान हो 

नफरत हो या प्रेम ,,,


सफलता को कोई मन्त्र नहीं 

ये सिर्फ परिश्रम का फल है ,,



hindi shayari on life

famous hindi shayari

hindi (shayari attitude)

shayari in hindi text

best shayari in hindi

new hindi shayari

hindi shayari in english 

While driving the car at night, the light of the vehicle coming from the front does not shine in the eyes, what can be done to avoid it? रात को कार चलाते हुए आंखों में सामने से आ रहे वाहन की लाइट ना लगे, उससे बचने के लिये क्या कर सकते हैं?

 इसके लिए हम आपको बहुत ही सटीक तरीका बताएंगे लेकिन ध्यान रहे इसका गलत इस्तेमाल बिलकुल न हो 



कई बार चाहते हुए और ना चाहते हुए हमे रात में सफर करना पड़ता है तभी हमे अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है की सामने से आने वाली गाड़ियों की लाइट हमारी आँखों पर पड़ती है , लेकिन इस बात को सभी छोटे बड़े वाहन वाले जानते है की गाड़ी  की हेडलाइट के दो ही "मोड"(तरीके) होते हैं, "LOW BEAM इसका मतलब होता है धीमी लाइट जो की पास की दुरी को दिखाता है , और HIGH BEAM इसका मतलब होता है तेज लाइट ये हमे दूर तक दिखाता है , हम हर बार इसका सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करते और कई बार हम सही तरिके से इस्तेमाल कर रहे होते है लेकिन सामने से आने वाला उस्ताद होता है वो इसका सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करते ऐसे में हमे कुछ दिखाई नहीं देता और हमारा हमारा रात का सफर बहुत ही रिस्की और थका देने वाला होता है क्योकि सामने से आ रही गाड़ी की HIGH BEAM वाली तेज लाइट सीधे हमारे मुँह और आँखों पर पड़ती है जिससे हमे उस लाइट के लावा कुछ दिखाई नहीं पड़ता इसकी वजह से हमे गाड़ी की गति बहुत धीमी करनी पड़ती है कहि टक्कर न हो जाए , ऐसा क्यों होता है यह आज मैं आपको बताऊंगा दरअसल हर प्रकार की गाड़ियों में (दुपहिया वाहन छोड़कर) हेड लाइट को एडजस्ट करने के लिए गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक एडजेस्टर स्विच लगा होता है इसके सही इस्तेमाल की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है,


हमारी गाड़ी में VOLUME जैसा SWITCH होता है जिसको घुमाने से गाड़ी की लाइट LO BEAM और HIGH BEAM पर हो जाती है वही TWO WHEELER में सिर्फ UP AND DOWN वाला SWITCH होता है कई बार हमारे घरो के  छोटे बच्चे हैं इस स्विच को घुमा देते हैं जिस वजह से गाड़ी की हेडलाइट की दिशा बदल जाती है वास्तव में इस SWITCH का कनेक्शन हमारी गाड़ी की HEADLIGHT के साथ होता है , गाड़ी यानि FOUR WHEELER की HEAD LIGHT के अंदर एक छोटा सी मशीन लगी होती है जिसके अंदर दोनों तरफ घूमने वाली एक मोटर लगी होती है जब हमे हेड लाइट के रिफ्लेक्टर को ऊपर नीचे करने करना होता है तो हमे इस SWITCH को घुमाना पड़ता है 


अगर आपको कभी इस तरह की समस्या आती है तो अपनी गाड़ी को घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी को थोड़ा दूर से एक दीवार के सामने खड़ी कर लीजिए और अपनी लाइट को SWITCH के द्वारा ADJUST कर लीजिए ,बस इतने से आपका काम हो जाएगा 


अब कई बार एक समस्या और हम सबके सामने आती है और वो समस्या है कुछ TRUCK DRIVER की ये इतनी उचाई पर बैठे होते है की हमारी LIGHT तो क्या इन्हे हमारी गाड़ियों की छत दिखाई देती है  हमारी गाड़ी की लाइट से इन पर तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी गाड़ी की लाइट से उनकी ट्रक लाइट भी ऊंचाई पर होती है। तो कुछ ट्रक वाले इतने उस्ताद होते है की आप इनसे जितना मर्जी डीपर मांगो पर यह अपनी LIGHT जैसी है वैसी ही रखते है चाहे सामने वाला कुछ भी कर ले ,अब ऐसी स्तिथि में हम करे भी तो क्या , ऐसे में कुछ देर हमे उन्हें झेलना ही पड़ता है लगभग सभी लोगों को रात के समय सफर करते हुए ऐसे महान लोग जरूर मिलते है की आप उनसे कितना भी DEEPER मांगो वो अपनी गाड़ी को HIGH BEAM पर ही रखते है , अब इसके लिए एक अच्छा IDEA है जिससे सामने वाला खुद ही आपसे डीपर मांगेगा , इसके बाद आपका रात का सफर मजेदार कटता है 


अब आपको करना क्या है आप अपने वाहन को किसी अच्छे ELECTRICIAN के पास ले जाए और DRIVER वाली साइड की यानि गाड़ी की RIGHT HAND SIDE की HEAD LIGHT की BEAM थोड़ी ऊपर करवा ले , जिससे आपकी गाड़ी की LIGHT सामने वाले के मुँह पर लगेगी जिससे वह खुद ही आपसे DEEPER मांगेगा ,बस इतना करो इसके बाद आप भी उसे LO BEAM दो और सामने वाला भी LO BEAM देगा  अगर सामने वाला डिपर पर मांगे तो डिपर जरूर देना। 

KALO , CHUDEL , KALO राजस्थान के कुलभाटा गांव की कालों चुड़ैल का रहस्य ,जो जवान लड़कियों को बनाती है अपना शिकार ?

 राजस्थानी स्थित कुलभाटा गांव में कालो नाम की चुड़ैल की दहशत आज भी है। कहा जाता है कि इस चुड़ैल ने 18वीं शताब्दी में कुलभाटा गांव के अंदर अपना आतंक फैला रखा था और अमर होने के लिए इस गांव की जवान लड़कियों को मारकर उनकी बलि चढ़ाती थी।


IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .  KALO



 कालो चुड़ैल के आतंक से गांव वालों ने अपनी जवान लड़कियों को को घर से निकलने से मना कर दिया था की कहि वो भी चुड़ैल के सामने न आ जाए  लेकिन फिर भी गांव वाले इस चुड़ैल से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते थे क्योकि हर रोज कभी ना कभी कोई ना कोई लड़की उसकी चपेट में आ जाती थी और मारी जाती थी । उस चुड़ैल कालो के डर से  कुलभाटा गांव जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है लेकिन इसके पीछे स्थानीय लोगों का यह कहना है कि यहाँ कुछ लोगों ने इस गांव में प्रवेश करने की कोशिश की। लेकिन वे सब मारे गए थे। 

IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .  KALO


कुछ जानकारों का यह मानना है कि इस गांव की डरावनी कहानियों का सहारा लेकर एक गिरोह इस गांव में अवैध काम करता है जो काफी समय से कर रहे है ।आसपास के गांव से गायब हुए लोग इसी गिरोह में शामिल हो जाते हैं। इस गिरोह ने ही इन भूतिया कहानियों को इतना ज्यादा प्रचलित किया है ताकि कोई भी इस गांव में ना आए। कालो चुड़ैल के ऊपर बॉलीवुड की एक मूवी भी बन चुकी है जिसका नाम कालो है और यहां 2010 में रिलीज हुई थी।



IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .  KALO


कालो चुड़ैल से बचने के लिए कुलभाटा गांव के लोगो ने एक बहुत बड़े सिद्ध तांत्रिक की मदद ली और इस सहारे से चुड़ैल को पकड़कर रेतीले रेगिस्तान में मारकर दफना दिया लेकिन मुसीबत अभी टली नहीं असली मुसीबत तो कालों के मरने के बाद शुरू हुई कालो मरने के बाद भी गांव में वापस आ गई और इस बार वह और भी ज्यादा खतरनाक हो गई थी। जिससे उसे कोई भी नहीं मार सकता था और उसने गांव वालों से बदला लेना शुरू कर दिया था। इस चुड़ैल के डर से गांव वालों ने कुलभाटा गांव एक ही दिन में खाली कर दिया था। आज 250 सालों से भी अधिक समय हो गया है लेकिन कुलभाटा गांव आज भी भारत की डरावनी जगहों में से एक है। कहा जाता है कि कालो नाम की भयानक आफत आज भी इस वीराने और खंडहर हो चुके कुलभाटा गांव में भटकती है और कहा जाता है की आज भी जो इस गांव में जाता है वह लौट के नहीं आता है


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो हमे अभी FOLLOW करे ताकि समय समय पर आपको ऐसी जानकारी मिलती रही 


धन्यवाद!


राजस्थान के कुलभाटा गांव की कालों चुड़ैल का रहस्य ,जो जवान लड़कियों को बनाती है अपना शिकार ?


IS THIS KALO CHUDAIL A REALITY OR SUPERSTITION .


KALO

I'm pregnant, and I'm 16 years old. What should I do? मैं गर्भवती हूँ, और मेरी उम्र 16 साल है। मुझे क्या करना चाहिए?

 As a mom at 19, pregnant at 18, please please PLEASE, tell your parents. Tell the dad (if you are not sure who it is- that's alright too.) because he deserves an opportunity to be a parent if you so value more highly to keep the baby and lift him/her yourself.

I'm pregnant, and I'm 16 years old. What should I do?  i'm pregnant when should i go to the doctor  i'm 16 and pregnant can i go to the doctor alone i'm pregnant when will i start to show what to do if pregnant and don't want it what happens if you get pregnant under 16 getting a 16 year old pregnant


Being pregnant- regardless of the decision- goes to be the toughest thing you have been through. Whether it's an abortion (which is stressful for the procedure in a very mental/physical/emotional manner), keeping the baby (which is stressful in an exceedingly mental/physical/emotional manner), or giving the baby up for adoption (which again, is stressful during a physical/mental/emotional manner)- you may NEED SUPPORT.


Support is that the one thing that helped me not go crazy. you may lose friends and gain fake ones. you may gain true friends similarly, and learn lots about yourself.


Ask yourself what you wish to try to do. this can be YOUR body and YOUR life you're changing, irrespective of the choice.


How I came to my decision:


-I was 18 and a senior in high school. I revealed on February 28, 2014, that i used to be pregnant with my boyfriend's (of 2.5 years) child. i could not stand the thought of abortion, and never would are able to follow through with an adoption, hence I chose to stay her. My child saved my life. i used to be in an abusive relationship and due to her, I left. If I hadn't had her- i'd have died or still be scared to seem anyone within the eye.


How my friend came to her decision to own an abortion:


-She was 17, and a junior in high school. She discovered in December she was 6w with a baby from a bloke she'd been dating since lyceum. She chose to own an abortion because her life plan didn't include a toddler at such a young age, and she or he didn't want to fret for that baby for the remainder of her life.


How my relief came to her decision to administer her son up for adoption:


-She was 15, a freshman in high school. She discovered in May that she was 8w together with her son. She had no boyfriend (broken up a month prior), her life plan is to become a doctor, and he or she couldn't bear the thought of an abortion. So she took the steps, and that i helped her (I was 17 at the time) find a decent family with the assistance of her parents. She incorporates a beautiful little boy who is being raised by a family who loves him to pieces and provides everything she would want him to possess and more. She visits with him monthly as a 'friend', and that they attempt to tell him she's his biological mother within the future after they all agree it is time for him to grasp.


Does this make the three people different? No. It makes us different within the sense of we were all at different places in life and made the selections that were BEST for us. Yes, some days my friends get envious of my daughter & I. Yes, some days i buy envious of the carefree less responsibilities they need. But no, none folks regret our decisions.


So make your decision for YOU. nobody else.


If you select to stay the baby:

-get a job

-try and acquire classes done over the summer to hurry up after you can graduate

-start rearranging your room to create room for the furniture a baby requires, unless you happen to possess a spare bedroom you'll use for his/her nursery.

-Find a support group if in any respect possible.

-DO NOT unify because you have got a baby. Please, just don't.


STORY TAKEN FROM QUORA



TAGS :

I'm pregnant, and I'm 16 years old. What should I do?


i'm pregnant when should i go to the doctor


i'm 16 and pregnant can i go to the doctor alone

i'm pregnant when will i start to show

what to do if pregnant and don't want it

what happens if you get pregnant under 16

getting a 16 year old pregnant


quotes status, quotes in hindi, quotes status in hindi, quotes about life ,quotes in hindi quotes in english quotes on life in hindi quotes on smile quotes on love quotes for life

1. दोस्तों के दिलो में रहने की इज़ाज़त नहीं मांगी जाती 

ये तो वो जगह है जहा कब्जे किये जाते है ,,,


quotes in hindi quotes in english quotes on life in hindi quotes on smile quotes on love quotes for life


2. इंसान ही इंसान की दवा है 

कोई दुःख देता है तो कोई 

सुकून बन जाता है ,,,


3. जिंदगी जब कठिन समय में 

नाच नचाती है तो ढोलक बाजने 

वाले अपने जान पहचान के ही 

होते है ....



4. बरसो पुराना टुटा रिश्ता भी जुड़ जाएगा 

लेकिन शर्त है की उस व्यक्ति को आपकी 

जरूरत होनी चाहिए ...



5. सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है 

और दुःख व्यक्ति के धैर्य की ......

दोनों परीक्षाओ में उतरीन व्यक्ति का 

जीवन ही सफल होता है ....



6. दिल से की हुयी प्रार्थना जरूर परमात्मा तक 

पहुँचती है उसके लिए भाव जरूरी है भाषा नहीं ,

ना ही मन्त्र , ना ही कोई ग्रन्थ ,बस जरूरी है 

एक सच्चा मन।।। 



7. स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार 

करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख 

सकता है ....



8. हमेशा याद रखना 

जीभ कभी नहीं फिसलती है 

दिमाग में जो चल रहा होता है 

वह हमेशा जीभ पर आता है ,,,



9. जीने का बस यही अंदाज रखो 

जो तुम्हे ना समझे उसे नजरअंदाज करो ,,


10. सबसे साफ दिल वालो को ही ये जिंदगी 

सबसे कठिन पाठ पढ़ाती है ,,,


11. शांत रहने वाले लोग 

अक्सर सबसे तेज दिमाग के होते है ,,,


12. ग़लतफ़हमी जिससे है उसी से बात करे 

दुसरो से बात करोगे तो बात और बढ़ जाएगी ,,,


13. कुछ इस कदर बातें हमारी कम हो गयी 

कैसे हो से शुरू होकर 

ठीक हूँ पर खत्म हो गयी ,,,



14. मायने खो देते है वो जवाब जो 

वक्त पर नहीं मिलते ,,,


15. LIFE का सबसे जोरदार थप्पड़ 

EXPECTATIONS मारती है ,,,


tags :

quotes status,

quotes in hindi,

quotes status in hindi,

quotes reels,

quotes about life,

कोट्स,

quotes video editing,

quotes reels kaise banaye,

कोट्स इन इंग्लिश,

quotes a p j abdul kalam,

a quiet place 2 trailer,

a quotes place full movie  

quotes in hindi

quotes in english

quotes on life in hindi

quotes on smile

quotes on love

quotes for life

Motivational quotes , hindi quotes , best quotes about life , positive quotes

 



1. जिद्द,गुस्सा ,गलतिया , लालच 

       और अपमान 

खर्राटों की तरह होते है जो 

खुद करे तो अहसास तक नहीं होता 

और कोई और करे तो चुभते है ,,



2. प्यार और भरोसा कभी मत तोडना 

क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता 

और भरोसा हर किसी पर नहीं होता 



3. जो लोग आपकी सही बातो का भी गलत मतलब निकालते है 

उनको सफाई देने में अपना समय बर्बाद ना करे ....


4. कभी कभी तकलीफ में भी मुस्कुराना पड़ता है 

ताकि हमारे घर वाले हमारे लिए परेशान ना हो ...



5. खामोशिया बेवजह नहीं होती 

कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है ,,


6. किसी को दाग समेत अपना सको 

तो ही उसको अपना चाँद बुलाना ,,


7. हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको 

क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए ,,


8. आज वो हिसाब मांगने लगे जो कहते थे 

बेहिसाब प्यार है तुमसे ,,,


9. अजीब सा वक्त है 

कट कम रहा है , काट ज्यादा रहा है ,,


10. कुछ अजीब है ये दुनिया 

यहां झूठ नहीं सच बोलने से 

रिश्ते टूट जाते है ...


11. मुश्किल वक्त मे आराम करना 

आपके लिए और ज्यादा मुश्किलें 

खड़ी कर देता है ,,


12. सच्चे साथ देने वाले की बस एक ही निसानी है 

कि वो जिक्र नहीं फ़िक्र करते है ,,


13. दुसरो के चरित्र पर शक करने से पहले 

एक बार ईमानदारी से खुद के चरित्र मे 

जरूर झाक लेना चाइये ,,


14. दिल मे जज्बात और व्यवहार मे इज़्ज़त होनी चाहिए 

सिर्फ मोहब्बत मोहब्बत चिल्लाने से  मोहब्बत नहीं होती ,,


15. नाम और पहचान भले ही छोटी हो मगर खुद की होनी चाहिए 

सभी का सम्मान करना बहुत अच्छी बात है पर आत्मसम्मान 

के सठजीना खुद की पहचान है ,,


16. जीभ और शब्द सबके पास होते है लेकिन जो अपने लिए जीते है 

वो कह लेते है और जो अपनों के लिए जीते है वो सह लेते है ,,


17. बात बुरी लगे तो दो तरह से सोचो 

यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है तो बात 

को भूल जाओ और यदि बात महत्वपूर्ण 

है तो व्यक्ति को भूल जाओ ....


18. अभिमान को आने मत दो और 

स्वाभिमान को जाने मत दो 

अभिमान तुम्हे उठने नहीं देगा 

और स्वाभिमान कभी गिरने नहीं देगा ,,


19. धुप मे बाप और चूल्हे पर माँ जलती है 

तब कहि जाकर औलाद पलती है ,,,



20. धैर्य रखिये , कभी कभी आपको जीवन मे 

अच्छा पाने के लिए सबसे बुरे दौर से 

गुजरना पड़ता है ,,


tags :

Motivational quotes , LIFE CHANGING QUOTES , best quotes , life changing line #quotes #quoteoftheday #motivation Best Motivational Quotes, Best Inspirational shayri, motivational thoughts, inspirational thoughts, success, failure, shayri, thoughts, motivational video, hindi motivation, quotes in hindi, mahi khan, goal, aim, 2018 motivational quotes, Best 2018 Motivational Quotes, Inspirational-Motivational Quotes, 2018 motivation in hindi, life changing motivational quotes, this quotes can change your life, motivation, inspiration, inspirational videos recovery quotes monday quotes monday motivation marketing quotes, i love you quotes, feeling love quotes, beautiful love quotes, emotional love quotes, education quotes, wise words, new life quotes, fitness motivation quotes, good sayings, urdu quotes, good morning quotes in hindi, broken heart shayari, good morning photo shayari, good morning inspirational quotes, good morning love quotes, friendship quotes, inspirational love quotes, thought of the day in hindi, quotes Positive, Thinking, thoughts, best, intelligence, stress, manage, how to, feelings, latest, fear, attitude, fearless, motivational video, spirituality, students, for students, study, studies, practical, tips, motivation, communication, love, confidence, time, loneliness, depression, anxiety, akele, rehna, seekho, video, videos, motivational speech, speech, overcome, 2020, 2021, latest 2021 Best Motivational Quotes, Best Inspirational shayri, motivational thoughts, inspirational thoughts, success, failure, shayri, thoughts, motivational video, hindi motivation, quotes in hindi, mahi khan, goal, aim, 2018 motivational quotes, Best 2018 Motivational Quotes, Inspirational-Motivational Quotes, 2018 motivation in hindi, life changing motivational quotes, this quotes can change your life, motivation, inspiration, inspirational videos recovery quotes monday quotes monday motivation marketing quotes, i love you quotes, feeling love quotes, beautiful love quotes, emotional love quotes, education quotes, wise words, new life quotes, fitness motivation quotes, good sayings, urdu quotes, good morning quotes in hindi, broken heart shayari, good morning photo shayari, good morning inspirational quotes, good morning love quotes, friendship quotes, inspirational love quotes, thought of the day in hindi, quotes Positive, Thinking, thoughts, best, intelligence, stress, manage, how to, feelings, latest, fear, attitude, fearless, motivational video, spirituality, students, for students, study, studies, practical, tips, motivation, communication, love, confidence, time, loneliness, depression, anxiety, akele, rehna, seekho, video, videos, motivational speech, speech, overcome, 2020, 2021, latest 2021,2022


In which country girls are advised to keep a spoon in their undergarment while traveling and why? किस देश में लड़कियों को यात्रा के समय अंडरगार्मेंट में चम्मच रखने की सलाह दी जाती है और क्यों ?

स्वीडन के गुटेनबर्ग में लडकियों को ज़बरदस्ती शादी और खतना के लिए दूसरे देशों में ले जाया जाता है। इसलिए यहां की लडकियों को सलाह दी गई है कि वे अपने अंडरगार्मेंट में चम्मच छिपा कर रखें।


लड़कियों के साथ जबरन और उनकी मर्जी के खिलाफ होने वाले शोषण को रोकने के लिए अलग अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसी लिए स्वीडन के एक शहर ने भी यहाँ की लड़कियों को सलाह दी है कि वे अपने अंडरगार्मेंट में कैसे भी करके छोटा चम्मच छिपा कर रखें। इसके पीछे की वजह जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। स्वीडन के गुटेनबर्ग में लड़कियों को ज़बरदस्ती शादी और Circumcision( खतना)के लिए दूसरे देशों में ले जाया जाता है।


इसलिए यहां की लड़कियों को सलाह दी गई है कि वे अपने अंडरगार्मेंट में चम्मच छिपा कर रखें। ऐसे में एयरपोर्ट चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर उन्हें पकड़ लेगा। ऐसे में लड़कियों की बारीकी से जांच के लिए उन्हें एक सीक्रेट कमरे में ले जाया जाएगा। जहां वे अधिकारियों को बता सकेंगी कि उन्हें ज़बरदस्ती देश से बाहर ले जाया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर गुटेनबर्ग एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी खास निर्देश दे दिए गए हैं।


महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के खिलाफ काम करने वाली एक अधिकारी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से खास बातचीत की है। एक अधिकारी जिसका नाम कटरीना इडगार्ड है उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या कदम उठाने हैं। कटरीना इडगार्ड ने बताया कि लड़कियों के पास खुद को देश से जबरन बाहर जाने से बचने के लिए यह एक आखिरी ऑप्शन की तरह ही होगा।



कटरीना इडगार्ड ने बताया कि गुटेनबर्ग के अलावा कई और शहरों में महिलाओं के साथ ऐसी हिंसा के मामले देखे गए हैं। ऐसे में वे सभी संदिग्ध शहरों के एयरपोर्ट को इस बाबत जानकारी देंगे। इसके साथ ही लड़कियों को अंडरगार्मेंट में चम्मच रखने की भी सलाह दी जाएगी। गौरतलब है कि लड़कियों को ऐसी हिंसा से बचाने के लिए ब्रिटेन में भी ऐसी ट्रिक अपनाई जा चुकी हैं। जिसकी वजह से कई मासूम लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया था।



In Gutenberg, Sweden, girls are forcibly taken to other countries for marriage and circumcision. That's why the girls here have been advised to keep the spoon hidden in their undergarments.


Various measures are being taken to stop the exploitation of girls forcibly and against their will. That is why a city in Sweden has also advised the girls here that they should keep a small spoon hidden in their undergarments. After knowing the reason behind this, your senses will fly away. In Gutenberg, Sweden, girls are forced to be taken to other countries for marriage and circumcision.


That's why the girls here have been advised to keep the spoon hidden in their undergarments. In such a situation, the metal detector will catch them during airport checking. In such a situation, the girls will be taken to a secret room to examine them closely. Where they will be able to tell the authorities that they are being forcibly taken out of the country. Special instructions have also been given to the officials of Gutenberg Airport regarding this whole matter.


An officer working against violence against women has a special conversation with the airport officials. An officer named Katrina Idgard has given instructions to the authorities for the safety of women, what steps they have to take in such a situation. Katrina Idgard said that this would be a last option for the girls to avoid being forced out of the country.


Katrina Idgard said that in addition to Gutenberg, many other cities have seen cases of such violence against women. In such a situation, they will inform the airports of all suspicious cities in this regard. Along with this, girls will also be advised to keep spoons in their undergarments. Significantly, to save girls from such violence, such tricks have been adopted in Britain as well. Because of which many innocent girls were saved safely.

What are the main causes of cancer? कैंसर होने के प्रमुख कारण कौन-से हैं? top 10 causes of cancer ,5 causes of cancer , symptoms of cancer , prevention of cancer

 कैन्सर होने के बोहोत सारे कारण है । इसी लिए इसे multifactorial भी कहा जाता है। पर हर मनुष्य के लिए यही सारे कारण कैन्सर करेंगे ऐसे नहीं होता।

top 10 causes of cancer 5 causes of cancer symptoms of cancer prevention of cancer effects of cancer what is the biggest cause of cancer types of cancer causes of cancer biology


कैन्सर होने के कुछ MAIN कारण इस प्रकार है ।


    धूम्रपान

    शराब/ मदिरा

    radiation/ विकिरणों का संपर्क ( radiation tower/ बार बार X-ray एवं CT स्कैन करना

    लम्बे समय तक सूर्य की तेज धूप का संपर्क

    कृत्रिम रंगो वाला खाना

    बाहर का खाना

    ज़्यादा मांसाहार का सेवन

    आनुवंशिक कारण

    परिवार में किसी को कैन्सर

    कुछ ऐसे काम, जैसे डाई इंडस्ट्री

    कुछ viral संक्रमण जैसे HIV, HCV..


और भी बहुत सारे करणो से कैन्सर हो सकता है ।


What are the main causes of cancer?

There are many reasons for getting cancer. That is why it is also called multifactorial. But for every human being, cancer does not happen because of all these reasons.


Some of the main causes of cancer are as follows.


    smoking

    Liquor

    radiation / radiation tower / frequent X-ray and CT scans

    prolonged exposure to strong sunlight

    artificially colored food

    outside food

    overeating

    genetic cause

    cancer in the family

    Some jobs, such as the dye industry

    Some viral infections like HIV, HCV..


And many other reasons can cause cancer.



TAGS :


top 10 causes of cancer

5 causes of cancer

symptoms of cancer

prevention of cancer

effects of cancer

what is the biggest cause of cancer

types of cancer

causes of cancer biology

What's the worst argument you've heard from a lawyer in court? अदालत में एक वकील से आपने सबसे खराब तर्क क्या सुना है?

 अदालत में एक वकील से आपने सबसे खराब तर्क क्या सुना है?


एक बार सेशन कोर्ट में एक वकील साहब बड़े जोर शोर से एक हत्या के प्रयास यानी 307 इंडियन पीनल कोड के मामले में बहस कर रहे थे। कोर्ट में बहुत भीड़ थी हम भी अपनी बारी के इंतेज़ार में कुर्सी पर बैठे थे। जज साहब भी जरूरी फ़ाइल निपटा रहे थे, तथा बीच-बीच में जज साहब कभी-कभी वकील साहब की बहस भी सुन रहे थे।



अचानक से वो वकील साहब ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। अदालत में जैसे सन्नाटा छा गया। जज साहब और हम साथी वकीलो ने उनको चुप कराते हुए रोने की वजह पूछी तो वो रोते हुए जज साहब से बोले, मुझे पता है आप मेरे क्लाइंट को उसकी पत्नी की हत्या करने के प्रयास में सज़ा दोंगे, परंतु आप शायद नही जानते कि एक मजबूर बे सहारा आदमी को कैसे हर रोज़ उसकी पत्नी कितना परेशान करती है, आदमी के पास कोई रास्ता ही नही रह जाता, उसको दो में से एक रास्ता चुनना ही पड़ता है, या तो वो खुद मर जाए या पत्नी को मार दे। इसलिए मेरे क्लाइंट ने जो किया वो मेरी समझ में सही किया। और मैं रोया इसलिए क्योंकि इसने तो पत्नी से बदला ले लिया परंतु मै पिछले 30 साल से एक आवाज़ नही निकाल पाया अपनी पत्नी के खिलाफ। इसलिए जज साहब आपसे प्रार्थना करता हूँ मेरे क्लाइंट को रिहा कर दिया जाए।


अब जनाब कोर्ट तो कोर्ट है भावनाये वहाँ चलती नही और वकील साहब भावनाओ में बहकर अपने क्लाइंट को खुद ही दोषी ठहरा चुके थे। हमको भी पता था कि अब उनके क्लाइंट को सज़ा जरूर होगी। और जैसा हमने सोचा था सज़ा हुई भी।



अब उन वकील साहब के क्लाइंट और उससे ज्यादा उनकी पत्नी के जुल्मो की चर्चा अदालत के बाहर वकीलो में होती रहती थी। मगर उनके अपनी परेशानी के सार्वजनिक करने से उनकी मदद को बहुत से वकील आगे आये और कुछ लेडी वकीलो ने हर हफ्ते उनके घर जाकर उनकी पत्नी की खबर लेनी शुरू की तो उनकी पत्नी ने उनको दुखी करना बंद कर दिया।


उनकी गलती से क्लाइंट को तो सज़ा हुई परंतु बाद में उस क्लाइंट की अपील भी हाई कोर्ट में मंजूर हो गई और वो ज़मानत पर छूट गया।


धन्यवाद।



ऐसे ही मजेदार किस्से पढ़ने के लिए हमारी WEBSITE को हर रोज पढ़े 



What's the worst argument you've heard from a lawyer in court?


Once in the sessions court, a lawyer was arguing loudly in the case of an attempt to murder i.e. 307 Indian Penal Code. The court was very crowded, we were also sitting on the chair waiting for our turn. The judge was also disposing of the necessary file, and in between, the judge was sometimes listening to the arguments of the lawyer.


Suddenly the lawyer started crying loudly. There was silence in the court. The judge and we fellow lawyers asked him the reason for crying while pacifying him, then he wept and said to the judge, I know that you will punish my client for trying to kill his wife, but you probably do not know that a compulsion How a helpless man is harassed by his wife every day, the man is left with no way, he has to choose one of the two paths, either he himself dies or kills his wife. So what my client did was right in my opinion. And I cried because it took revenge on the wife but I could not raise a voice against my wife for the last 30 years. So, Judge, I request you to release my client.


Now sir, the court is the court, feelings do not run there and the lawyer sahib had himself blamed his client by getting carried away by the feelings. We also knew that now his client will definitely be punished. And as we thought the punishment was done.


Now the atrocities of the clients of those lawyers and more than that of his wife used to be discussed in the lawyers outside the court. But after making his own problems public, many lawyers came forward to help him and some lady lawyers started going to his house every week to get the news of his wife, then his wife stopped hurting him.


The client was punished due to his mistake, but later that client's appeal was also approved in the High Court and he was released on bail.


Thank you.



To read such funny stories, read our website everyday

Motivational quotes , hindi quotes , best quotes about life

Motivational quotes , LIFE CHANGING QUOTES , best quotes , life changing line #quotes #quoteoftheday #motivation Best Motivational Quotes, Best Inspirational shayri, motivational thoughts, inspirational thoughts, success, failure, shayri, thoughts, motivational video, hindi motivation, quotes in hindi, mahi khan, goal, aim, 2018 motivational quotes, Best 2018 Motivational Quotes, Inspirational-Motivational Quotes, 2018 motivation in hindi, life changing motivational quotes, this quotes can change your life, motivation, inspiration, inspirational videos recovery quotes monday quotes monday motivation marketing quotes, i love you quotes, feeling love quotes, beautiful love quotes, emotional love quotes, education quotes, wise words, new life quotes, fitness motivation quotes, good sayings, urdu quotes, good morning quotes in hindi, broken heart shayari, good morning photo shayari, good morning inspirational quotes, good morning love quotes, friendship quotes, inspirational love quotes, thought of the day in hindi, quotes Positive, Thinking, thoughts, best, intelligence, stress, manage, how to, feelings, latest, fear, attitude, fearless, motivational video, spirituality, students, for students, study, studies, practical, tips, motivation, communication, love, confidence, time, loneliness, depression, anxiety, akele, rehna, seekho, video, videos, motivational speech, speech, overcome, 2020, 2021, latest 2021 Best Motivational Quotes, Best Inspirational shayri, motivational thoughts, inspirational thoughts, success, failure, shayri, thoughts, motivational video, hindi motivation, quotes in hindi, mahi khan, goal, aim, 2018 motivational quotes, Best 2018 Motivational Quotes, Inspirational-Motivational Quotes, 2018 motivation in hindi, life changing motivational quotes, this quotes can change your life, motivation, inspiration, inspirational videos recovery quotes monday quotes monday motivation marketing quotes, i love you quotes, feeling love quotes, beautiful love quotes, emotional love quotes, education quotes, wise words, new life quotes, fitness motivation quotes, good sayings, urdu quotes, good morning quotes in hindi, broken heart shayari, good morning photo shayari, good morning inspirational quotes, good morning love quotes, friendship quotes, inspirational love quotes, thought of the day in hindi, quotes Positive, Thinking, thoughts, best, intelligence, stress, manage, how to, feelings, latest, fear, attitude, fearless, motivational video, spirituality, students, for students, study, studies, practical, tips, motivation, communication, love, confidence, time, loneliness, depression, anxiety, akele, rehna, seekho, video, videos, motivational speech, speech, overcome, 2020, 2021, latest 2021,2022



1. तिरस्कार और अपमान बार बार यदि अपनों से मिले तो शब्दों का विवाद 

उचित नहीं है ,वहां से निकल जाना ही अच्छा है ,,,


2. कुछ दर्द ऐसे होते है जिनका दायरा खुद तक सीमित रहता है 

वो किसी और के साथ बाटे नहीं जा सकते , ,


3. आसु भी आते है दर्द छुपाना भी पड़ता है 

ये जिंदगी है साहब 

यहा जबरदस्त मुस्कुराना भी पड़ता है ,,


4. लोग आपसे नहीं आपके हालातो से हाथ मिलाते है ,,


5. वक्त का खास होना जरूरी नहीं 

खास के लिए वक्त होना जरूरी है ,,



6. सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी 

बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है , 

चाहे आप कितने भी बड़े खिलाडी क्यों न हो ,,


7. ना समझ है वो सभी मेरी बात नहीं समझेंगे 

मेरी जगह नहीं है ना , मेरे हालात नहीं समझेंगे ,,,



8. आदमी के शब्द नहीं ,उसका वक्त बोलता है ,,



9. रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती 

खुसबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती 

जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिया करो 

क्योकि जिंदगी वक्त का इंतज़ार नहीं करती 


10. सिर्फ वक्त के भरोसे मत बैठे रहना , 

किस्मत वालो के हाथ खली रह जाते है 

मेहनत करने वालो के नहीं ,,



11. बचपन और बुढ़ापा दोनों एक जैसे होते है 

दोनों को जवानी के सहारे की सख्त जरूरत होती है ,,


12. कभी भी अपनी उचाई पर घमंड मत करना 

ऊपर से गिरने में ज्यादा वक्त नहीं लगता ,,


13. लोग कहते है माफ़ कर देना चाहिए 

मगर इंसान की गलतिया माफ़ की जाती है 

चालाकियाँ नहीं ....


14. किसी के साथ बुरा करना वो कर्ज है 

जो रब आपको दो गुना करके देता है 

वो भी सूद समेत ....


15. हर एक की सुनो और हर एक से सीखो 

क्योकि हर कोई सब कुछ नहीं जनता लेकिन 

हर एक कुछ न कुछ जरूर जनता है ....


16. जिंदगी में एक ही नियम रखो , सीधा बोलो सच बोलो 

और मुँह पर बोलो , जो अपने होंगे वो समझ जाएंगे 

और जो नाम के होंगे वो दूर जाएंगे ...



17. रोना उसी के सामने जो आसु गिरने का दर्द समझ सके ,

दुआए उसी से लेना जो दिल से दे सके 

और रिश्ता उसी से रखना जो रिश्ते का मोल समझ सके 


18. आप किसी का लाख अच्छा कर लो और एक गलती कर दो 

लोग वो गलती याद रखते है और अच्छाइयाँ भूल जाते है ,,


19. जिंदगी में दो लोगो का हमेशा बहुत ख्याल रखना ,

एक वो जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ खोया है (पिता )

दूसरा जिसको तुम हर दुःख में याद करते हो ...



20. किसी के लिए खुली किताब मत बनो 

Timepass 

का दौर  है पढ़ कर फेंक दिए जाओगे ,,


21. गलती पर साथ छोड़ने वाले बहुत मिलते है 

लेकिन गलती पर साथ निभाने वाला बहुत काम मिलता है ,,


22. कोई भी किसी का नहीं यहां 

सबको फायदे की लगी बीमारी है 

स्वार्थ से चल रही है दुनिया 

सब मतलब की रिस्तेदारी है 



23. आजकल लोग दिल से दी हुई इज़्ज़त से खुश नहीं होते 

दिखावे की चापलूसी करने वालो से गर्व महसूस करते है ,,


24. देर लगती है मगर समझ आ जाता है 

कौन कैसा नजर आता है , 

दिखावा करते है कुछ लोग अपनेपन का 

वक्त आने पर सब समझ आता है ,,,



25. अपनों की ही साजिशो का हम शिकार बनते गए 

रिस्तो में हमने दिल साफ़ क्या रखा 

उतना ही लोग हमे बेवकूफ समझते गए ,,


26. हानि हुयी है तो भविष्य में लाभ भी होगा 

यदि चल हुआ है तो आगे चलकर उसका हिसाब भी होगा ,,



27. दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा निर्भर मत रहना 

क्योकि जब आप किसी की छाया में होते हो तो आपको 

अपनी परछाई भी नजर नहीं आती ,,,


28. भूख भी फिर कहा लग पाती है जब इंसान को 

कोई बात अंदर से खाती है ,,,,


29. मुसीबतो का हल ,मेहनत का फल और आने वाला 

कल सब भगवान के हाथ में है ,,,



30. किसी भी इंसान के साथ रिश्ता रखो 

तो उसको आजाद रखो 

जो आपका है  उसको चाहे 

आपसे लाख अच्छा मिल जाए 

वो आपका ही रहेगा 

और जो आपका नहीं है उस पर चाहे 

जान लुटा देना वो एक दिन छोड़कर चला जाएगा ,,,


31. मतलबी दुनिया के झूठे रिश्तो को खूब जान गया ...

कौन क्या है सबकी असलियत पहचान गया ,,

बातें तो सबकी सह गया बस अपनों की खामोशी मार गयी 

अहसास तब हुआ जब गैरो से नहीं अपनों से हार गया ...


32. कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है 

बस थक जाता है ...

कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी अपनों से 


33. आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा 

बस उम्मीद मत छोड़ना 

भविष्य जरूर बेहतरीन होगा ....


34. इंसान को खुद की नजर में अच्छा होना चाहिए 

बाकि दुनिया तो भगवान से भी दुखी है ...




tags :

Motivational quotes , LIFE CHANGING QUOTES , best quotes , life changing line #quotes #quoteoftheday #motivation Best Motivational Quotes, Best Inspirational shayri, motivational thoughts, inspirational thoughts, success, failure, shayri, thoughts, motivational video, hindi motivation, quotes in hindi, mahi khan, goal, aim, 2018 motivational quotes, Best 2018 Motivational Quotes, Inspirational-Motivational Quotes, 2018 motivation in hindi, life changing motivational quotes, this quotes can change your life, motivation, inspiration, inspirational videos recovery quotes monday quotes monday motivation marketing quotes, i love you quotes, feeling love quotes, beautiful love quotes, emotional love quotes, education quotes, wise words, new life quotes, fitness motivation quotes, good sayings, urdu quotes, good morning quotes in hindi, broken heart shayari, good morning photo shayari, good morning inspirational quotes, good morning love quotes, friendship quotes, inspirational love quotes, thought of the day in hindi, quotes Positive, Thinking, thoughts, best, intelligence, stress, manage, how to, feelings, latest, fear, attitude, fearless, motivational video, spirituality, students, for students, study, studies, practical, tips, motivation, communication, love, confidence, time, loneliness, depression, anxiety, akele, rehna, seekho, video, videos, motivational speech, speech, overcome, 2020, 2021, latest 2021 Best Motivational Quotes, Best Inspirational shayri, motivational thoughts, inspirational thoughts, success, failure, shayri, thoughts, motivational video, hindi motivation, quotes in hindi, mahi khan, goal, aim, 2018 motivational quotes, Best 2018 Motivational Quotes, Inspirational-Motivational Quotes, 2018 motivation in hindi, life changing motivational quotes, this quotes can change your life, motivation, inspiration, inspirational videos recovery quotes monday quotes monday motivation marketing quotes, i love you quotes, feeling love quotes, beautiful love quotes, emotional love quotes, education quotes, wise words, new life quotes, fitness motivation quotes, good sayings, urdu quotes, good morning quotes in hindi, broken heart shayari, good morning photo shayari, good morning inspirational quotes, good morning love quotes, friendship quotes, inspirational love quotes, thought of the day in hindi, quotes Positive, Thinking, thoughts, best, intelligence, stress, manage, how to, feelings, latest, fear, attitude, fearless, motivational video, spirituality, students, for students, study, studies, practical, tips, motivation, communication, love, confidence, time, loneliness, depression, anxiety, akele, rehna, seekho, video, videos, motivational speech, speech, overcome, 2020, 2021, latest 2021,2022


HOW WAS SHRI KRISHAN DIE ? कैसे हुई श्री कृष्ण की मृत्यु , कृष्ण को मरने वाला वास्तव में कौन था ?

 कैसे हुई श्री कृष्ण की मृत्यु , कृष्ण को मरने वाला वास्तव में कौन था ?



कृष्ण जिन्हे हम सब जानते है वो भगवान विष्णु का अवतार थे , कृष्ण के बारे में आपने बहुत सुना होगा , इनका जन्म मथुरा में हुआ , पालन पोषण गोकुल में हुआ और राज इन्होने मथुरा पर ही किया , 

बचपन से ही इन्होने अपनी लीलाए दिखानी शुरू कर दी थी , जैसा की आपको पता है की ये भगवान श्री विष्णु के अवतार थे , अब बात आती है की भगवान श्री विष्णु के अवतार एक छोटे से तीर से कैसे मृत्यु को प्राप्त हो गए , 

इसके पीछे एक राज है और वो ये है की श्री कृष्ण से पहले विष्णु जी के एक और अवतार हुए जिनका नाम था श्री राम ,जिन्हे हम सभी जानते है , वो अयोध्या में पैदा हुए थे , 

भगवान श्री राम का विवाह माता सीता के साथ हुआ जो लक्ष्मी जी की अवतार थी , 

जब पिता की आज्ञा से भगवान श्री राम वन जाते है वहा उनकी पत्नी को रावण उठा कर ले जाता है और वन में श्री राम की मित्रता सुग्रीव से होती है  , जोकि अपने भाई का सताया हुआ होता है , 

भगवान श्री राम सुग्रीव की सहायता के लिए , सुग्रीव के भाई बाली को पेड़ के पीछे से छुपकर तीर मारते है और उसी मृत्यु हो जाती है , इसी दोष का बदला भगवान को उनके अगले अवतार में देना पड़ा 


अगले जन्म में बाली एक शिकारी बना और श्री राम ,श्री कृष्ण बने , 

अपने पिछले जन्म में जैसे श्री राम ने बाली को छुपकर मारा था वैसे ही शिकारी ने छुपकर श्री कृष्ण के पैर में तीर मारा और उनकी वही मृत्यु हो गयी , 

अब आपका एक सवाल होगा की शिकारी ने श्री कृष्ण के पैर में बाण क्यों मारा , इसके पीछे ये राज है की श्री कृष्ण के पैर में पदम् था , जो दूर से हिरन की आँख जैसा दिखाई देता था , 

अपनी मृत्यु से पहले श्री कृशान एक पेड़ के निचे पैर पर पैर रखकर लेते हुए थे , जब दूर से शिकारी ने देखा तो उसे लगाकि ये हिरन की आँख है और उसने हिरन समझ कर श्री कृष्ण पर बाण चला दिया , जिसके पश्चात श्री कृष्ण की मृत्यु हो गयी , 




what happened to krishna body after death

lord krishna birth date and time in hindi

lord krishna wife

lord krishna age

lord krishna images

krishna children

श्री कृष्ण की मृत्यु कैसे हुई

krishna meaning